दुर्ग

निर्धन और जरूरतमंद को नि:शुल्क पुस्तक व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
19-Jan-2026 5:55 PM
निर्धन और जरूरतमंद को नि:शुल्क पुस्तक व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 जनवरी।
नगर के ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, सचिव दिलीप ठाकुर, समिति के माध्यम से  निर्धन और जरूरतमंद नौनिहाल को नि:शुल्क शिक्षा पुस्तक एवं निर्धारित सामग्री सहयोग स्वास्थ परीक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर के तत्वावधान से वृद्धाश्रम के वृद्धजन को आध्यात्मिक सेवा दवाइयां वितरण सेंट्रल जेल के बंदियों को नगर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक मानसिक चिकित्सक नेत्ररोग चिकित्सक से सेवा रचनात्मक कार्य संपादित हो रहे हैं।

 ज्ञातव्य हो कि कोरोना के संक्रमण काल में नगर निगम में राशन लोगों को मास्क और वैक्सीन कैंप के माध्यम से  जागरूकता और मूल्यवान सेवा एवं रचनात्मक कार्य की भूमिका निभाई गई। फलस्वरूप शासन प्रशासन द्वारा इस मूल्यवान क्रियाकलाप की सराहना करते हुए सम्मान भी किया गया। अभी भी  सेवा संवेदना सहयोग  की परिपाटी चल रही है। इस सेवा से प्रभावित होकर छग शासन के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, सचिव दिलीप ठाकुर का सम्मान किया गया।
 


अन्य पोस्ट