दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जनवरी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग परिसर में गणतंत्र दिवस पर बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन द्वारा समस्त बैंक अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर द्वारा जो मजबूत संविधान का निर्माण किया गया है जिसको सारी दुनिया मानती है उसके तहत देश लगातार मजबूती से विष्व स्तर पर उभर रहा है। उनके द्वारा सौंपी गई विरासत को सहेजते हुए देश को आगे बढ़ाने में पूर्णरुप से लगे रहेंगे।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के.वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान के नियमों के दायरे में सभी मिलजुलकर कार्य करने एवं देश को आगे बढ़ाने में पूर्ण रुप से जिम्मेदारी के साथ निरंतर लगे रहेंगे। वर्तमान में आधुनिक टेक्नोलाजी को बैंक में लागू करना तथा अमानतदारों को सुविधाएं प्रदान करना बैंक का प्रमुख ध्येय है जिसे हमसब मिलकर पूर्ण करेंगे। रमाकांत द्विवेदी पूर्व संचालक ने अपने उद्बोधन में देश के वीर शहीदो को स्मरण करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा सौंपी गई विरासत को सहेजते हुए देश को आगे बढ़ाने में पूर्ण रुप से तत्पर रहेंगे।


