‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 मार्च। दुधमुंहे बच्चे को बैठक में लेकर आने वाली शिक्षिका से दुर्व्यवहार करने व धमकी देने के मामले की जांच कर गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही के पुलिस अधीक्षक राज्य महिला आयोग को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे।
ज्ञात हो कि संकुल स्तरीय बैठक में शिक्षिका अर्चना साहू अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर पहुंच गई थी। इससे मीटिंग ले रहे धोबहर के प्राचार्य एके सिंह राणा ने अन्य शिक्षकों के सामने उसे आगे से ऐसा नहीं करने वरना निपटा देने की धमकी दी। शिक्षिका ने इस आचरण के खिलाफ राज्य महिला आयोग से शिकायत की थी। आयोग ने कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक को इस मामले की जांच कर 15 दिन के भीतर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने कहा है।
इधर कलेक्टर नम्रता गांधी के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य का तत्काल प्रभाव से गौरेला के ग्राम टीकरखुर्द में स्थानांतरण कर दिया है। प्राचार्य के खिलाफ शिक्षकों ने पहले भी अपने विभागीय अधिकारियों से दुर्व्यवहार की शिकायत की थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 मार्च। नाबालिग छात्र का दैहिक शोषण कर आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में गिरफ्तार शिक्षिका आराधना एक्का को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते 18 मार्च को लोयोला स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 11वीं के छात्र ओम प्रखर श्रीवास्तव (17 वर्ष) ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्र द्वारा दोस्तों को भेजे गये मौत की वीडियो रिकार्डिंग और टेक्स्ट मेसैज से पता चला कि आरोपी शिक्षिका आराधना एक्का (30 वर्ष) ने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया था। छात्र की उसने अश्लील वीडियो भी बनाई थी। छात्र द्वारा सम्पर्क नहीं रखने पर वह ब्लैकमेलिंग कर रही थी। उसे वीडियो वायरल करने तथा एट्रोसिटी एक्ट में फंसा देने की धमकी दी जा रही थी, जिस दिन प्रखर ने आत्महत्या की कुछ देर पहले आरोपी शिक्षिका उसके घर भी आई थी। पुलिस ने मंगलवार को उसे पॉक्सो एक्ट और धारा 306 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया था। बुधवार को न्यायालय में पेश करने पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा ), 24 मार्च। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा कोटा मंडल के द्वारा सेवा ही संकल्प है कार्यक्रम के तहत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा के द्वारा बनाए गए कोविड-19 टीकाकरण केंद्र डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने पहुंचे बुजुर्गों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों जो टीकाकरण के कार्य में लगे हुए है उन सभी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। और साथ ही लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी जिला के महामंत्री मोहित जयसवाल कोटा मंडल संगठन प्रभारी राम लाल साहू मंडल अध्यक्ष भागवत जायसवाल , सांसद प्रतिनिधि प्रदीप कौशिक, मंडल महामंत्री राम कुशल साहू मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू, वेंकट अग्रवाल पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष महेंद्र साहू पार्षद, अमरनाथ साहू, फूल बाई कोल, लखन लाल साहू, गोविंद साहू, कीर्ति गोस्वामी, गोविंद साहू, प्रमेंद्र गंधर्व, उत्तम प्रजापति, निलेश भार्गव, प्रवीण कोल, राजेश गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कोटा नगर एवं आसपास ग्रामीण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 24 मार्च। बिलासपुर शहर के बड़े कोयला व्यापारी और बिल्डर महावीर कोल ग्रुप के कई ठिकानों में मंगलवार को जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। विभाग को मिली जानकारी के अनुसार ग्रुप ने बड़े पैमाने पर जीएसटी टैक्स देने में गड़बड़ी की गई है। यह छापा जीएसटी के रायपुर स्पेशल इंवेस्टिगेशन विंग ने महावीर कोल वाशरी प्राइवेट लिमिटेड के तीनों कोल वाशरी बेलमुंडी, गतौरा और बलौदा में छापा मारा। टीम ने कई दस्तावेज जब्त किये हैं, ऐसी जानकारी सामने आई है।
महावीर कोल वाशरी जैन परिवार विनोद जैन, विशाल जैन और अंकित जैन का है। जीएसटी की टीम ने भिलई बलौदा के महावीर कोल वाशरी की संचालित 2 यूनिटों में भी दोपहर दो बजे छापा मारा। इसके अलावा टीम ने तखतपुर के बेलमुण्डी, भनेशर स्थित कोल वाशरी समेत व्यापार बिहार स्थित मुख्य कार्यालय में भी धावा बोला।
विभागीय सूत्रों की मानें तो जांच पड़ताल में बडी गड़बडिय़ां सामने आ रही हैं। टीम के सदस्य कच्चे और पक्के बिल का हिसाब किताब देख रहे हैं। जीएसटी टीम दस्तावेज खंगालने के अलावा कर्मचारियों और प्रबंधन से जरूरी पूछताछ भी कर रही है। बताया जा रहा है मारे गए पांचों ठिकानों के हिसाब किताब मे समय लग सकता है। जीएसटी टीम को विश्वास है कि कोल वाशरी प्रबंधन ने टैक्स चोरी कर सरकार को करोड़ों रुपयों का नुकसान पहुंचाया है।
पिछले माह फरवरी में ही महावीर कोल वाशरी के एक नए फर्म मेसर्स इन्सपायर इंडस्ट्रीज कोल बेनिफिकेशन के नाम से नया यूनिट लगाने के लिए जनसुनवाई कराई थी। महावीर कोल वाशरी का प्रदेश में स्टोन क्रशिंग समेत कोयला खरीदी बिक्री को लेकर बहुत बड़ा नाम है।
छापा संदेह के दायरे में...
