अंतरराज्यीय तस्कर सहित मनेंद्रगढ़ के 3 आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 नवम्बर। निजात अभियान के तहत सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ को बड़ी सफलता मिली है। अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के अंतरराज्यीय तस्कर सहित मनेंद्रगढ़ के 3 लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में मुखबिर से अवैध शराब परिवहन किए जाने की सूचना मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए 14 नवंबर को बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ में दबिश देकर हेमंत विश्वकर्मा को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 11 नग मध्यप्रदेश की गोवा शराब कीमत 12 सौ रूपए बरामद की गई। पूछताछ करने पर उसने कुछ संदेही व्यक्तियों के नाम बताए। सूचना पर पुलिस द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई शुरू की गई।
17 नवंबर की दरम्यानी रात बदन सिंह मोहल्ला निवासी गणेश को खेडिय़ा टॉकीज के पास पकड़ा गया, जिसके पास से स्कूटी क्रमांक सीजी16एल9506 से 16 नग गोवा शराब प्रत्येक में 180 एमएल कीमत 1 हजार 712 रूपए जब्त की गई।
पूछताछ के दौरान उसने मनोज खटिक द्वारा शराब लाकर देना बताया। तत्काल तकनीकी विश्लेषण के आधार पर सायबर सेल व थाना सिटी कोतवाली टीम के द्वारा मनोज खटिक को घेराबंदी कर मिलनपथरा अटल चौक के पास पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपनी गाड़ी की डिक्की में एक पेटी एमपी की 50 नग गोवा शराब कीमत 4 हजार होना बताया, जिसे जब्त कर शराब के संबंध में पूछताछ करने पर मिलनपथरा के रास्ते लाना बताया। वहीं एक अन्य प्रकरण में 18 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति घुटरी टोला बेरियर होते हुए मध्यप्रदेश की शराब लेकर मनेंद्रगढ़ की ओर आ रहा है।
सूचना पर एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के नेतृत्व में थाना मनेंद्रगढ़ टीम द्वारा सिद्धबाबा घाट में घेराबंदी कर संदेही को रोका गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राहुल गोंड़ निवासी राजनगर (मप्र) का होना बताया। आरोपी के कब्जे से 1 पेटी मेकडावल नं. 1 प्रत्येक में 180 एमएल शराब कीमत 8 हजार बरामद की गई। पूछताछ करने पर उसने राजनगर भट्ठी में काम करना बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी राजनगर अनूपपुर (मप्र) निवासी 21 वर्षीय राहुल गोंड़ एवं एमसीबी जिला अंतर्गत मौहारपारा मनेंद्रगढ़ निवासी 30 वर्षीय मनोज खटिक के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट एवं आरोपी बदन सिंह मोहल्ला वार्ड क्र. 16 मनेंद्रगढ़ निवासी 34 वर्षीय गणेश एवं सरोवर मार्ग वार्ड क्र. 8 मनेंद्रगढ़ निवासी 56 वर्षीय हेमंत विश्वकर्मा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
अंतरराज्यीय तस्कर सहित मनेंद्रगढ़ के 3 आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 नवम्बर। निजात अभियान के तहत सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ को बड़ी सफलता मिली है। अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के अंतरराज्यीय तस्कर सहित मनेंद्रगढ़ के 3 लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में मुखबिर से अवैध शराब परिवहन किए जाने की सूचना मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए 14 नवंबर को बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ में दबिश देकर हेमंत विश्वकर्मा को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 11 नग मध्यप्रदेश की गोवा शराब कीमत 12 सौ रूपए बरामद की गई। पूछताछ करने पर उसने कुछ संदेही व्यक्तियों के नाम बताए।
सूचना पर पुलिस द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई शुरू की गई।
