बलौदा बाजार

अधिमानी बोलीदारों को रेत खदान आवंटित
09-Sep-2023 3:37 PM
अधिमानी बोलीदारों को  रेत खदान आवंटित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 सितंबर। 
छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत उत्खनन नियम 2019 के तहत जिले के 7 रेत खदानों का तृतीय चरण में नीलामी उपरांत अधिमानी बोलीदारों को आबंटित कर दिया गया है।

उप संचालक खनिज प्रशासन कुंदन कुमार बंजारे ने बताया कि निविदा में प्राप्त बोलियों तथा पूर्व निर्धारित तिथि व समयानुसार 11 अगस्त 2023 को सफलतापूर्वक लॉटरी पद्धति के माध्यम से अधिमानी बोलिदार हेतु चयनित बोलिदारो को रेत खदान आवंटित किया गया है। रेत खदान चरौदा/बम्हनी के लिए अधिमानी बोलीदार पंकज चंद्राकर निवासी कलई्र चौक आरंग जिला रायपुर, परसापाली के लिए उमादेव यादव निवासी नवागांव सलका बिलासपुर,नंदनिया के लिए मेसर्स एमएसके यदु ब्रिक्स प्रो. शत्रुहन यदु निवासी ग्राम नकटा मंदिर हसौद तहसील आरंग, पाहंदा के लिए गुरूचरण सिंह गुम्बर निवासी दयालबंद जिला बिलासपुर, पैरागुड़ा/पुटपुरा के लिए उमेश कुमार बर्मन निवासी सतनामी चौक खम्हारडीह शंकर नगर जिला रायपुर, मलपुरी के लिए पदमकुमार डड़सेना निवासी सेल तहसील कसडोल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा एवं बिजराडीह के लिए मेसर्स एमएसके यदु प्रो. मिथलेश यदु मंदिर हसौद तहसील आरंग जिला रायपुर का चयन किया गया है।


अन्य पोस्ट