जीएसटी विजिलेंस टीम ने एक साथ सभी ठिकानों ने छापा डाला, वह भी मार्च के अंतिम सप्ताह में। मार्च में सभी टैक्स औद्योगिक घराने एडवांस जमा कर चुकी रहती हैं। इसलिये यह छापा शिकायत की वजह से या फिर बनावटी हो सकती है। छापे के दौरान टीम के साथ किसी भी तरह का सुरक्षा बल नहीं था। आशंका है कि सारे दस्तावेज पहले से ही प्राप्त सूचना के आधार पर गायब कर दी गई हो। किसी भी प्रकार से टीम ने अनाधिकृत सामग्री सीज करने की जरूरत नहीं हुई।
जब मीडिया ने छापा टीम के अधिकारियों से पूछा कि क्या मिला तो उन्होंने जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं होने और रानू साहू कमर्शियल टैक्स कमिश्नर से लेने की बात कहते हुए दो सफेद रंग की बोलेरो से निकल लिए। छापा मारने के बाद वाशरी का माहौल सामान्य नजर आ रहा था। छापे को लेकर कोई हलचल नहीं थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 मार्च। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस शरद कुमार गुप्ता ने अपनी सेवानिवृत्ति के एक माह पहले इस्तीफा दे दिया है। उन्हें राज्य सरकार की ओर से जल्द ही कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
जानकारी मिली है कि राष्ट्रपति को भेजे गये पत्र में उन्होंने इसका जिक्र किया है कि वे कुछ दिनों बाद एक नई जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं इसलिये इस्तीफा दे रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार में अभी मानवाधिकार आयोग, पुलिस बोर्ड, जीएसटी ट्रिब्यूनल, रेरा अपीलीय ट्रिब्यूनल, इंडस्ट्रीयल ट्रिब्यूनल में चेयरमेन का पद खाली है जिसमें प्रायः हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस नियुक्त किये जाते हैं।
करगीरोड (कोटा ), 23 मार्च। कोटा थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोरी चार फरवरी को अपने घर से सोने के जेवर लेकर निकली थी। इसके बाद किशोरी अपने घर वापस नहीं लौटी। थाने में सूचना देने पर पुलिस ने अपहरण जुर्म दर्ज कर लिया है। एक महीने बीतने पर भी पुलिस नाबालिग को खोज नहीं पाई है। इस पर नाबालिग के पिता ने एसपी कार्यालय में आवेदन सौंपकर किशोरी को जल्द खोजने की मांग की है।
नाबालिग के पिता ने अपनी शिकायत में बताया किशोरी कोटा क्षेत्र के निजी स्कूल में 12वीं की छात्रा है। चार फरवरी को वह अपने साथ सोने की चेन, झुमका, ब्रेसलेट लेकर घर से निकली है। इसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा है। वहीं, उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है।
नाबालिग के पिता ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर नाबालिग को जल्द खोजने की मांग की है। इसमें नाबालिग के पिता ने बताया कि बीते दिनों एक युवक नाबालिग को परेशान कर रहा था। कोटा थाना प्रभारी प्रकाश कांत ने बताया कि तलाश जारी है। आरोपी के मोबाइल नंबर का साइबर सेल लगातार ट्रेस कर रही है।
कैम्पा मद का दुरुपयोग, इमारती लकड़ी कटाई में भी तेजी, साजिश की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 मार्च। कोरबा, कटघोरा वनमंडल के जंगल कई जगहों पर धू-धू जल रहे हैं पर वन विभाग के अधिकारी निश्चिन्त दिखाई दे रहे हैं। हालत यह है कि दो चार फायर वॉचर सडक़ों पर बिठाकर उन्होंने अपने दायित्व को पूरा मान लिया है। ग्रामीण व पंचायतों के प्रतिनिधि जो इस हालत से चिंतित हैं, वे सीमित साधनों से अपने आसपास लगी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन फैलने से नहीं रोक पा रहे हैं।
कटघोरा से अम्बिकापुर के रास्ते पर जगह-जगह जंगलों से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। जंगल में आग से बचाव के लिये सिर्फ यही काम किया गया है कि वन विभाग ने तीन चार फायर वाचर की नियुक्ति कर दी है, जिन पर जिम्मेदारी है कि आग लगने पर वह वन अधिकारियों को सूचित करे। कभी-कभी फारेस्ट रेंजर और उनके अधीनस्थ अधिकारी अग्निशामक लेकर आते हैं और किसी एक जगह की आग बुझाकर वापस चले जाते हैं।
कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर स्थित ग्राम पतुलियाडांड के सरपंच उमेश्वर सिंह बताते हैं कि वन अधिकारी दौरा ही नहीं करते। दो चार फायर वाचर अकेले आग क्या बुझायेंगे। इनके पास कोई साधन नहीं है। इनसे ज्यादा देखभाल तो गांव के लोग कर रहे हैं। हर साल गर्मी में आग लगती है पर इस बार कुछ ज्यादा ही फैल रहा है। इसकी वजह यह है कि वन अधिकारियों ने ग्राम सभाओं की बैठक भी नहीं ली है, न ही ग्रामीणों को उन्होंने कोई साधन उपलब्ध कराये हैं। वन अधिकारी दौरा भी नहीं करते हैं। उन्हें पता करने में भी रुचि नहीं है कि जंगल में कहां-कहां आग लग रही है बचाव की बात तो दूर है।
