बलौदा बाजार
भाटापारा, 11 सितंबर। निजी विद्यालय प्रदेश संगठन व जिला अशासकीय विद्यालय संचालक कल्याण समिति 14 सितंबर को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगी। इस संदर्भ में भाटापारा में बैठक की गई। इसमें राकेश साहू, रुद्राक्ष साहू, गिरीश पटेल, शशिकांत साहू, दीपक अब्राहम, सौरभ दुबे, सौरभ चौबे, सविता मानिकपुरी व अन्य मौजूद थे। बैठक में 14 सितंबर को बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी ब्लॉक के प्रतिनिधि अपने ब्लॉक में बैठक कर ज्यादा से ज्यादा स्कूल संचालकों को धरना स्थल पर पहुंचने व धरना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। धरना में आरटीई की राशि 7000 से बढ़ाकर 15000, हाई स्कूल की राशि 11500 से 18000 बढ़ाने, विगत सालों की बची राशि देने, सरस्वती साइकिल योजना का लाभ निजी स्कूलों को देने, निजी स्कूलों के खाते को पीएमएफएस से जोडऩे, बसों की अवधि 12 वर्ष से बढ़ाकर 15 करने, आरटीई के छात्रों को गणवेश की राशि 540 से बढ़ाकर 2000 करने, प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक में पढऩे वाले एससी, एसटी, ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाने, निजी स्कूल के शिक्षकों को शासकीय शिक्षक भर्ती में बोनस अंक देने की मांग की जाएगी। बैठक में कहा कि जिले में संचालित स्टेट बोर्ड, सीबीएसई के सभी स्कूलों को 14 सितंबर को बंद कर संचालक धरना कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।


