दुर्ग

घर का ताला तोड़ चोरी, वाहन छोडक़र भागे आरोपी
27-Dec-2025 3:47 PM
घर का ताला तोड़ चोरी, वाहन छोडक़र भागे आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 दिसंबर। पाटन थाना अंतर्गत प्रार्थी किसान के घर से लाखों रुपए की चोरी हो गई। प्रार्थी परिचित के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पर परिवार सहित बाहर गया था। शाम को वापस आने पर घर के अंदर रही 70 हजार रुपए एवं चांदी के जेवरात गायब मिले। पार्टी की शिकायत पर पाटन पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331 (3), 3 (5)  के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

 पुलिस ने बताया कि ग्राम तर्रा निवासी दुष्यंत चंद्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। गुरुवार सुबह 11 बजे अपने घर में ताला लगाकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने सपरिवार ग्राम पौहा गया था। शाम करीब 6 बजे ग्राम तर्रा स्थित अपने घर पहुंचा तब देखा कि घर का दरवाजा खुला है। इसी दौरान एक अज्ञात युवक घर के अन्दर से बाहर निकलकर भागा। दौडक़र पकडऩे की कोशिश की, लेकिन उसके 02 साथी घर के सामने रोड पर बाइक सीजी 08 एए 3923 पर खड़े थे।

वह उनके साथ बाइक पर बैठकर भागने लगा। उसी दौरान प्रार्थी ने उनको धक्का दे दिया, जिससे तीनों मोटर साइकिल सहित नाली में गिर गए। बाइक को मौके पर छोडक़र तीनों भाग निकले थे।


अन्य पोस्ट