वन विभाग की उदासीनता के बीच जंगल को नष्ट होते देखकर इस इलाके के करीब 15 पंचायतों के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों ने एक समिति बनाई है। उमेश्वर सिंह इसके संयोजक हैं। यह समिति अपनी ओर से कोशिश कर रही है कि लकडिय़ों से सूखे पत्तों टहनियों को हटाकर आग को फैलने से रोकें। मधुरा, खूंटा, खोदरा, केंदई में उन्होंने कई जगह जाकर आग बुझाई पर वन विभाग वाले झांकने तक नहीं पहुंचे।
कोरबा-कटघोरा के आदिवासी इलाके में जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ रहे हसदेव अरण्य संघर्ष समिति के संयोजक आलोक शुक्ला ने बताया कि हसदेव नदी के किनारे कई कई किलोमीटर तक जंगल में आये दिन आग लग रही है। गांव के लोग तथा लघु वनोपज समितियों के सदस्य अपनी ओर से बचाव की कोशिश कर रहे हैं पर वन विभाग चिंतित दिखाई नहीं दे रहा है। शुक्ला ने कहा कि वन विभाग के पास कैम्पा मद के करोड़ों रुपये मिलते हैं। यह वनों को बचाने तथा उसके संवर्धन के लिये ही दिया जाता है। पर इस राशि की फिजूलखर्ची की जा रही है। हाल ही में करोड़ों रुपये की गाडिय़ां खरीद ली गई।
कटघोरा वनमंडल के पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि वन अधिकारियों की उदासीनता इस इलाके के हरे-भरे जंगल को खत्म करने की साजिश प्रतीत होता है। तेंदूपत्ता की क्वालिटी अच्छी हो इसके लिये ठेकेदार ही ग्रामीणों के साथ मिलकर कई बार आग लगा देते हैं। हालांकि तेंदूपत्ता की खरीदी सोसाइटियों के माध्यम से होती है पर जो ठेकेदार इसकी खरीदी के लिये बोली लगाते हैं वे इसमें शामिल हो सकते हैं।
सरपंच संघ के उमेश्वर सिंह का कहना है कि इन दिनों कूप कटाई में भी तेजी आ गई है। जिन पेड़ों की आयु पूरी हो चुकी है उनकी कटाई इमारती लकड़ी के लिये होनी चाहिये पर हजारों की संख्या में हरे-भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। पहले यह चार पांच साल में होता था पर अब हर दूसरे तीसरे साल की जा रही है। इस कटाई से जंगल साफ होंगे जिससे जंगल कम होगा और कम्पनियां यहां खनन के लिये दावा कर सकेंगीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 23 मार्च। धान की चौथी किश्त डलते ही बैंकों में किसानों भीड़ बढ़ रही है। इस दौरान मास्क सामाजिक दूसरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है।
कोटा नगर सहित आसपास के ग्रामीण भी सैकड़ों की संख्या में पैसे निकलने बैंक परिसर पहुंच रहे है। सुबह से बिना मास्क के सैकड़ों की संख्या में बिना दूरी बनाकर बैंक परिसर के अंदर जाने के लिए अपनी पारी का इंतजार करते नजर आते हैं। इस दौरान धक्का मुक्की और मारपीट की नौबत आ जाती हैं ।
वहीं बैंक में महिला और पुरुषों की अलग अलग लाइन भी नहीं लगवाया जाता हैं। बैंक मे वृद्ध, महिलाओं और पुरूषों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।
जिला सहकारी बैंक प्रबंधक एम एम चौहान से ‘छत्तीसगढ़’ ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया।
कोटा एसडीएम टी आर भारद्वाज ने कहा कि मैं अभी मिटिंग में हूँ ,बाद में बात करता हूँ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 मार्च। पहाड़ी बकरों का एक जोड़ा अब बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी मिनी जू का नया आकर्षण होगा। दिल्ली के जुलाजिकल पार्क से यह जोड़ा पहुंच गया, बदले में दिल्ली के लिये एक नर भालू को आज शाम दिल्ली जू के लिये रवाना किया गया।
पहाड़ी बकरा यानि गोराल या तहर को कई वन्यजीव विशेषज्ञ हिरण की प्रजाति की भी मानते हैं। इनकी उम्र 16 से 20 साल होती है।
दिल्ली से इस जोड़े को शुक्रवार की शाम को रवाना किया गया था। इस दौरान उन्हें रुक-रुक कर आहार दिया जाता रहा और स्वास्थ्य की देखभाल की जाती रही।
इसके बदले में एक नर भालू दिल्ली चिड़ियाघर को दिया गया है जो आज शाम उसी वाहन से रवाना कर दिया गया।
पीड़िता की शिकायत के चार घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 मार्च। शादी का झूठा आश्वासन देकर सालभर तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद आरोपी मुकर गया। इस दौरान नाबालिग लड़की दो बार गर्भवती भी हो गई। आरोपी ने दवायें खिलाकर उसका एक बार गर्भपात भी करा दिया था। पीड़िता की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने घर से फरार आरोपी पवन कौशिक को चार घंटे के भीतर एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया।
सिरगिट्टी थाने में अपनी मां, भाई और मामा के साथ पहुंचकर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि वह दोना पत्तल बनाने की एक दुकान में काम करती थी। आरोपी भी वहीं काम करता था। उसके साथ जुलाई 2019 में परिचय बढ़ने के बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। आरोपी ने पिछले साल होली के बाद 29 मार्च 2020 को अपने प्लाट में बुलाया और शादी का भरोसा देते हुए शारीरिक सम्बन्ध बनाया। फिर वे लगातार मिलने लगे, जिससे किशोरी, गर्भवती हो गई। आरोपी ने तब कहा कि शादी से पहले बच्चे का पैदा होना ठीक नहीं रहेगा। उसने उसे कुछ दवाईयां खाने को दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया। इसके बाद वह फिर सम्बन्ध बनाने लगा। जनवरी माह में वह फिर गर्भवती हो गई। आरोपी तब अपनी बात से मुकर गया और कहा कि वह अपने समाज में ही किसी से शादी करने के लिये लड़की की तलाश कर रहा है। पीड़िता ने यह बात अपने घर में बताई। इसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
