बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 11 सितंबर। 16अप्रैल से प्रत्येक रविवार को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर मे संध्या चार बजे आयोजित हो रहे मानस गान आख्यान में व्यक्तित्वों एवं विविधताओं की कड़ी जुडऩे का सिलसिला निरंतर जारी है,एक ओर जहां चिंतनशील प्रश्नों की कड़ी जुड़ी और इस कड़ी मे भागीदारी व्यापक हुई एवं उत्तरप्रदेश के बांदा चित्रकूट से रामायण मेला आयोजक विमल तिवारी सहित मानस किंकर पं राम प्रताप शुक्ला जैसे व्यक्तित्वों का आयोजन से जुड़ाव हुआ,वहीं अब मानस गान आख्यान मे सम्मान की कड़ी भी जुड़ती हुई नजर आ रही है,जिसके तहत प्रतिभावान बच्चों का सम्मान सेवा सुगंधम समिति के सहयोग से आयोजित हुआ।
प्रत्येक रविवार को आयोजित मानस गान आख्यान की कड़ी के तहत सर्वप्रथम मानस गान आख्यान प्रारंभ हुआ और भगवान के पूजन अर्चन के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा के पठन के साथ ही गान एवं आख्यान की कड़ी प्रारंभ हुई जिसमें बड़ी संख्या मे भागीदारी नजर आयी एवं सम्मान के लिए एकत्रित हुए बच्चों सहित अतिथियों द्वारा भी मानस गान आख्यान मे भागीदारी निभाते हुए आयोजन का आनंद लिया गया।
मानस गान एवं आख्यान की कड़ी संपन्न होने के उपरांत प्रतिभा सम्मान की कड़ी प्रारंभ हुई जिसके तहत इसी सत्र में दसवीं बारहवीं मे 80प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त किये टाप टेन बच्चों को सम्मानित किया गया, सेवा सुगंधम समिति के सौजन्य से आयोजित सम्मान समारोह में टिकेन्द्र उपाध्याय, रेल्वे में पदस्थ सोनी एवं ललित सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में दसवीं बारहवीं के विद्यार्थी जिनमें कुलेश्वर साहू सिद्धान्त साहू,अभिनव दुबे,महक शर्मा,वीणा साहू, रेश्मी साहू, आर्ची तिवारी, दिव्या प्रांजली गुप्ता शौर्य को अतिथियों द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, उदबोधन की कड़ी मे संबोधित करते हुए सेवा सुगंधम समिति के प्रमुख टिकेन्द्र उपाध्याय द्वारा आयोजन की सराहना करते हुए इस प्रकार के आयोजन निरंतर होने की भावना व्यक्त की गयी, वहीं रेल्वे मे पदस्थ सोनी द्वारा अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए बच्चों से निरंतर अपने लक्ष्य के निष्ठा रखते हुए निरंतर परिश्रम का आव्हान किया गया।
अन्तरराष्ट्रीय कलाकार ललित सिंह ठाकुर द्वारा गुरु शिष्य के रिश्ते पर प्रकाश डाला गया,परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर जी शर्मा द्वारा अपने उदबोधन मे कहा गया कि सम्मान समारोह की गतिविधि में विराम नहीं होगा वरन निरंतर जारी रहेगी, उसके उपरांत सेवा सुगंधम समिति के प्रमुख टिकेन्द्र उपाध्याय द्वारा संस्था के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा सचिव पं दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं मीडिया प्रभारी सरिता रानी शर्मा का परिषद की सक्रियता सम्मान के तहत दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया गया।


