दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 27 दिसंबर। सरस्वती शिशु मंदिर, कुम्हारी में बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती एवं महान गणितज्ञ रामानुजन की 138वीं जयंती अत्यंत गरिमामय ढंग से मनाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद कुम्हारी की अध्यक्ष मीना वर्मा थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मोहन आनंद संरक्षक, प्रेस क्लब कुम्हारी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं बाबा घासीदास जी के पूजन व आरती के साथ हुआ। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई जिसमे कक्षा 11वीं की छात्राओं ने गणेश वंदना पर उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत किया।
सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत विद्यालय की बहनों द्वारा माँ सरस्वती की वंदना की गई, जिसके बाद कक्षा छठवीं की छात्राओं ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
बाबा घासीदास जी के सम्मान में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ‘पंथी नृत्य’ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। कार्यक्रम का संचालन सुगंधा अभिजीत जोग (आचार्या) द्वारा किया गया।
महापुरुषों के सिद्धांतों पर व्याख्यान
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अश्वनी कुर्रे (व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिमतरा) ने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन और उनके ‘सत्य’ के मार्ग पर चलने के उपदेशों पर प्रकाश डाला। अश्वनी देशलहरे (पार्षद एवं जल प्रभारी) ने बाबा के समानता और सत्यता के सिद्धांतों के बारे में विस्तार से बताया। इसी कड़ी में महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती के अवसर पर विद्यालय की आचार्या श्रीमती दीप्ति साहू ने छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि गणित को कठिन मानने के बजाय खेल-खेल में इसकी जटिलताओं को कैसे हल किया जा सकता है यह जानना जरूरी है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में, रविंद्र कुमार थापा सचिव, प्रेस क्लब कुम्हारी, सुश्री आयुषी पाण्डेय, तृप्ति चंद्राकर, सुनीता तिवारी, फिंगेश्वर साहू, उमेश्वरी साहू (पार्षद), रीतिका यादव (पार्षद), रागिनी निषाद (पूर्व पार्षद), सुनीता कुर्रे, इंदिरा कोसरिया, श्रीमती रीता पाण्डेय एवं जूही चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।