आरोपी के विरुद्ध धारा 376 (2) ढ, 313 आईपीसी तथा धारा 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह ने एक टीम को आरोपी के गांव रवाना किया। वह घर से गायब था। पता चला कि वह जांजगीर में अपने एक रिश्तेदार के घर पर रुका है। टीम ने एफआईआर दर्ज होने के चार घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस टीम में एएसआई जीवन जायसवाल, सीता साहू, प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडेय व अन्य शामिल थे।
बिलासपुर, 20 मार्च। बिलासपुर की प्रगति में योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आज एक होटल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्यायधानी गौरव सम्मान प्रदान किया। यह कार्यक्रम एक निजी न्यूज चैनल की ओर से रखा गया था।
मुख्यमंत्री के हाथों इस अवसर पर फाउन्डेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमेन प्रिंस भाटिया को भी सम्मानित किया गया।
आईजी ने कहा-सरकारी प्रक्रिया है, सरकार को जवाब देंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 मार्च । आरपीएफ में हाल ही में किये गये पांच इंस्पेक्टरों का तबादला विवादों में घिर गया है। आईजी पर रेल मंत्रालय की गाइडलाइन का उल्लंघन करने और चहेते किन्तु गंभीर शिकायतों के बावजूद चहेतों को मनचाही जगह पोस्टिंग देने का आरोप लगा है। इसे लेकर सीधे मंत्री से शिकायत कर दी गई है। आरोपों पर आईजी ने इन तबादलों को सरकारी प्रक्रिया बता दिया।
रेलवे मंत्रालय की ओर से दिशानिर्देश है कि जिन अधिकारी, कर्मचारियों का तबादला किया जाना है उनसे तीन विकल्प मांगे जायें और उनमें से किसी एक पर उन्हें स्थानांतरित किया जाये ताकि पक्षपात का आरोप न लगे। इसके बावजूद बीते 15 मार्च को किये गये 16 इंस्पेक्टरों के तबादले में इस नियम का उल्लंघन किया गया।
रेल मंत्री से की गई शिकायत में कहा गया है कि आईजी ने दो अधिकारियों को ही उनकी पसंद से पोस्टिंग दी है, जो उनके चहेते हैं। इनके खिलाफ गंभीर शिकायतें होने के बावजूद रियायत बरती गई। बाकी तीन अधिकारियों से विकल्प ही नहीं पूछा गया।
मालूम हुआ है कि जिन दो अधिकारियों को मनचाही पोस्टिंग दी गई उनमें एक के क्षेत्राधिकार में कोयला चोरी का मामला जबलपुर की टीम ने पकड़ा था। उसे बिलासपुर मंडल में पसंद की जगह पर पोस्टिंग दी गई है। एक अन्य अधिकारी के विरुद्ध अवैध वसूली की शिकायत है। पर इन्हें कोई सजा देने के बजाय सुविधाजनक थानों में पोस्टिंग दे दी गई।
रेलवे में उन कर्मचारी अधिकारियों को तबादले से एक साल के लिये राहत दी जाती है जिनके बच्चों को 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षायें देनी होती है। पर नागपुर मंडल के ऐसे दो इंस्पेक्टरों का भी तबादला उनके एक्सेंटशन के आवेदन पर विचार किये बगैर कर दिया गया।
कोरोना काल में वित्तीय संकट के कारण रेलवे के सभी विभागों में अभी अनावश्यक तबादलों पर रोक लगी है क्योंकि तबादले पर एक माह के वेतन के बराबर एलाउंस देना होता है। इसके बावजूद आरपीएफ ने ये तबादले कर दिये हैं। शिकायतकर्ताओं ने इन तबादलों को निरस्त करने की मांग की है।
इस सम्बन्ध में आरपीएफ आईजी एएन सिन्हा ने कहा कि इस बारे में उनका कोई बयान न डालें, सरकारी ट्रांसफर है, सरकार पूछेगी तो जवाब देंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 मार्च। रेलवे रैक के जरिए कोयले के परिवहन में एसईसीएल ने नई रफ्तार पकड़ी है। 19 मार्च को को एसईसीएल में एक मिलियन टन से अधिक, 72 रैक की लोडिंग हुई जो अब तक एक दिन में की गई सर्वाधिक लोडिंग है। इसी दिन एसईसीएल का कुल कोयला डिस्पैच 5.38 लाख टन से अधिक रहा।
मार्च महीने में अब तक दैनिक आधार पर प्रतिदिन 56 रैक की लोडिंग हुई है, जो इस वित्तीय वर्ष में औसत मासिक रेक लोडिंग के आंकड़ों के हिसाब से सर्वाधिक है।
एसईसीएल में पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में प्रतिदिन लगभग 10 रैक कोयले की लोडिंग अधिक हुई है। पिछले वर्ष दैनिक औसत 35.5 रैक था जो कि इस वर्ष बढक़र 45.6 रैक प्रतिदिन पहुँच चुका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 मार्च। रघुराज सिंह स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान हुए एक विवाद के दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बाटू पर खेल परिसर सरकंडा में पदस्थ एक कर्मचारी ने हमला कर दिया। वह अपने बैग से हथियार निकालकर चोट पहुंचाना चाहता था पर वहां मौजूद लोगों ने रोक लिया। एक दिन पहले ही कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष के साथ मारपीट की घटना हो गई थी।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता व जिला क्रिकेट संघ के सदस्य देवेन्द्र सिंह का आरोपी दिलीप सिंह के साथ तब विवाद हो गया जब वह यहां चल रहे महापौर कप क्रिकेट मैच के दौरान दिये गये अम्पायर के एक फैसले का विरोध करने लगा। आरोपी ने देवेन्द्र सिंह को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और कैमरे के ट्राइपॉड से वार कर दिया। इससे देवेन्द्र सिंह की ऊंगली में चोट लगी। आरोपी फिर हमला करने के लिये बैग से धारदार औजार निकालने लगा जिसे वहां मौजूद लोगों ने रोक लिया। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
ज्ञात हो कि इस घटना के एक दिन पहले ही शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक पर भी उनके दो पड़ोसियों ने हमला कर चोट पहुंचाई थी। इस मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शांति समिति की बैठक में निर्णय
बिलासपुर 19 मार्च। करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष सार्वजनिक रूप से होली पर्व नहीं मनाने और पर्यावरण की दृष्टि से होलिका दहन के लिए गौकाष्ठ का उपयोग करने की अपील शांति समिति ने की है।
अतिरिक्त कलेक्टर बीएस उईके की अध्यक्षता में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर रामशरण यादव एवं अध्यक्ष शेख नजीरूद्दीन भी उपस्थित थे। बैठक में कोविड संक्रमण के कारण केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होलिका दहन एवं होली पर्व मनाने का अनुरोध किया गया।
कोविड संक्रमण को देखते हुए समिति के सदस्यों ने विभिन्न सुझाव दिए। नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के निर्देशानुसार होलिका दहन हेतु हरे-भरे वृक्षों की कटाई न करने, जल संरक्षण हेतु सूखी होली खेलने, केमिकलयुक्त रंगों का उपयोग न करने एवं होली के साथ-साथ शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में आपसी भाई-चारा, हर्षोल्लास एवं सद्भावनापूर्वक मनाने की अपील की गई।
पर्व के दौरान शहर के सभी चौक-चौराहों, धार्मिक स्थलों, सिम्स एवं जिला चिकित्सालय सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात करने, दोपहिया वाहनों में तीन सवारी चलने और शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
अतिरिक्त कलेक्टर ने बताया कि कोविड संक्रमण एवं विद्यार्थियों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए फाग, नगाड़ा, ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे आदि प्रतिबंधित रहेंगे। होलिका दहन स्थलों पर साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था तथा होली के दिन तीन बार जल आपूर्ति के लिए नगर निगम का निर्देशित किया गया। नगर सेना को सिटी कोतवाली और पुलिस नियंत्रण कक्ष में फायरबिग्रेड तैनात करने और एसईसीएल को स्टाफ सहित सरकण्डा थाने में फायरबिग्रेड तैनात रखने कहा गया। साथ ही इन स्थानों पर एम्बुलेंस तैनात करने का सिम्स एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया। अस्पतालों में आपात् स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सक स्टाफ एवं आवश्यक दवाईयों के समुचित प्रबंध रखे जाने के निर्देश दिए गए।
शराब दुकानें निर्धारित समय पर बंद कराने तथा शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने एवं सतत निगरानी हेतु आबकारी विभाग को निर्देश दिया गया।
करगीरोड (कोटा), 18 मार्च। नगर के नाका चौक पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वावधान में कल भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया ।
पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बठेना में दलित परिवार के 5 लोगों की मौत को लेकर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने हेतु छ.ग.कांग्रेस सरकार के खिलाफ 17 मार्च को कोटा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नारेबाजी करते हुए पुतला दहन कार्यक्रम रखा गया था जिसके तहत भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा कांग्रेस सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए सीएम का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार होश में आओ, भूपेश सरकार होश में आओ, छत्तीसगढ़ को लूटना बंद करो, अपराधियों पर लगाम लगाओ, छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ मत बनाओ के नारो को बुलंद करते हुए मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कांग्रेस सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ में फैले अशांत वातावरण के विरोध में नारे बाजी की गई। और जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाने का काम हो और पीडि़त परिवार को मुआवजा प्रति व्यक्ति के आधार पर दिया जाए ऐसी मांग भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। इसके पश्चात भूपेश बघेल का पुतला जलाकर कड़ा विरोध दर्ज किया गया।
