दुर्ग

स्मृति नगर में जल संसाधन विभाग के भूखंड से अतिक्रमण हटाया
04-Jun-2025 4:25 PM
स्मृति नगर में जल संसाधन विभाग के भूखंड से अतिक्रमण हटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 4 जून। पालिक निगम में प्राप्त शिकायत के अनुसार स्मृति नगर में जल संसाधन विभाग  नहर के ऊपर भूखंड पर अवैध रूप से दुकान का निर्माण किया जा रहा था।

जिसकी शिकायत मिलने के बाद नगर निगम, जल संसाधन विभाग एवं नगर निगम दुर्ग के संयुक्त कार्यवाही करके अवैध कब्जे को रिक्त कराया गया। जल संसाधन विभाग का नहर है। जिसके माध्यम से गर्मी के दिनों में तालाबों को भरा जाता है। एवं बारिश का पानी भी उसे निकाल कर आगे चल जाता है। भिलाई एवं दुर्ग के सीमा से लगा हुआ यह क्षेत्र है इसीलिए संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। पीएचई का खसरा नंबर 901 रकबा 1.5 के लगभग हेक्टर रिक्त भूमि है। जो नहर से लगा हुआ है। उस पर बिना अनुमति एवं  प्रमाणिक दस्तावेज के निर्माण किया जा रहा था । जिसे नगर निगम भिलाई, जल संसाधन विभाग एवं नगर निगम दुर्ग के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से संयुक्त कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया।

जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत स्वयं मौके पर उपस्थित होकर कार्यवाही को संपादित करवाये। इसके साथ ही देखने में आ रहा है  कि स्मृति नगर का मुख्य मार्ग में होटल व्यवसाय, रेस्टोरेन्ट,  खाने-पीने फास्ट फूड की दुकान खुल गई है। वहां पर बहुत सारे युवा वर्ग एवं परिवार के साथ भी लोग आकर के खाने-पीने का आनंद उठाते हैं। अधिकतर दुकानदारों द्वारा नाली के ऊपर अतिक्रमण करके अपने आगे सेट बनाकर के दुकान को आगे बढ़ा लिया गया था। जिसके कारण नाली सफाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी। शाम के समय ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है।

 

सडक़ों के ऊपर बेतरतीब गाडिय़ां खड़ी हो जाती हैं। जिससे आए दिन दुर्घटना होते रहती है आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नाली के ऊपर अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही की गई है। कुछ दुकानों में खाने की सामाग्री बासी पाई गई। प्रतिबंध झिल्ली प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा था। सभी पर कार्यवाही करते हुए चालान 20,300-00 रूपये काटकर रसीद प्रदान किया गया। कार्यवाही के दौरान अंकित सक्सेना, कमलेश द्विवेदी, प्रसन्न तिवारी, तोडफोड प्रभारी अधिकारी हरिओम गुंप्ता, विनोद शुक्ला, नंदू सिन्हा, शशांक सिंह, मंगल जांगड़े, राजेंद्र सिंह, विष्णु सोनी आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट