कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्य शासन के मुखिया के रूप में पदस्थ होकर सेवा के तीन साल पूर्ण होने पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहां विभाग द्वारा राज्य शासन की प्रारंभ की गई नवाचारी योजनाओं एवं विकास कार्यों के संबंध में छायाचित्र लगाए गए थे।
इन छायाचित्रों के साथ विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों को योजनाओं की पुस्तिकाओं एवं पॉम्पलेट की वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवाओं द्वारा शासन की उपलब्धियों एवं उनकी योजनाओं के संबंध में जानकारी लेेने हेतु उत्साह दिखाया गया। इस दौरान महाविद्यालयी छात्र छात्राएं भी इस प्रदर्शनी में पहुंचे। जहां उन्होंने विभागीय योजनाओं एवं युवाओं हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विभाग द्वारा कई योजनाओं से संबंधित पुस्तिकाओं का भी वितरण किया गया। ज्ञात हो कि राज्य शासन के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनसम्पर्क विभाग के द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनियां विकासखण्ड स्तर पर भी लगाई जाएंगी।


