दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 20 जनवरी। भिलाई- 3 एवं चरौदा के सभी वार्डो में निगम जल प्रदाय विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। जलकर के पुराने बकायेदारों से राशि निगम कोष में जमा कराने घर-घर दस्तक दे रहा निगम अमला।
महापौर निर्मले कोसरे एवं कमिश्नर डी.एस. राजपूत के निर्देशानुसार भिलाई-3 चरौदा क्षेत्रांतर्गत अवैध नल कनेक्श्न के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही चल रही हैा यहां बता दे कि समय पर अपना जलकर, संपत्तिकर, भू-भाटक, शिक्षा उपकर तथा समेकिति कर के अलावा यूजर चार्ज की राशि जमा नहीं करने वालों के कारण निगम की वित्तीय स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव देखा जा रहा है।
यहां यह भी कहना सही होगा कि स्वायत्तशासी संस्था होने के कारण निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी जन सुविधा जिनमें सफाई, जलप्रदाय, निकाय के वाहनों के ईधन एवं निगम कर्मियों का वेतन शामिल है, यह सभी खर्च निगम को प्राप्त होने वाले राजस्व से भरपाई किया जाता है।
निगम प्रशासन की ओर से जलकर वसूली एवं अवैध नल कनेक्शन पर चलाये जा रहे अभियान को लेकर सहायक राजस्व अधिकारी अरूणिमा दुबे ने बताया कि प्रतिदिन क्षेत्र के अवैध नल कनेक्शनो का सत्यापन कर उन्हें विच्छेद करने की कार्यवाही की जा रही है। दल प्रभारी श्रीमती दुबे ने बताया कि विगत 03 दिवस में 06 अवैध नल कनेक्शन काटे गये है, जबकि जलकर के बकायेदार 27 जनों की डिमांड बिल जारी किया गया है। फील्ड में पैसा जमा करने वालों से 23 हजार रू. जलकर की राशि 03 दिवस में प्राप्त की गयी है।
इस दौरान केहर कुमार मरकाम, सरोजनी यदू, राजेश अचैय्या एवं दुष्यंत चर्तेुवेदी के अलावा पाईप लाईन संधारण एवं सुधार संबंधी पूरा अमला मौके पर मौजूद रहे।


