‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 अगस्त। जिला पंचायत सदस्य दानेश्वर साहू के नेतृत्व में थोक फल सब्जी मंडी कार्यकारी अध्यक्ष नासिर खोखर के साथ धमधा क्षेत्र के खपरी, परस बोड, कोल्हापुर, बरहमपुर, करेली डंगनिया, बिरजापुर सहित अन्य गांव के किसानों ने दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह को आज ज्ञापन सौंप कर्ज से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई।
जिला पंचायत सदस्य दानेश्वर साहू ने बताया कि कई किसानों ने 2012-13 में आईडीबीआई बैंक की नेहरू नगर और भिलाई शाखा से केसीसी लोन लिया था, लेकिन 2012-13 के बाद टमाटर के दाम नहीं मिलने के कारण और नोटबंदी के कारण वह कर्ज नहीं पटा पाए, जिससे उनका कर्ज मूलधन पर दो गुना तीन गुना ब्याज चढ़ गया। किसानों ने कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि अगर बैंक सेटलमेंट करते हुए कर्ज समाप्त करती है तो हम अपनी जमीन बेचकर कर्ज पटा देंगे, लेकिन बैंक सेटलमेंट को तैयार नहीं है और लगातार नोटिस भेज रहा है इससे किसानों में भय व्याप्त है। इस कारण वह किसानी कार्य भी बंद कर दिए हैं किसानों ने कलेक्टर से मांग की कि उनका वन टाइम सेटलमेंट करते हुए कर्ज माफ किया जाए ,ताकि कर्ज से मुक्ति मिल सके।
थोक फल सब्जी व्यापारी के कार्यकारी अध्यक्ष व जिला कांग्रेस प्रवक्ता नासिर खोखर ने कहा धमधा क्षेत्र के पूरे किसान टमाटर की खेती पर आश्रित है। फसल के मौसमी नुकसान होने से और फसल के उचित दाम नहीं मिलने के कारण वह अपना कर्ज नहीं पटा पा रहे, जिस तरह कांग्रेस शासन में कई किसानों का कर्ज माफ किया गया था इस तरह जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार किसानों की परेशानी को गंभीरता से लेकर पीडि़त किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाए नहीं तो किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा वह उनका जीवन यापन करना कठिन हो जाएगा । दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने किसानों से ज्ञापन लेकर बैंक से चर्चा कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में बिसाहू साहू, सरजू साहू, सुभाष साहू, हवास साहू, देवानंद साहू, जयपाल साहू, पंचराम साहू, अनिल कुमार ताम्रकार, गौकरण गिरी गोस्वामी, भारत गिरी गोस्वामी, सेवक राम, राजू जयराम कटेकर, जय लाल कटेकर, तुलाराम, एन रमेश साहू, मुन्नालाल साहू, जीवन साहू, नरेश साहू, रवि साहू, खुमान साहू, जयकुमार साहू, टीकम साहू, लीलाराम साहू, सरपंच राम साहू, नाथूराम साहू, बंटूराम साहू, कुमार साहू, राम सिंह, वीर सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित थे।