बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड कोटा, 10 जुलाई।अमने ग्राम-पंचायत की शासकीय-उचित मूल्य की राशन दुकान से 54 कट्टी चावल लगभग 27 क्विंटल सहित 7 क्विंटल शक्कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।
अमने ग्राम में शासकीय उचित मूल्य के दुकान संचालक रामजुड़ावन यादव जो कि कोटा फिरंगीपारा वार्ड नं 4 में निवास करते हैं, उनके द्वारा कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपना बयान दर्ज कराते हुए कोटा-पुलिस को बताया कि 2 जुलाई के करीबन 3.30 बजे दोपहर मुझे मोबाईल फोन से अमने गांव के माधव साहू द्वारा बताया गया कि सोसायटी का ताला लगाना भूल गये हो चावल बाहर पड़ा हुआ है। सूचना पर मैं तुरंत सोसायटी पहुंचकर देखा कि सोसायटी के शटर का ताला एवं अंदर का दरवाजा में ताला नहीं लगा हुआ है।
अंदर देखा कि कोई अज्ञात चोर के द्वारा सोसायटी में रखे चांवल-शक्कर को चोरी कर ले गया था। स्टाक रजिस्टर के जरिये मिलान कर देखा तो 54 कट्टी-चावल जो की नि:शुल्क वितरण वाला एवं 14 कटटी शक्कर जुमला कीमती 11900 रूपये, चावल वजन 27-क्विंटल लगभग एवं शक्कर 7- क्विंटल लगभग को कोई अज्ञात चोर के द्वारा सोसायटी का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश कर 1 जुलाई एवं- 2 जुलाई के दरम्यानी रात को चोरी कर ले गया है।
राशन-दुकान संचालक के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कोटा-पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादवि की धारा 380-457 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए खोजबीन शुरू कर दी गई है।