दुर्ग

अवैध शराब परिवहन व बिक्री करते दो आरोपी गिरफ्तार
20-Jan-2026 6:26 PM
अवैध शराब परिवहन व बिक्री करते दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 जनवरी।
अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करते दो आदतन आरोपियों को नगपुरा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में देसी कच्ची शराब एवं मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

 पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध शराब के कारोबारियों पर नजर रखी जा रही है। इसी के तहत 19 जनवरी को चौकी नगपुरा पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर सीजी 07 सी डब्ल्यू 0849 में अवैध शराब लेकर उरला भट्टी से नगपुरा की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली।
आरोपी राजू पारधी निवासी खुर्सीडीह चौकी नगपुरा के कब्जे से शोले मसाला मदिरा 133 पौवा जिसकी कीमत 11,900 रुपए है को जब्त किया गया है। आरोपी रामधारी पारधी निवासी ग्राम दमोदा के कब्जे से कच्ची महुआ शराब एक लीटर की 7 बोतल जिसकी कीमत 1,750 रुपए है एवं 60 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है।


अन्य पोस्ट