कोण्डागांव

जुआ खेलते 6 गिरफ्तार
19-Dec-2021 9:54 PM
जुआ खेलते 6 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 19 दिसंबर।
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री समेत अन्य समस्त प्रतिबंधित गतिविधियों के संचालन पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
 
इसी तारतम्य में केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एटेकोनहाडी के जंगलों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रात्रि के वक्त जुआ खेलने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों से पुलिस को लगातार प्राप्त हो रही थी। जिसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए शनिवार की रात केशकाल पुलिस की टीम ने एटेकोन्हाड़ी के जंगल मे दबिश देकर मौके पर जुआ खेल रहे 6 व्यक्तियों क्रमश: सन्नी सरदार निवासी बटराली, महावीर मंडावी निवासी ग्राम नारना, रामचन्द्र मरकाम निवासी ग्राम गारे, नम्बू सिरदार निवासी ग्राम बटराली, जगनलाल शोरी निवासी ग्राम ऊंदरी एवं दिनेश मरकाम निवासी ग्राम ऊंदरी को रंगेहाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।

जानकारी देते हुए उप निरीक्षक प्रशांत मिश्रा ने बताया कि जुआरियों के कब्जे से 1,360 रुपए नगद एवं 52 पट्टी ताश की गड्डी बरामद किया गया। जिन्हें मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जमानत मुचलका पर छोड़ दिया गया है।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मंडावी, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार नंदे, उप निरी. प्रशांत मिश्रा, स.उ.नि. वकील कुरैशी, हेमन्त देवांगन, प्र.आर. रामरतन चन्द्रवंशी, ईश्वर नेताम, आर. मनोहर निषाद एवं नारद यदु की अहम भूमिका रही।


अन्य पोस्ट