दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 जून। गंजपारा वार्ड में पहली बार क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें गंजपारा निवासियों की 6 टीम बनाकर क्रिकेट मैच का आयोजन सुराना कॉलेज मैदान में किया। 6 दिन तक चले गंजपारा प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का समापन हुआ।
गंजपारा प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में सभी उम्र के क्रिकेट प्रेमियों ने इस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाई, कुल टीमों ने इस मैच में हिस्सा लिया जिसमें चौहान इलेवन एवं बालाजी सुपर किंग्स ये टीम फायनल पहुंची। दोनों टीमों का फायनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में चौहान इलेवन ने बालाजी सुपर किंग्स को कांटे के मुकाबले में पराजित कर खिताब जीता।
चौहान इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी सुपर की निर्धारित 10 ओवर में 135 रन बनाये जिसके जवाब में बालाजी सुपर ने मात्र 90 रन बनाए और मैच चौहान इलेवन ने जीत लिया। फाइनल मैच में मेन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कान्हा आढ़तिया को मिला एवं पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का पुरस्कार कान्हा आढ़तिया को एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार मोहित पुरोहित को दिया गया।
विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 31 हजार की नगदी के साथ ही विजेता कप एवं उप विजेता टीम को 21 हजार रुपये नगद एवं कप देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अतिथि में श्याम शर्मा सभापति एवं पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता, कुलेश्वर साहू, शिव नायक, बाबू ताम्रकार, धीरज बाकलीवाल, संजय कोहले, मनीष कोठारी, सरिता चन्द्राकर, गुड्डू यादव, सम्भव जैन, पप्पू दुबे उपस्थित रहे।