पुतला दहन के दौरान पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई। कोटा पुलिस ने पुतले को लूटकर उसपर पानी डाला। इस दौरान कोटा तहसीलदार रिचा सिंह व पटवारियों सहित कोटा पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही।
पुतला दहन में मुख्य रूप से जिला महामंत्री मोहित जैसवाल राम लाल साहू , गायत्री साहू महाराज सिंह नायक, मंडल अध्यक्ष भागवत जयसवाल कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक दयाशंकर तिवारी करगीमंडल अध्यक्ष दुर्गेश साहू अनिरुद्ध द्विवेदी वेंकट अग्रवाल अमरनाथ साहू नरेंद्र गोस्वामी निलेश भार्गव प्रमेंद्र गंधर्व सचिन जैन टीका साहू चित्रकार लहरें सूरज साहू संपत सिंह सविता नामदेव मीना यादव उषा गोस्वामी मीरा ठाकुर रोहित साहू जगदीश नायक, देव किशन साहू विनोद बंजारे जितेंद्र भास्कर राजेश भार्गव घनश्याम दीक्षित बल्ला साहू भरत कौशिक पूजा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोन्टा, 16 मार्च। शनिवार की शाम को आंधप्रदेश से हरियाणा की ओर जाने वाली मालवाहक वाहन के चालक व परिचालक के पास से पांच सौ,दो सौ एवं सौ रुपये के नकली नोट मिलने से हडक़ंप मच गया। जैसे ही ट्रक आरटीओ नाका पहुंची व एंट्री करने के लिए पांच सौ रुपये के दो नोट दिया गया तो कोन्टा आरटीओ में पदस्थ उप निरीक्षक एन के सोरी द्वारा इनसे नोट लिया गया तो शक होकर चेक किया व तुरंत कोन्टा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।जिसके बाद कोन्टा उपनिरीक्षक आशीष कन्सारी द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना कोन्टा लाया गया।
मौके से पुलिस द्वारा करीब दोनों आरोपियों मोहम्मद खलील अहमद मोहमदका एवं परिचालक मोहम्मद शाकिर लखनाका के पास से पचपन हजार आठ सौ रुपये नकली नोट बरामद कर आगे की कार्यवाही की गई।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे हरियाणा के जिला पलवन से 1 मार्च को इन नकली नोट लेकर अपने ट्रक में आंधप्रदेश के लिए माल लेकर निकले थे।आंधप्रदेश में ट्रक में लदे माल को छोड़ कर वापस फिर हरियाणा के लिए माल लेकर निकले थे। जिसके बाद शनिवार को कोन्टा आर टी ओ में पकड़े गए।
दोनों ने बताया की सफर के दौरान दोनों ने साठहजार के नकली नोट में से बत्तीस सौ रुपये खपाया गया है। पुलिस को आरोपियों के पास से सौ रुपये के 37 नोट (पुराने), सौ रुपये के नए 32 नोट,दो सौ रुपए के 192 नोट एवं पांच सौ रुपए के 21 नोट बरामद किया जिसका कुल मूल्य पचपन हजार आठ सौ थाना में जमा कर दिया गया है। वही पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 489 (ए) एवं 489( ब) के तहत कार्यवाही कर सुकमा जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान इससे पहले किये गए नकली नोटों के साथ सफर के बारे में जानना चाहा तो दोनों ने पहली बार करने की बात बताई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 14 मार्च। बीते दिनों मिरतुर थाना क्षेत्र में जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से आईईडी प्लांट कर रहा एक नक्सली विस्फोट की जद में आ गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मिरतुर थाना क्षेत्र के बेचापाल-हुर्रेपाल मार्ग पर सडक़ निर्माण का काम चल रहा है। सडक़ निर्माण की सुरक्षा में लगे जवानों को नुकसान पहुंचाने बेचापाल हुर्रेपाल के बीच गायतापारा के मार्ग से करीब सौ मीटर अंदर बड़ेमुंडा तालाब के पास भैरमगढ़ एरिया कमेटी का आईईडी एक्सपर्ट सुनील पदम निवासी बेचापाल बम लगा रहा था। इसी दौरान विस्फोट हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने नक्सली का शव बरामद कर लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 मार्च। होने वाले पति का जीजा बताकर एक युवती को ठग ने झांसे में लिया और उसके खाते से 1 लाख 30 हजार रुपये पार दिये। कोनी पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
महामाया वार्ड, बिरकोना निवासी प्रिया कौशिक की हाल ही में सगाई हुई है और परिवार में शादी की तैयारी चल रही है। सुबह 9.45 बजे उसके पास मोबाइल नंबर 8144654394 से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा- बहन मैं आपके होने वाले पति का जीजा बोल रहा हूं। मुझे आपके खाते में कुछ पैसे डलवाने हैं। प्रार्थी से उसने उसके पंजाब नेशनल बैंक के डेबिट कार्ड का नंबर ले लिया। इसके बाद उसने ओटीपी नंबर पूछा, जो उसने बता दिया। थोड़ी देर बाद ठग ने फिर फोन किया और कहा कि किसी दूसरे कार्ड का नंबर दो, उसमें भी पैसा डाल देंगे।
प्रिया ने अपने भाई प्रशांत कौशिक का नंबर और मांगी गई अन्य डिटेल दे दी। थोड़ी देर बाद प्रिया कौशिक के खाते से दो बार में 20-20 हजार रुपये कट गये। इसी बीच उसके भाई प्रशांत के खाते से 4 बार में 90 हजार रुपये कट गये। पैसे कटने के बाद जब उन्होंने मोबाइल खाता धारक से सम्पर्क करना चाहा तो वह नंबर बंद मिलने लगा। ठगी का एहसास होते ही उन्होंने कोनी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कोनी पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।
