कोण्डागांव

वन भूमि से बेजा कब्जा हटाया
19-Dec-2021 5:37 PM
वन भूमि से बेजा कब्जा हटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 दिसंबर।
वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण में कार्रवाई कर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
 दक्षिण वनमंडल अतंर्गत, परिक्षेत्र कोण्डागांव के संरक्षित वन कक्ष क्र पी 920 में अवैध अतिक्रमण किए जाने के फलस्वरूप बेजा कब्जाधारी पंचराम टंडन पिता मंगलू, लखमू टंडन पिता पंचराम एवं धंसराज टंडन पिता पंचराम द्वारा वन भूमि में किए कब्जे पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 12570 सात फरवरी 2017, एवं 12570 26 सिंतबर 2017 पंजीबद्ध किया गया था तथा अतिक्रामक को बार बार वन भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु समझाईश दी गई थी। किन्तु अतिक्रमणकारी द्वारा अवैध अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए वनमंडलाधिकारी दक्षिण कोण्डागांव द्वारा कार्यालयीन पत्र क्र संरक्षण 3812 आठ जून 2021 के द्वारा अतिक्रमणकारी के विरूद्ध कारण बताओं सूचना जारी की जाकर कब्जे को खाली करने हेतु लेख किया गया। किन्तु आतिक्रामक द्वारा कब्जा नही हटाया गया। वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण दिसंबर 2005 के बाद का होने के कारण वन अधिकार प्रकरण की श्रेणी में नही आता है।

इस सबंध में प्रकरण की विस्तृत जांच की गई। प्रकरण के संबंध में की गई कार्रवाई का अवलोकन करने पर पाया गया कि अतिक्रामक पंचराम टंडन ने वन अधिनियम 1927 की धारा 33 क एवं ग का उल्लंघन किया है जिसके लिए दोषी है। अतिक्रमणकारी अभियुक्त के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 80 अ के तहत् कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण भूमि से बेदखली आदेश जारी किया गया एवं अतिक्रमणकारी को 24 घंटे के अंदर वन भूमि से समस्त अतिक्रमण खाली करने हेतु आदेशित किया गया।

किन्तु अतिक्रमणकारी द्वारा वन भूमि से अतिक्रमण खाली न करने की स्थिति में विभाग द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर 17 दिसंबर को प्रात: एसडीएम गौतम पाटिल सहित वन विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा स्थल पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमित वन भूमि में स्थापित किए गए झोपडी, मकान एवं फेसिंग घेरा को तोड़ते हुए अतिक्रमित वन भूमि 2790 हेक्ट 697 एकड को खाली कराया गया।


अन्य पोस्ट