दुर्ग

ऑपरेशन सुरक्षा: 1309 चालकों पर जुर्माना
27-Dec-2025 5:43 PM
ऑपरेशन सुरक्षा: 1309 चालकों पर जुर्माना

दुर्ग, 27 दिसंबर। पुलिस द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के अलग-अलग प्रमुख मार्गों एवं अन्य स्पॉट में शाम से लेकर देर रात तक वाहन चालकों को ब्रिथ एनेलाइजर मशीन से चेक किया जा रहा है।
दुर्ग पुलिस द्वारा इस वर्ष 2025 में जनवरी से लेकर 25 दिसंबर तक नशे में वाहन चलाने वाले कुल 1309 वाहन चालकों का वाहन जब्त कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालकों को 10,000 रुपए शराब सेवन एवं अन्य धाराओं में अर्थदंड से दंडित कर कुल एक करोड़ 33 लाख 89 हजार 800 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्ग दर्शन में दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर जांच की जा रही है। पिछले 11 माह 25 दिन में विशेष प्वाइंट लगाकर नशे में वाहन चलाने वाले 1309 चालकों पर कार्रवाई की गई है। यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील की है कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए नशे में कभी भी वाहन न चलाएं।

 


अन्य पोस्ट