आरोपी एफआईआर के बाद 8 घंटे में गिरफ्तार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 11 मार्च। पत्नी की बड़ी बहन से बलात्कार करने के बाद फरार युवक को पुलिस ने चिरमिरी से गिरफ्तार किया है।
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की एक महिला ब्यूटी पार्लर चलाती है। उसकी छोटी बहन ने 2010 में नागेश चंद्र महौत से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद महिला की बहन और उसका पति शहर में किराए का मकान लेकर रहते थे। उनका महिला के घर आना-जाना था।
शिकायत के अनुसार 21 अप्रैल 2019 को महिला जब अपने घर में अकेली थी तो आरोपी नागेश घर आया इस दौरान उसने महिला को अकेली देखकर दुष्कर्म किया। उसने इसकी शिकायत किसी से करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने डरकर इसकी जानकारी किसी को नहीं दी थी। बीते दिन पीड़ित महिला कोर्ट के काम से चिरमिरी गई थी। इस दौरान वहां आरोपी पहले से मौजूद था। आरोपी ने धमकाकर महिला से फिर दुष्कर्म किया। महिला ने घटना की जानकारी अपने पति और परिवार वालों को दी। इसके बाद सिरगिट्टी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने चिरमिरी पहुंच कर आरोपी को 8 घंटे के भीतर वहां से गिरफ्तार कर लिया।
जांजगीर के बाद दूसरा मामला सामने आया
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 11 मार्च। कोरोना वैक्सीन लगने के दूसरे दिन एक वृद्ध की मौत हो जाने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसके अलावा बिसरा को भी जांच के लिये भेजा गया है।
पुराना बस स्टैंड कश्यप कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय बजरंग दास अग्रवाल की 9 मार्च को मौत हो गई। उन्होंने 8 मार्च को सिटी डिस्पेंसरी गांधी चौक में टीका लगवाया था। 9 मार्च की सुबह जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें जरूरी दवा और बिस्किट दिया गया, जिसके बाद वे सो गये थे। दो 2 घंटे बाद उन्हें जगाने की कोशिश नहीं की गई तब वह नहीं उठे। इस पर परिजन उन्हें अपोलो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों ने आशंका जताई कि मौत वैक्सीन के साइड इफेक्ट के कारण हो सकता है। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज सैमुअल का कहना है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इससे मौत होना संभव नहीं है। रियेक्शन आधे घंटे के भीतर ही दिखाई देता है। मरीज को टीका लगवाते समय स्वस्थ बताया गया था। सोमवार को गांधी चौक सिटी डिस्पेंसरी में कुल 90 लोगों को टीका लगा था, इनमें कई 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग थे। 45 से 59 साल के केवल एक व्यक्ति को टीका लगा था।
ज्ञात हो कि बीते दिनों कोरोना टीका लगवाने के 18 घंटे बाद एक वृद्ध महिला की जांजगीर में भी मौत हो गई थी। परिजन उसे टीका लगवाने के दो दिन पहले ही इलाज कराकर अस्पताल से लाये थे। वह शुगर मरीज थीं। परिजनों के अनुरोध पर उसका पोस्टमार्टम नहीं किया गया। हालांकि इस मामले की भी स्वास्थ्य विभाग ने जांच की बात कही है।
85 साल के कोरोना पीड़ित की मौत
जिले में बुधवार को कोरोना के 30 नए मरीज मिले। इसी दौरान जांजगीर के एक 85 वर्षीय मरीज नारायण सिंह की बिलासपुर के संभागीय कोविड अस्पताल में मौत हो गई। बिलासपुर जिले में कोरोना से अब तक 317 मरीजों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे के भीतर 18 लोग डिस्चार्ज हुए। अब तक ठीक होने वालों की संख्या 21101 हो गई है जबकि अभी तक 21538 लोग संक्रमित हो चुके थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 मार्च। हाईकोर्ट ने एक बलात्कार पीड़ित नाबालिग के मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर, सिम्स मेडिकल कॉलेज के डीन को उसके रहने खाने व ठहरने की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी।
बेमेतरा की इस रेप पीड़िता की प्रेगनेंसी को टर्मिनेट करने के लिये अधिवक्ता प्रतीक शर्मा के माध्यम से याचिका दायर की गई थी। जस्टिस संजय के अग्रवाल की कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट की धारा 3, नियम 9 के तहत यह आदेश दिया है। इस सम्बन्ध में मेडिकल रिपोर्ट, पीड़िता की सहमति, उसके हित तथा परिस्थितियों को ध्यान में रखा जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 10 मार्च। कोटेश्वर महादेव की नगरी कोटा में कल से महाशिवरात्रि पर्व से कोटसागर तलाब के किराने और कोटेश्वर महादेव समीप ,तीन ओर पहाड़ों से घिरा प्राकृतिक संपदाओं मनमोहित मेला महाशिवरात्रि पर्व से शुरुआत होगा ।
