दुर्ग

मनरेगा बचाओ संग्राम : भेड़सर, जेवरा, बासीन में कांग्रेस की पदयात्रा व चौपाल
20-Jan-2026 6:18 PM
मनरेगा बचाओ संग्राम : भेड़सर, जेवरा,  बासीन में कांग्रेस की पदयात्रा व चौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 जनवरी।
केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर मनरेगा जैसी ऐतिहासिक जनकल्याणकारी योजना को कमजोर एवं समाप्त करने की साजिश बताते हुए इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भेड़सर, जेवरा एवं बासीन में पदयात्रा के उपरांत जनचौपाल का आयोजन किया गया।

इस चौपाल के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने ग्रामीणों को मनरेगा से मिलने वाले रोजगार, सम्मानजनक मजदूरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले लाभों की विस्तार से जानकारी दी।

पदयात्रा के बाद चौपाल को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी, दुर्ग (ग्रामीण) के जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई मनरेगा योजना ने देश के करोड़ों गरीब, मजदूर और किसानों को आर्थिक संबल दिया, पलायन पर रोक लगाई और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया। लेकिन भाजपा सरकार की नीयत शुरू से ही गरीब विरोधी रही है, जिसके चलते आज भाजपा सरकार मनरेगा जैसे कानून को बंद कर वीबीजीरामजी जैसे योजना चालू कर रही है जिसमें काम की गारंटी ही नही है।

श्री ठाकुर ने भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई वीबीजीरामजी योजना को जनविरोधी बताते हुए कहा कि यह योजना मनरेगा के श्रमिकों को गुमराह करने और उनके अधिकार छीनने का षड्यंत्र है। इस योजना के कारण हजारों मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है, जिससे गांवों में बेरोजगारी और गरीबी बढ़ रही है।

इस अवसर पर मनरेगा बचाओ संग्राम के दुर्ग जिला प्रभारी राजेन्द्र साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा को खत्म नहीं होने देगी कार्यक्रम में उपस्थित महापौर भिलाई-3 चरोदा निर्मल कोसरे ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की आवाज दबाने का काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज बनकर हर अत्याचार के खिलाफ खड़ी रहेगी।
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए कांग्रेस के इस आंदोलन से जुड़ें। पदयात्रा एवं चौपाल में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, राम सूर्यवंशी, जिला महामंत्री विक्रांत अग्रवाल, रज्जाक खान,  प्रशांत गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश साहू, लोकेश साहू, गोपी निर्मलकर, चेतन देशमुख, सुरेंद्र देवांगन, टोमन अग्रवाल, खेमसिंह, राजा यादव, बलराम राजपूत सहित  बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिला श्रमिक, युवा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट