बलौदा बाजार

महावीर देव मंदिर में संगीतमय जन्माष्टमी
08-Sep-2023 7:19 PM
महावीर देव मंदिर में संगीतमय जन्माष्टमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8  सितंबर। नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक स्थित महावीर देव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाई गई  ।

 मंदिर परिसर में मंदिर के सर्वराकार प. अशोक तिवारी कमला देवी एवं उनके पुत्र अभिषेक तिवारी द्वारा श्रीकृष्ण लीला कथा भजन का आयोजन किया गया था, जिसकी प्रस्तुति नगर की ही उभरती युवा कथावाचक भक्ति द्विवेदी पुत्री मनीष द्विवेदी ने की। उनके सुंदर प्रस्तुति पर श्रोता मुग्ध होकर भागवत कथा का भजन के साथ आनंद उठाते रहे एवं रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म पर झांकी, स्तुति, आरती, मटकी फोड़,  प्रसाद वितरण के साथ भक्तिमय कार्यक्रम का समापन हुआ।

 कार्यक्रम में लगातार श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। सभी ने बालिका द्वारा मनमोहक प्रस्तुति एवं खटियापाटी से आए संगीतकारों एवं गायक लोकनाथ पटेल की खुले मन से प्रशंसा की। बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों महिलाओं एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण, भजन नृत्य एवं श्रीकृष्ण की बाल लीलाओँ का आनंद उठाया।


अन्य पोस्ट