दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जनवरी। छत्तीसगढ़ मंच एवं दुर्ग सांस्कृतिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के ह्रदय स्थल पुराना बस स्टैंड में देशभक्ति गीतों एवं अन्य गीतों का आयोजन किया गया। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं सचिव तुलसी सोनी ने बताया कि उक्त आयोजन में समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
प्रमुख गायक कलाकारों में गुलाब चौहान,त्रिलोक सोनी, यूनुस चौहान, तुलसी सोनी,हरीश सोनी, तरुण देशमुख,नेहाल जैन, महेश सोनकर ने देशभक्ति गीत मेरे देश की धरती,अब के बरस,मेरे देश प्रेमियों,देखो वीर जवानों,कर चले हम फिदा जां वतन साथियों,संदेशे आते हैं के अलावा अन्य देशभक्ति एवं फिल्मी गीतों से लोगों में देशप्रेम का जज्बा भर दिया। कार्यक्रम का संचालन अनामिका म्यूजिकल ग्रुप के संचालक तरुण देशमुख एवं आभार प्रदर्शन दिनेश जैन ने किया।


