दुर्ग

दुर्ग, 4 जून। जिला सहकारी संघ दुर्ग द्वारा धमधा विकासखंड के पैक्स प्राधिकृत अधिकारी एवं प्रबंधकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण होटल गार्नेट इन दुर्ग में आयोजित किया। प्रशिक्षण में विकासखंड के 58 प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र में राजेश साहू प्रशिक्षक द्वारा सहकारिता, सहकारी सिद्धांत, सहकार से समृद्धि योजना के बारे में बताकर बहुद्देशीय पैक्स की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए नूरपुर बेट मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसाइटी नूरपुर जिला लुधियाना पंजाब का सचित्र उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उनके कार्यों एवं व्यवसाय बारे में विस्तार से बताया साथ ही नेतृत्व विकास पर चर्चा की गई। द्वितीय सत्र में पी एल सोनी प्रशिक्षक प्राधिकृत अधिकारी के अधिकार एवं कर्तव्य, सोसाइटी के बायलॉज, कर्मचारी सेवा नियम के संबंध में संक्षिप्त जानकारियां दी गई। सत्र में समस्त प्रशिक्षार्थियों को सहकारी समाचार भी वितरित करके उनकी समिति को ग्राहक बनने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला सहकारी संघ प्रबंधक कमलेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।