17 नवंबर की दरम्यानी रात बदन सिंह मोहल्ला निवासी गणेश को खेडिय़ा टॉकीज के पास पकड़ा गया, जिसके पास से स्कूटी क्रमांक सीजी16एल9506 से 16 नग गोवा शराब प्रत्येक में 180 एमएल कीमत 1 हजार 712 रूपए जब्त की गई।
पूछताछ के दौरान उसने मनोज खटिक द्वारा शराब लाकर देना बताया। तत्काल तकनीकी विश्लेषण के आधार पर सायबर सेल व थाना सिटी कोतवाली टीम के द्वारा मनोज खटिक को घेराबंदी कर मिलनपथरा अटल चौक के पास पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपनी गाड़ी की डिक्की में एक पेटी एमपी की 50 नग गोवा शराब कीमत 4 हजार होना बताया, जिसे जब्त कर शराब के संबंध में पूछताछ करने पर मिलनपथरा के रास्ते लाना बताया। वहीं एक अन्य प्रकरण में 18 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति घुटरी टोला बेरियर होते हुए मध्यप्रदेश की शराब लेकर मनेंद्रगढ़ की ओर आ रहा है।
सूचना पर एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के नेतृत्व में थाना मनेंद्रगढ़ टीम द्वारा सिद्धबाबा घाट में घेराबंदी कर संदेही को रोका गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राहुल गोंड़ निवासी राजनगर (मप्र) का होना बताया। आरोपी के कब्जे से 1 पेटी मेकडावल नं. 1 प्रत्येक में 180 एमएल शराब कीमत 8 हजार बरामद की गई। पूछताछ करने पर उसने राजनगर भट्ठी में काम करना बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी राजनगर अनूपपुर (मप्र) निवासी 21 वर्षीय राहुल गोंड़ एवं एमसीबी जिला अंतर्गत मौहारपारा मनेंद्रगढ़ निवासी 30 वर्षीय मनोज खटिक के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट एवं आरोपी बदन सिंह मोहल्ला वार्ड क्र. 16 मनेंद्रगढ़ निवासी 34 वर्षीय गणेश एवं सरोवर मार्ग वार्ड क्र. 8 मनेंद्रगढ़ निवासी 56 वर्षीय हेमंत विश्वकर्मा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 नवम्बर। सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के द्वारा धान उपार्जन केंद्र केल्हारी में विधिवत पूजा-अर्चना कर किसानों का माल्यार्पण से स्वागत कर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया।
विधायक ने केंद्र में धान बेचने के लिए आए किसानों का धान अपने हाथों से तौला। उन्होंने कहा कि केंद्र में धान बेचने के लिए आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि धान खरीदी का कार्य शासन के महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, सदस्य मकसूद आलम, रामलाल, सतीश सिंह, उपेंद्र द्विवेदी, शकील अहमद, मजहर अली, संतलाल, इमरान, राजकुमार पुरी, वीरभान सिंह, गोविंद सिंह, आनंद राय, सुनील राय, संदीप द्विवेदी, विजय टांडिया, शुभकरण सिंह, अलाउद्दीन, तहसीलदार, क्षेत्रीय किसान, ग्रामीण जन, जनप्रतिनिधि, कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक ने किया 3 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 नवम्बर। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने अपने विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत के 2 दिवसीय प्रवास पर जहां 3 करोड़ से भी अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, वहीं सघन जनसंपर्क कर विकास कार्यों एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान भी किया।
