दुर्ग

मामूली बात पर मारपीट
20-Jan-2026 6:27 PM
मामूली बात पर मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 जनवरी।
तीन आरोपियों ने मिलकर प्रार्थी के साथ मामूली बात पर मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटें आई। प्रार्थी की शिकायत पर पुल गांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5), 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जयप्रकाश दुबे रोजी मजदूरी का काम करता है। 18 जनवरी की रात को वह अपने घर में अपने नाना कृपा शंकर तिवारी के साथ खाना खा रहा था। उसी समय गांव के ही रहने वाले आरोपी टिकेश्वर वैष्णव, लाल दास वैष्णव, नयन वैष्णव घर पर आए और जोर-जोर से चिल्ला कर बाहर निकलने कहा। प्रार्थी को देखकर आरोपियों ने कहा कि तुम लोग बाहर से आए हो, अच्छे से रहो, यहां रहकर ठीक से जजमानी करना है तो करो नहीं तो ठीक नहीं होगा, यह कहते हुए गाली गलौज करने लगे। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के से मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटें आई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट