कोण्डागांव
कृषि छात्राओं का नर्सरी कोपाबेड़ा में भ्रमण
17-Dec-2021 10:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 17 दिसंबर। दंतेश्वरी पीएटी कृषि कोचिंग कोण्डागांवद के माध्यम से कृषि छात्र छात्राओं को उद्यानिकी नर्सरी कोपाबेड़ा में विजिट कराया गया, जहां कृषि छात्रों ने पौधे प्रवर्धन की तकनीक गूटी बांधना, ग्राफटिंग, पॉलीहाउस, ग्रीनहाउस तथा कृषि की नई तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह कार्य कोण्डागांव के उद्यान विस्तार अधिकारी हिमाचल नेताम, कृषि विशेषज्ञ तरुण साहू के मार्गदर्शन द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि इस साल दंतेश्वरी कृषि कोचिंग, कोण्डागांव से 30 से ज्यादा विद्यार्थियों का सरकारी कृषि महाविद्यालय में चयन हुआ है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