गुरुवार को कोटा नगर एवं आसपास के ग्रामीणों ने कल सुबह चार बजे से कोटसागर तलाब स्नान कर कल हजारों की संख्याओं में कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक बेलपत्र, नारियल, फूल,माला अर्पित कर मनोकामनाएं के बडी संख्या महिलाएँ व्रत रखेंगी,कोटसागर तलाब के मुख्य द्वार में कोटेश्वर महादेव, हनुमानजी, नर्मदा माई,जगन्नाथ, राधाकृष्ण का भव्य मंदिर हैं, और उंची पहाड़ी में दुर्गा मंदिर, राम जानकी मंदिर हैं कल भक्तों का दिनभर भारी भीड़ मंदिर में दर्शन लाभ लेने सभी सहपरिवार जायेंगे।
कोटा नगर के सिद्ध गौरीशंकर हनुमान मंदिर में शिवलिंग का रुद्राभिषेक पंडित हरीश चौबे के द्वारा महाशिवरात्रि रात्रि को विशेष रूप से मंदिर में पूजन कराया जाएगा। कोटसागर मेला प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हावाई झूला, मौत का कुआं, मीना बजार,सर्कस कला,बच्चों के मनोरंजन के सभी समान आ गये ।
कोटा नगर पंचायत के द्वारा मेले आने वाले लोगों से जगह - जगह बेनर पोस्टर लगाकर अपील की गई है सभी कोरोना काल को देखते हुए सभी सोशल डिस्टेन्स, का ध्यान रखने की अपील की गई है सभी सेनेटाइजर का बार बार उपयोग करने सभी मेला आये हुये नगर वासियों को अपील की हैं ।
इस बार दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पडेगा कोरोना काल के चलते कोटा रेलवे स्टेशन मे एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है इस कारण ग्रामीणों को अपनी व्यवस्था करके कोट सागर मेला देखने को आना पड़ेगा ।
कई बार क्षेत्रीय सांसद को भी अपनी समस्याओं को अवगत करा चुका है लेकिन सत्ता पक्ष हो या विपक्ष जनता को सुविधा अभी तक नहीं मिला पाया।
सभी दिशाओं की पैसेंजर, लोकल ट्रेनों का संचालन करने की मांग की छात्र-युवा रेलवे जोन संघर्ष समिति ने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 9 मार्च। छात्र युवा रेल्वे जोन संघर्ष समिति ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ने मजदूर कांग्रेस के 9 मार्च को रेल्वे स्टेशन पर दिये गये धरना आंदोलन को समर्थन दिया। कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस धरने में शामिल होकर रेल्वे के निजीकरण और व्यवसायीकरण का विरोध करे। सीएमडी कॉलेज के भावेन्द्र गंगोत्री और रंजीत सिंह ने सीएमडी कॉलेज से 50 युवाओं को लेकर नारे बाजी करते हुए धरना स्थल पर समर्थन दिया।
गौरतलब है कि रेल्वे के द्वारा कोरोनाकाल की आड़ में सामान्य ट्रेनों को भी स्पेशल के नाम पर चलाया जा रहा है और इसके इसके लिये आम नागरिकों से दोगुना किराया वसूला जा रहा है। यही नहीं एमसएटी से लेकर सीनियर सिटीजन समेत समस्त प्रकार की छूट बंद कर दी गई है, जबकि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा कोरोना महामारी के नाम पर लगाये गए सभी यात्रा प्रतिबंध हटा लिये गए हैं। कोई कारण नहीं है कि रेल्वे कोरोना के नाम पर इस तरह मुनाफा खोरी करे। समिति ने बताया कि बंगाल राज्य में सामान्य ट्रेने सामान्य किराये से चल रही है। तो एैसा छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं हो सकता। समिति ने रायगढ़, अम्बिकापुर, महासमुंद और जगदलपुर में भी पैसेंजर, लोकल ट्रेनें चलाने की मांग की, जो कोरोना के समय से ही बंद पड़ी है और यात्रियों को परेशानी हो रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 9 मार्च। कोटेश्वर महादेव की नगरी कोटा नगर में रेल्वे स्टेशन ग्राउंड में महालक्ष्मी यज्ञ 21 कुंडीय, नर्मदा पुराण कथा एवं 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण विराट कार्यक्रम चल रहा है। प्रतिदिन बडी संख्या में महिलाओं एवं पुरूष बच्चे भी सुबह 4 बजे से पहुंच रहे हैं। इस आयोजन में नगर सहित एवं प्रदेश भर के श्रद्धालू महालक्ष्मी यज्ञ, नर्मदा पुराण कथा का लाभ ले रहे हैं।
महालक्ष्मी यज्ञ स्थली का परिक्रमा करने और दर्शन लाभ लेने दिनभर लोगों का तांता लगा रहता है।
महालक्ष्मी यज्ञ 21कुंडीय, नर्मदा पुराण कथा एवं 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण विराट कार्यक्रम 3 मार्च बुधवार को प्रारंभ कोटेश्वर महादेव कोटसागर तालाब व कोरीबांध में प्रतिदिन भव्य मंगल आरती कर पार्थिव शिवलिंग भक्तों के द्वारा अभिषेक कर विसर्जन किया जा रहा है ।
अब तक यज्ञ के चौथे दिन के शाम तक 6 लाख पचास हजार तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण भक्तों के द्वारा पूरा कर लिया गया है। कथा स्थल पर देशभक्ति का माहौल भी देखने को मिल रहा है। पंडाल के पास ही एक विशाल तिरंगे का ध्वजारोहण भी किया गया।
मां नर्मदा के साधक ज्योतिषाचार्य पंडित श्याम दीक्षित महाराज के पूरे पंडाल के सामने महत्वपूर्ण अभियान एक रोटी एक मु_ी चावल अभियान का भी विशेष पंडाल बनाया गया है जिसमें गरीब पिछड़े क्षेत्र के बच्चों या कन्याओं, बुजुर्गों, को भोजन भंडारा एवं वस्त्र किताबे बांटना हैं और जिससे सुदूर वनांचल में रह रहे गरीब आदिवासियों को सहारा मिल सके।