विधायक गुलाब कमरो जब अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने निकले तो उत्साहित ग्रामीण महिलाओं ने मांदर की थाप पर पारंपरिक आदिवासी गीतों और नृत्य की मोहक प्रस्तुति से उनका आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने अपने प्रवास के पहले दिन गुरूवार को विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, जनपद सदस्य मकसूद आलम, लक्ष्मी बाई, रामलाल सिंह, अनिता सिंह, सुभागिनी राय, रम्मी बाई एवं सरपंच आशा सिंह, लखन पाव, पंचवती, कुंवर सिंह, राधना, चंद्रवती, रजनी सिंह, चंपाकली, अमरसाय, कुंवर सिंह, जीवंती एक्का, रामलखन पाव, खुम्मा पाव, जुगड़ी बाई, सोनकुंवर, गोविंद सिंह, बाबूलाल अगरिया, रजमतिया अगरिया, धरमजीत सिंह, अमान सिंह, गंभीर सिंह, रामबाई, अगसिया गोंड़, बलदेव सिंह, राजाराम, बिलसिया, फूलकंवर, सुनीता सिंह, मीरा बाई, नारायण, सुशीला गोंड़, शिव प्रसाद सिंह एवं अनीता चेनवा सहित जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
चिरमिरी, 17 नवंबर। चिरमिरी पुलिस ने कोरिया के एक कालरी कर्मी को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
चिरमिरी थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला ने बताया कि बीते 1 मार्च को कोरिया कालरी निवासी बाउरी राउल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके मर्ग की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक बाउरी राउल एसईसीएल के एनसीपीएच कालरी में आर-6 कॉलरी में टेंडर मजदूर के पद पर कैटागिरी डी फोरमैन का काम करता था जिजक़े ड्यूटी आने जाने के दौरान हल्दीबाड़ी निवासी अंकुर जैन जान पहचान हो गया था। इसी बीच अंकुर जैन ने बाउरी राउल को लोन दिलवाने को बोल कर उसके स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा हल्दीबाड़ी का खाता वर्ष 2020 में स्टेट बैंक शाखा बरतुंगा कॉलरी में ट्रांसफर करवाया और बाउरी राउल के नाम पर अक्टूबर 2020 में 12 लाख रूपये का लोन उसकी लडक़ी की शादी के लिए बोल कर निकलवाया। चूंकि बाउरी राउल का स्टेट बैंक शाखा हल्दीबाड़ी में पूर्व से ही लोन चल रहा था । उसके 12 लाख रूपये लोन का सेक्शन होने के उपरांत स्टेट बैंक शाखा हल्दीबाड़ी के द्वारा उसका लोन का बकाया राशि लगभग 8 लाख 50 हजार रूपये काट लिया गया। शेष 3 लाख 50 हजार रूपये बचा जिसमें से 2 लाख रूपये अंकुर जैन नगद ले लिया और बोला कि तुम्हारा लोन का किस्त मैं जमा कर दूंगा, लेकिन उसके द्वारा किस्त जमा नहीं किया गया। मृतक का वेतन स्टेट बैंक के खाते में जमा होता था। अंकुर जैन ने बिना एनओसी लिये उसका सैलरी सेंट्रल बैंक में ट्रांसफर करवा दिया। इसके बाद उक्त सेंट्रल बैंक के खाता से दुबारा नवम्बर 2020 में 7 लाख रूपये का लोन अंकुर जैन ने निकलवाया। राशि आने के बाद बाउरी राउल को अंकुर जैन बोला कि तुम्हारा स्टेट बैंक में लोन चल रहा है उसमें 2 लाख रूपये जमा करना है, यह बोल कर नगद 2 लाख रूपये ले लिया लेकिन उसने लोन के किस्त का कोई पैसा जमा नहीं किया और बाद में बोला कि तुम्हारा लोन पास करावाया हूँ इसके एवज में 50 हजार रूपये देना पड़ेगा। यह बोल कर 50 हजार रूपये अलग से ले लिया।
बैंक के लोन का कोई किस्त नहीं पट रहा था जिससे बाउरी राउल फोन कर अंकुर जैन को बोला कि आप पैसा लिये हो और लोन भी नहीं पटा रहे हो, लेकिन अंकुर जैन टाल मटोल करता रहा और कुछ दिनों के बाद अंकुर जैन मृतक बाउरी राउल से बातचीत करना बंद कर दिया। वह उसका फोन भी नहीं उठाता था । बाउरी राउल के प्रत्यक्ष मिलने पर अंकुर जैन उसको धमकी देने लगा मैं कोई पैसा नहीं दूंगा, न ही लोन का किस्त जमा करूंगा तुमको जो करना है कर लो और तुम ड्यूटी कैसे जाओगे तुम्हारा शिकायत एसईसीएल में दूंग । इस बात से बाउरी राउल ड्यूटी जाना बंद कर दिया। अंकुर जैन के द्वारा बैंक का लोन जमा नहीं करने से तथा उसके धमकी से परेशान होकर बाउरी राउल 1 मार्च 2022 को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
उपरोक्त तथ्य के सामने आने के बाद चिरमिरी पुलिस ने आरोपी अंकुर जैन के ऊपर धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे 16 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 नवम्बर। राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) प्रेस क्लब ने समूचे जिले में उन दिवंगत कलमकारों को याद किया, जिन्होंने अपनी लेखनी से पत्रकारिता को नया आयाम दिया, साथ ही समाचार पत्र अभिकर्ताओं के योगदान को याद कर उनका भी आत्मीय सम्मान किया गया।
जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में जिन वरिष्ठ दिवंगत पत्रकारों को उनकी यादगार सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया, उनमें स्व. महावीर प्रसाद पोद्दार, स्व. सुरेश अग्रवाल, स्व. शिव शर्मा, स्व. जाबिर खान, स्व. रामजी अग्रवाल एवं स्व. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल तथा अभिकर्ता स्व. एमके पॉल के निवास स्थान पहुंचकर क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनके परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंटकर आदरपूर्वक उनका सम्मान किया और उनकी सेवाओं को याद किया।
वहीं वर्ष 1975 से समाचार पत्र अभिकर्ता के रूप में विगत 47 वर्षों से लगातार बिना रूके और बिना थके हर परिस्थिति में निरंतर अपनी सेवाएं देते आ रहे मनेंद्रगढ़ वरिष्ठ अभिकर्ता भगवान दास गुप्ता के भी घर पहुंचकर उनका भी आत्मीय सम्मान किया गया।
इस दौरान क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह, सतीश गुप्ता, रामप्रसाद गुप्ता, राजीव वर्मा, रमन सिंह, श्रीकांत शुक्ला, सरवर अली, विनय पांडेय, राजा मिश्रा, गुरदीप अरोरा, प्रशांत तिवारी, गोपाल गुपता, रविकांत सिंह राजपूत, शिवनारायण यादव, रफीक मेमन, मृत्युंजय चतुर्वेदी, दिनेश द्विवेदी, अमित श्रीवास्तव, सुजीत शाह, शुद्धूलाल वर्मा, विनीत जायसवाल, मनीराम सोनी, शराफत अली व अरूण श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
सम्मान के इसी क्रम में जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर में तमाम तरह के मुश्किलात में अपनी लेखनी से पाठकों तक हर जरूरी खबर को समाचार पत्रों के माध्यम से पहुंचाने वाले दिवंगत पत्रकार स्व. देवनाथ सिंह का सम्मान उनके घर जाकर पत्रकार देवेंद्र पाण्डेय व नूर मोहम्मद ने उनके परिजनों को शॉल-श्रीफल भेंटकर किया। वहीं पत्रकार साथी सुनील सिंह और रजनीश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्राथमिक शाला जमथान में नौनिहालों को पेन और डायरी भेंट कर उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने माता-पिता का सपना साकार करने आशीर्वाद प्रदान किया।
एमसीबी जिले के चिरमिरी में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना अटूट योगदान देने के साथ देश व समाज सेवा में मिसाल कायम करने वाले दिवंगत पत्रकार स्व. प्राणपत राय, स्व. विजय शर्मा एवं स्व. सुरेश अग्रवाल को याद किया गया। पत्रकार राजीव वर्मा, श्रीकांत शुक्ल, रमन सिंह, सरवर अली, अभिजीत मुखर्जी एवं साथियों ने उनके घर जाकर उनकी याद में कुल पल बिताया और परिजनों को शॉल-श्रीफल भेंट कर उनकी सेवाओं को नमन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 नवम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जिला प्रवास पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सोनहत विकासखंड के सुदूर वनांचल रामगढ़ में उप तहसील कार्यालय शुरू करने की घोषणा की गई थी, जो अब साकार हो चुकी है। आमजन की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए शासन की मंशानुरूप सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरो ने फीता काटकर उप तहसील कार्यालय की औपचारिक शुरुआत की। उप तहसील कार्यालय रामगढ़ में शुरू होने से 7 ग्राम पंचायतों के 22 गांवों के लोगों को राजस्व सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनके लिए पहले 25-30 किमी दूरी तय कर तहसील तक जाना पड़ता था।
कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमरो ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर जनकल्याणकारी निर्णय लिए जा रहे हैं और उन्हें पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में उपतहसील की घोषणा को आज मूर्त रूप मिला है जिससे सुदूर वनांचल क्षेत्र रामगढ़ सहित जिले के अंतिम छोर के आनंदपुर गोयनी ग्राम तक निवासियों को राजस्व सुविधाओं का आसानी से लाभ मिल सकेगा। अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की और शुभकामनाएं दी। उन्होंने दसेर ग्राम के लोगों के सुगम आवागमन के लिए रास्ते में पडऩे वाले पडक़ीपाथर घाट को सुधारने के संबंध में आमजन की मांग से कलेक्टर को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ग्राम नटवाही की वार्ड पंच परवतिया बाई ने बताया कि जिन राजस्व कार्यों के लिए पहले दूर जाना पड़ता था, वे अब यहीं हो जाएंगे। इसके लिए पूरे क्षेत्रवासियों की ओर से वे शासन-प्रशासन को धन्यवाद देती हैं। ग्राम सलगंवाखुर्द के विष्णुप्रसाद गुप्ता तथा देवप्रताप ने नवीन तहसील के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 17 नवम्बर। कलेक्टर पीएस धु्रव ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सभी विभागों को समय-सीमा में प्राप्त आवेदन का निराकरण आगामी सप्ताह में सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए साथ ही जाति प्रमाण पत्र में गति लाने एवं अभियान चलाकर पूर्ण करने कहा।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने शासन की मंशानुरूप देवगुड़ी संधारण का कार्य तत्काल पूर्ण करने एवं विभिन्न शासकीय शिकायत निवारण पोर्टल पर मिले आवेदनों बारीकी से समीक्षा कर जल्द निराकरण करने कहा। उन्होंने बैठक में विद्युत विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए जिससे लोगों को शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
उन्होंने बैठक में सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, रीपा की समीक्षा करते हुए तत्काल कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी में नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन निरीक्षण करने के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक की जिला स्तरीय प्रतियोगिता एवं युवा महोत्सव का आयोजन बेहतर ढंग से कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 नवम्बर। पत्नी पर जानलेवा हमला करने के जुर्म में 3 साल बाद उच्च न्यायालय से जमानत पर जेल से रिहा हुए पति ने एक बार फिर से पत्नी को जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़ता ने भयभीत होकर खोंगापानी पुलिस चौकी में आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
खोंगापानी छप्पन दफाई निवासी पीडि़ता अनीशा सोनकर ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि मई 2017 में उसकी शादी सीआरओ कैंप खोंगापानी निवासी विनोद चौधरी के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद उसका पति शराब पीने लगा और नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करने लगा।
उसने बताया कि 7 नवंबर 2019 को वह अपने मायके में थी, तभी उसके पति ने वहां आकर धारदार हथियर से उस पर जानलेवा हमला किया, जिस पर 3 साल तक वह जेल में बंद रहा। पिछले माह उच्च न्यायालय से जमानत पर छूटने के बाद 15 नवंबर की दोपहर करीब 12 बजे वह अपने बच्चे को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में आरोपी पति विनोद चौधरी बच्चे को उससे छीनने लगा। बच्चे को नहीं छोडऩे पर उसने जान से मारने की धमकी दी।
पीडि़ता ने बताया कि आरोपी पति विनोद चौधरी, उसके पिता शिव प्रसाद एवं बड़े भाई संजय चौधरी के द्वारा पूर्व में 1 व 7 अक्टूबर 2022 को भी उसके घर के पास आकर तीनों ने उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। पीडि़ता की नामजद शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी पति विनोद चौधरी उसके पिता शिव प्रसाद व बड़े भाई संजय चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मनेन्द्रगढ़, 17 नवम्बर। कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 20 लाख रूपए की राशि मंजूर की है। उन्होंने तहसील खडग़वां के ग्राम नेवरी की सुकवरिया की आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर उनके वारिस होरिल सिंह, तहसील मनेंद्रगढ़ के नई लेदरी की गुलबिया बाई की आग में जलने से मृत्यु होने पर वारिस तीरथ केंवट, ग्राम चनवारीडांड़ की गीतांजली की कुंआ में डूबने से मृत्यु होने पर वारिस नरदेव सिंह के लिए क्रमश: 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। इसी तरह तहसील मनेंद्रगढ़ के ग्राम शंकरपुर की दुर्गा की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर वारिस जीवन सिंह एवं मनेंद्रगढ़ के शिव कुमार की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर वारिस शिव कुमारी यादव के लिए क्रमश: 4-4 लाख रूपए राशि की मंजूरी दी है।
एनएसयूआई ग्रामीण जिलाध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 15 नवम्बर। एनएसयूआई मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गृह क्षेत्र पहुंचे दिव्यम पांडेय का छात्रों, युवाओं व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
राजधानी रायपुर से जिलाध्यक्ष नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिव्यम पांडेय का रामनगर, घुटरीटोला, खोंगापानी के एकता नगर, राजीव गांधी चौक, छप्पन दफाई तिराहा व बीसीम कॉलरी समेत अन्य जगहों पर समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंटकर व आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए नवनियुक्त एनएसयूआई ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिव्यम पांडेय ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को एनएसयूआई से जोडऩे के लिए वे कार्य करेंगे। छात्रों की हर मुसीबत में एनएसयूआई कंधे कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में फिर से भूपेश सरकार बनाने में छात्रों व युवाओं की अहम भूमिका होगी। नवगठित जिले एमसीबी के गांव-गांव का दौरा कर छात्रों के लिए भूपेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर उन्हें एनएसयूआई से जोड़ा जाएगा।
इस दौरान साहिल शेख, मयंक पाण्डेय, गोलू चौहान, ऋषभ साहू, इबरार अली, अभिषेक, राहुल पटेल, निखलेश गुप्ता, भोला यादव, पारस यादव, गोविन्द यादव, रवि पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, अंशुमान, प्रज्जवल, मोहित सिंह, कृष्णा पाण्डेय ,अभिषेक जायसवाल, बंटी मालिक, गोपी, हीरा, साहिल सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।
परेशान हो रहे आमजन व किसान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 15 नवम्बर। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अधिवक्ता रामनरेश पटेल ने एमसीबी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राजस्व अभिलेखों को जिला कोरिया के अभिलेखागार से शीघ्र मनेंद्रगढ़ लाए जाने की मांग की हैं।
तत्संबंध में कांग्रेस नेता पटेल ने कहा कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला को कोरिया से अलग जिला बने करीब 2 माह से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अभी तक एमसीबी जिला के राजस्व रिकार्ड कोरिया जिला के अभिलेखागार बैकुंठपुर से मनेंद्रगढ़ नहीं आ पाए हैं, जिस कारण आमजन व किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
किसानों को पुराने नक्शा, खसरा, बी-1, मिशल व अधिकार अभिलेख सहित कई अन्य राजस्व रिकार्डों के लिए परेशान होना पड़ रहा हंै। स्थिति यह हैं कि बैकुण्ठपुर में भी रिकार्ड इस समय नहीं मिल पा रहा हंै। वहां जाने पर कहा जाता है कि रिकार्ड मनेंद्रगढ़ भेजने के लिए बस्ता में बांध दिया गया हैं। इस कारण अब नकल मनेंद्रगढ़ से ही मिलेगी। इस प्रकार 2 माह बीत गए, लेकिन रिकार्ड नहीं आ पाया हैं। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही हंै।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अधिवक्ता पटेल ने कलेक्टर से शीघ्र एमसीबी जिले का राजस्व अभिलेख बैकुण्ठपुर सें मनेंद्रगढ़ जिला कार्यालय मंगाए जाने का आग्रह किया हैं, ताकि लोगों की परेशानी खत्म हो सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 15 नवंबर। मनेंद्रगढ़ के नवीन जिला मुख्यालय के पास ग्राम पंचायत चैनपुर के कोल्ड स्टोरेज इमली गोलाई के पास आए दिन रोज दुर्घटना होते रहता है दुर्घटना के कारण बहुत से लोग असमय काल के गाल में समाते जा रहे हैं जिसको ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह के द्वारा पत्र लिखकर एमसीबी जिला के कलेक्टर को दुर्घटना रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर, जेब्रा डिवाइडर या अन्य माध्यमों के साथ जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके उपाय करने के लिए निवेदन किया गया है।
रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया के द्वारा बताया गया कि हाल ही में मेरे द्वारा इस क्षेत्र के दौरा के वापसी के दौरान देखा गया की इमली गोलाई के पास दुर्घटना के कारण एक नवयुवक असमय ही मृत्यु के काल में समा गया था जिसका मुख्य कारण स्पीड ब्रेकर या जेब्रा डिवाइडर का ना होना है जिस को ध्यान में रखते हुए उचित और त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
अध्यक्ष जिला पंचायत के द्वारा बताया गया कि इस संबंध में जिला कोरिया बैकुंठपुर में होने वाले परिवहन विभाग के समीक्षा बैठक में भी उचित करवाई करने के लिए निर्देशित करेंगे जिससे होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सके। रेणुका सिंह के द्वारा आमजन मानसो से अपील और निवेदन किया गया की दुर्घटनाओं से होने वाले मृत्यु रोकने के लिए सडक़ नियमों का पालन हमेशा करे, साथ ही दोपहिया वाहनों हेलमेट, कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग हमेशा ड्राइवर और बैठने वाले लोगों को करना चाहिए जिससे बहुत हद तक हम सभी दुर्घटनाओं से होने वाली क्षति से बचा जा सकता है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 नवम्बर। भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों व सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की कार्यशैली से प्रभावित होकर सोनहत विकासखंड स्थित ग्राम भैसवार में 150 ग्रामीणों ने कांग्रेस में प्रवेश किया।
विधायक ने गमछा व माला पहनाकर उन्हें कांग्रेस में प्रवेश कराया और कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में विकास से कोसों दूर रहे क्षेत्र का कांग्रेस के कार्यकाल में जो कायाकल्प हुआ है वह ऐतिहासिक है। हमारी सरकार ने विकास को लेकर जो वायदे किए हैं वे प्रमुखता से निभाए जा रहे हैं।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है कि विगत 4 वर्ष में प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ी है और किसान समृद्धि की राह पर आगे बढ़े हैं।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश की प्रथम विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ विकास के हर पहलू में अव्वल होगा।
विधायक ने विज्ञान प्रदर्शनी का किया अवलोकन, बच्चों के हाथों बनाए व्यंजनों को चखा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 नवम्बर। अपने बच्चों की इच्छाओं को सुनें, उन्हें प्रोत्साहित करें और फिर अपने निर्णय लेने के लिए उन्हें स्वायत्ता दें। उक्त बातें बाल दिवस के अवसर पर बेलबहरा हाई स्कूल में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पहुंचे सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कहीं।
