दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 जनवरी। शासकीय दस्तावेज को फेंक कर कार्य में बाधा डालने एवं कार्यालय में घुसकर गाली गलौज करने वाले आरोपी के खिलाफ पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 221, 296, 351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी धनेश कुमार साहू उप वन मंडल अधिकारी के पद पर दुर्ग में पदस्थ है। 20 जनवरी को वह अपने कार्यालय दुर्ग में खड़ा हुआ था। दोपहर लगभग 3.30 बजे कार्यालय के पास में आरोपी अजय तिवारी आया और उसे देखकर अश्लील गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी और शासकीय दस्तावेज को फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी वन परिसर के उप वन मंडल कार्यालय में खड़ा हुआ था। जब प्रार्थी ने पूछा कि आप कैसे खड़े हो तो कहा कि मेरी गाड़ी है छुड़वाने आया हूं। जब उसे बताया गया कि आपके नाम से इस कार्यालय में कोई गाड़ी का प्रकरण नहीं है। उसके बाद भी आरोपी उनके कार्यालय के अंदर घुसकर शोर मचाने लगा और अश्लील गाली गलौज करने लगा।
पूर्व में भी उसके द्वारा अवैध आरा मशीन चलाया जा रहा था जिसका प्रकरण दर्ज कर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की गई थी। वह आए दिन वन अपराध प्रकरण के संबंध में गाड़ी छुड़वाने के नाम से दबाव बनाने कार्यालय के बाहर घूमते रहता है, मना करने पर देख लेने की धमकी देता है। हम लोगों के द्वारा रात्रि गश्त की जाती है जिसको लेकर मुझे मेरी जान का खतरा है। आरोपी उन्हें धमकी दिया कि जज के यहां सब की पेशी करवाऊंगा, गाड़ी पर केस करने का तुम्हें कोई अधिकार नहीं है।


