बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड कोटा, 11 जुलाई। हिन्दू राष्ट्र परिषद कोटा के द्वारा जय स्तंभ चौक कोटा में हनुमान मंदिर निर्माण के लिए कोटा एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
हिन्दू राष्ट्र परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री मनोज सोनी ने बताया कि जय स्तंभ चौक कोटा में स्थित हनुमान मंदिर को दो वर्ष पूर्व सडक़ चौड़ीकरण के दौरान प्रशासन द्वारा तोडक़र मूर्ति को खुला जगह में रख दिया गया है, खुला जगह में मूर्ति होने के कारण मूर्ति के आसपास कचरा व गंदगी फैली रहती है, जिसे देखकर श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रहा है, इसलिए मूर्ति के स्थान पर मंदिर निर्माण कराया जाए।
ज्ञापन सौंपने वाले में हिन्दू राष्ट्र परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री मनोज सोनी, प्रखंड अध्यक्ष विवेक गुप्ता, ललितेश साहू, प्रवीण नामदेव, विभय सिंह ठाकुर, सतीश ठाकुर, विनय गुप्ता आदि मौजूद रहे।