दुर्ग

निगम आयुक्त ने किया छावनी क्षेत्र का निरीक्षण, अतिक्रमण पर कड़ाई
27-Dec-2025 7:58 PM
निगम आयुक्त ने किया छावनी क्षेत्र का निरीक्षण, अतिक्रमण पर कड़ाई

निर्माणाधीन एसएलआरएम सेंटर और डामरीकरण का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 27 दिसंबर। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय कल निगम के जोन-4 अंतर्गत छावनी क्षेत्र के निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने जनहित के विकास कार्यों की समीक्षा की और शासकीय जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

आयुक्त ने छावनी आईटीआई कैंपस का मुआयना किया। कैंपस परिसर में हो रहे अवैध अतिक्रमण को देख उन्होंने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा।

कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से समीप ही बनाए जा रहे एसएलआरएम सेंटर के निर्माण कार्य का आयुक्त ने सूक्ष्मता से अवलोकन किया।

 उन्होंने कार्य की गुणवत्ता बनाए रखते हुए इसे समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 हथखोज मार्ग पर चल रहे नवीन डामरीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को कार्य में पारदर्शिता और मजबूती सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए, ताकि आवागमन सुगम हो सके।

निरीक्षण के दौरान इस महत्वपूर्ण दौरे में जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे, संजय वर्मा, चंद्रकांत साहू एवं अशोक देवांगन, बालकृष्ण नायडू, हेमंत मांझी, विजेंद्र परिहार, अतुल यादव सहित निगम के अन्य कर्मचारी व मैदानी अमला उपस्थित रहा।


अन्य पोस्ट