बलौदा बाजार

संभाग स्तरीय कराटे स्पर्धा के खिलाड़ी हुए रवाना
12-Sep-2023 3:20 PM
संभाग स्तरीय कराटे स्पर्धा के खिलाड़ी हुए रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 12 सितंबर।
संभाग रायपुर कराटे स्कूल गेम्स का संभाग स्तरीय आयोजन हुआ जिसमें संभाग अंतर्गत पांच जिला जिसमें बलौदा बाजार, धमतरी, महासमुंद, रायपुर ,बेमेतरा से जिनका जिला स्तर पर चयन हुआ था उन्होंने संभाग स्तरीय कराटे खेल में हिस्सा लिया संभाग स्तरीय स्कूल कराटे खेल का आयोजन रायपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मठपुरैना प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें जिला बलौदाबाजार- भाटापारा के 42 बच्चों ने संभाग स्तर पर खेले जिसमें बालक के अंडर 14 में 3 दिव्यांश यादव, सिद्धार्थ पांडे, वैभव सोनी अंडर 17 में 4 मोहन दास मानिकपुरी, गुलाब साहू, हर्ष साहू, पंकज कुमार अंडर-19 में 1 नेहरू निर्मलकर तथा बालिकाओं में अंडर 14 में 3 आर्चीस विभा कौसले, कात्यायनी चौहान, अनुपम सोनी अंडर 17 में 2 प्रीति यादव, गीतांजलि साहू अंडर-19 में 2 माधवी ध्रुव, ऋचा यादव। कुल 15 बालक बालिका मिलकर राज्य स्तर में स्कूली कराटे खेल खेलने के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा जिला से चयनित होकर राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 जो अभी कोरबा में आयोजित हो रहा है जिसमें हमारे जिले से 24 बच्चों का चयन हुआ है जो की रायपुर संभाग से हमारे जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

आलोक गुप्ता विकासखंड शालेय क्रीड़ा अधिकारी के नेतृत्व में बलौदाबाजार-भाटापारा जिला करते संघ के सचिव ऋषभ सिंह चौहान रेफरी एवं जज की मौजूदगी में संभाग स्तरीय कराटे स्कूल गेम सफलता से संपन्न कराया गया। व्यायाम शिक्षक चंद्रकांत बांगड़े का मार्गदर्शन मिला। वहीं खेल आयोजन की सफलता में चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी के सचिव नेमीचंद साहू, योगेश कुर्रे, विक्रम सिंह चौहान ,महेश राजपूत, हर्ष देवांगन, धनंजय पांडे, दिनेश साहू ,लेखु ध्रुव ,होरी लाल साहू, तेज कुमार साहू, गौरव साहू ,शिवम तिवारी ,मौजूद रहे। बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कराटे संघ संरक्षक शिवरतन शर्मा ,संयोजक अरुण छाबड़ा ,अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, उपाध्यक्ष नंदू साहू, सचिव ऋषभ सिंह चौहान, सह सचिव संकेत शुक्ला, कोषाध्यक्ष सुनील यदू के द्वारा चयनित खिलाडिय़ों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।


अन्य पोस्ट