दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 3 जून। नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्रांतर्गत सुशासन तिहार 2025 के तहत तृतीय चरण समाधान शिविर का आयोजन शासकीय हाई स्कूल कुगदा में किया गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 20, 21 एवं 22 के वार्ड वासियों द्वारा समस्या के समाधान के लिए आवेदन किये गए।
शिविर में वार्ड 22 के पार्षद ओंकार प्रसाद मारकंडे द्वारा ग्राम कुगदा से शराब दुकान बंद करने के लिए आवेदन किया गया साथ ही शिविर के अंतिम दिन आवास, जमीन के पट्टे, तालाब सौंदर्यीकरण, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक, मुक्तिधाम निर्माण, पेंशन, राशनकार्ड, सडक़, नाली निर्माण हेतु आवेदन सहित 18 आधार कार्ड, 30 लर्निंग (ड्रायविंग) लायसेंस, 05 आयुष्मान कार्ड, 07 श्रम कार्ड, एवं 78 नागरिकों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
गौरतलब है कि प्रथम चरण में वार्ड 20, 21 एवं 22 में कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मंच के माध्यम से दी गई। वहीं शिविर में राशन कार्ड हेतु आवेदन किये गये पात्र 08 हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। शिविर के नोडल अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत कुल 05 समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 2049 आवेदन प्राप्त हुए प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही विभाग द्वारा किया जा रहा हैं। शिविर में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), भिलाई-3, महेश सिंह राजपूत, तहसीलदार पवन ठाकुर, पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर, पार्षद अश्वनी कुमार देशलहरे, डीकेश पटेल, आर. प्रवीण राव, ओंकार प्रसाद मारकण्डे, विकास सोनकर, जानकी ध्रुव, श्रीमती रितिका बबला चन्द्राकर, पूर्व पार्षद मिथिलेश यादव, नोडल अधिकारी अतुल कुमार सिंह, उप अभियंता, छाया साहू, साधना अहिरवार, हरिकिशन पावरिया, सहायक ग्रेड-02 एवं विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित हुए।