बलौदा बाजार

ट्रेन रद्द करने व स्टॉपेज नहीं देने पर कांग्रेस का प्रदर्शन
13-Sep-2023 9:03 PM
ट्रेन रद्द करने व स्टॉपेज नहीं देने पर कांग्रेस का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 13 सितंबर। लगातार रद्द होती ट्रेन ,स्टॉपेज की कमी, स्टेशन में सुविधाओं रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन करते हुए ट्रेन में आवागमन करने वाले यात्रियों के बीच जन जागरण कार्यक्रम चलाया।

प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जनता की रोक दी रेल अडानी के लिए आल इस वेल का नारा लेकर का नारा लेकर हम लोग रेलवे यात्रियों के बीच जन जागरण का कार्यक्रम चल रहे हैं। श्री माहेश्वरी ने आगे कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर 22 ट्रेन छत्तीसगढ़ में रद्द की गई थी।

लगातार ट्रेन अपने समय पर नहीं चल रही है।  अडानी की कंपनी के माल गाडिय़ों को यात्री गाड़ी  रोककर जगह दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अन्य उपक्रमों की तरह रेलवे को भी बेचने में लगी हुई है। जनता रेलवे से परेशान है मोदी सरकार में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को समाप्त कर दिया गया, छात्रों को मिलने वाली रियायत समाप्त कर दी गई ,किराया में बेतहाशा वृद्धि हुई, प्लेटफार्म की टिकट कई गुना महंगी हो गई।

सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्री माहेश्वरी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के सामने धरना प्रदर्शन दिया सभी प्लेटफार्म में घूम-घूम का यात्रियों से मिले जिन ट्रेनों का आवागमन हो रहा था उनके कोच में चढक़र हैंड माइक के माध्यम से आम जनता को जन जागरण कार्यक्रम चलाया। इस संबंध में हैंड बिल भी बांटे गए।

पार्षद गेंदू साव,राजेंद्र वर्मा, अयूब बाठिया,शैलेंद्र अहिवार, नानू सोनी,अकीब मेमन,गिरीश परप्याणी सादाब जलियावाला, अलताब, ईश्वर सेन ,प्रमिला साहू ,लक्ष्मी पांडेय, कुमारी जांगड़े, निर्मला कोसले, आशा ध्रुव, पार्वती ध्रुव, सीमा रात्रे, पूर्णिमा श्रीवास आदि सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट