दुर्ग
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 27 जनवरी। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन 2 अप्रैल हनुमान जयंती पर एक बहुत ही सराहनीय और जनहितकारी पहल करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि वैशाली नगर विधानसभा में हेलमेट-कंबल बैंक, श्रीराम रसोई, फ्री ब्लड टेस्ट, वेंटीलेटर एम्बुलेंस, महाशिवरात्रि के दिन से 1 रूपये में डायलिसिस के आलावा 2 अप्रैल से मात्र 1 रूपये में पॉवर वाले चश्मे भी लोग बनवा सकेंगे।
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि अक्सर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आंखों की जांच और चश्मे का खर्च उठाना मुश्किल होता है, ऐसे में "1 रूपये में पॉवर वाला चश्मा" सीधे तौर पर आम लोगों को राहत पहुंचाएगा।
उन्होंने कहा कि आंखों की मुफ्त जांच के साथ मात्र 1 रुपये के प्रतीकात्मक शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण चश्मा उपलब्ध कराने की यह योजना अक्सर मोतियाबिंद और दृष्टि दोष से जूझ रहे बुजुर्गों के लिए वरदान साबित होगी। यह सुविधा श्वेताम्बर जैन मंदिर, जीरो रोड, शांति नगर भिलाई स्थित विधायक कार्यालय सेन संचालित होगी तथा फिलहाल वैशाली नगर विधानसभा के रहवासियों के लिए शुरू की जा रही है।
श्री सेन ने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा में स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक रहें, इसी उद्देश्य से जनसेवार्थ लगातार वो ऐसी योजनाएं ला रहे हैं ताकि आर्थिक अभाव के चलते लोग स्वास्थ्यगत समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करें।
बच्चों को साफ न दिखने से जहां उनकी पढ़ाई पर नकारात्मक असर पड़ता है वहीं वृद्धजन भी लगातार दृष्टिबाधा को नजरंदाज करते रहे हैं जो कि पहले आंखों पर फिर उनके जीवन के लिए दुष्प्रभावी होता है। बाजार में एक औसत पावर वाले चश्मे की कीमत 600 से 2500 रुपये तक होती है, जिसकी बचत गरीब परिवारों के लिए बड़ी बात है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 रूपये में पॉवर वाला चश्मा योजना सभी वर्ग के लिए है बशर्ते वो वैशाली नगर विधानसभा के रहवासी हों।


