कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 दिसंबर। जिले में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुलदेव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने शहर में पैदल फ्लेग मार्च किया। कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु कोण्डागांव के भेलवापदर वार्ड के सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक चौराहे एवं सार्वजनिक स्थान पर पैदल फ्लेग मार्च कर नगरीय उप चुनाव को शांति बनाए रखने व आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई।
नगरी निकाय चुनाव 20 दिसंबर को होना है वोटिंग को अब सिर्फ एक दिन बचे हैं निर्भीक और निष्पक्ष होकर लोग मतदान कर सकें इसलिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है 18 दिसंबर को पुलिस टीम ने एडिशनल एसपी राहुलदेव शर्मा के नेतृत्व में शहर के चौक चौराहों के प्रमुख मार्गो से होते हुए फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को आश्वस्त किया कि चप्पे चप्पे पर उनकी सुरक्षा के लिए हम तैनात हैं आप निर्भीक होकर अपना वोट डाले। फ्लैग मार्च के दौरान अनुविभागीय अधिकारी निमितेष सिंह परिहार थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर के अधिनस्थों स्टॉॅफ साथ अन्य जवान सजग व चौकन्ना है।


