दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 जनवरी। सहकारी समितियों से धान उठाव के लिए डीओ व टीओ जारी करना सप्ताह भर से बंद है। सूत्रों के अनुसार धान की रिसाइक्लिंग रोकने 31 तक डीओ व टीओ काटना बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसकी वजह से लगातार उपार्जन केन्द्रों में जाम धान की मात्रा बढ़ रही है। इसे लेकर कई समिति कर्मचारी परेशान हैं।
गौरतलब है कि धान की रिसाइक्लिंग रोकने नाम से धान विक्रय नहीं कर पाए किसानों को टोकन जारी करने के पहले किसानों के घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। इससे परेशान किसानों में पहले से रोष व्याप्त है। वहीं सूत्रों के अनुसार राज्य स्तर से अब समितियों 31 जनवरी तक धान उठाव नहीं करने मिले निर्देश के बाद डीओ व टीओ कटना बंद कर दिया गया। वहीं पहले से जारी डीओ व टीओ पर भी धान उठाव रोक दिया गया। ऐसे कई समितियां हजारों क्विंटल धान पहले से जाम है वहां सहकारी समिति कर्मचारियों को 31 जनवरी तक धान खरीदी जारी रखने भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके अलावा जाम धान के सुरक्षित रख रखाव को लेकर भी समिति कर्मचारी चिंतित है।
जानकारी अनुसार डीओ व टीओ कटना बंद होने के पहले तक जिले की सहकारी समितियों में सप्ताह भर पहले तक 25 लाख क्विंटल धान था जो अब बढक़र 31 लाख क्विंटल हो गया है अर्थात सप्ताह भर में जिले में लगभग 6 लाख क्विंटल अतिरिक्त जाम धान की मात्रा बढ़ गई है। वहीं इस मामले में अधिकारियों से बात करने पर वे भी चुप्पी साध ले रहे हैं हर कोई इस संबंध देने से बचना चाह रहे हैं।