विधायक कमरो ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने नौनिहालों को अपने हाथों से टॉफी वितरण कर बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और पं. नेहरू के आदर्शों को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल का भी बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने माता-पिता व गुरूजनों का सपना साकार करने को कहा।
विधायक ने आज के बच्चों को कल का भविष्य बताते हुए कहा कि उडऩे दो परिंदों को अभी शोख हवा में, फिर लौट के बचपन के जमाने नहीं आते। इस अवसर पर विधायक ने बाल मेला में बच्चों के हाथों से बनाए स्वादिष्ट व्यंजनों को भी चखा और उनके हुनर की सराहना की।
काव्य गोष्ठी में साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से समाज को दिया संदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 नवम्बर। कवि कभी नहीं मरता है, वह रह जाता है धरती पर ही, देह त्यागने के बाद भी, अपनी रचनाओं में।
क्षेत्र के साहित्यकार गंगा प्रसाद मिश्र के निवास पर लोक संचेतना फाउंडेशन की मनेन्द्रगढ़ इकाई द्वारा आयोजित कवि गोष्ठी में नगर के फोटोग्राफर कवि मृत्युंजय सोनी ने गोष्ठी की शुरुआत करते हुए अपनी कविता पढ़ते हुए कवि की अमरता की कविता पढ़ी। इसके बाद संबोधन साहित्य व कला विकास संस्थान के अध्यक्ष व सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट, व्यंग्यकार जगदीश पाठक ने तथाकथित साहित्यकारों पर अपना व्यंग्य सुनाकर कथित साहित्यकारों की बखिया उधेड़ते हुए कहा कि ऐसे साहित्यकार आम पाए जाते हैं जो साहित्य के नाम पर अपना धंधा करते रहते हैं। नगर के गीतकार, कवि नारायण तिवारी ने क्षेत्र के दिवंगत साहित्यकार अमरलाल सोनी की कविता मस्त है जिंदगी का पाठ किया। इसी तारतम्य में कोरिया साहित्य व कला मंच की संस्थापक सदस्य व चेतना महिला संगठन की अध्यक्ष अनामिका चक्रवर्ती ने स्त्री जीवन की कविता पढ़ते हुए कहा - स्त्रियां जानती हैं नमक के अनुपात का अनुमान लगाना, वो बिना चखे ही स्वाद को परख लेती हैं।
इस अवसर पर गौतम ने अपने छंदों से समां बांधकर रीतिकालीन दृश्य उपस्थित कर दिया। क्षेत्र के साहित्यकार गंगा प्रसाद मिश्र ने कविता, गीत न पढक़र वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि जब तक शिक्षा में मानवीय मूल्यों, संवेदना को नहीं जोड़ा जाएगा तब तक शिक्षा अर्थहीन है। नगर के गौरव ओज कवि गौरव अग्रवाल ने अंत में अपनी रचना पढ़ी। कार्यक्रम के अंत में आयोजक मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददात
मनेन्द्रगढ़, 14 नवम्बर। समाजसेवी संस्था जागो सेवा संस्थान बंजी एवं जोगनी छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच तथा ग्राम पंचायत बंजी के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ महतारी के अंगना में राज्योत्सव एवं छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा स्थापना के द्वितीय वर्ष पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद ज्योत्स्ना महंत, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ध्रुपद चौहान, राजकुमार केशरवानी, रमेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा लखनलाल श्रीवास्तव, बीईओ गिरीश कुमार कुरचानिया, एबीईओ इस्माइल खान, ग्राम पंचायत बंजी सरपंच सुमित्रा देवी रहीं। छत्तीसगढ़ी महिला क्रांति सेना अध्यक्ष लक्ष्मी नाग, जागो सेवा संस्थान के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह मरकाम की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी के धार गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक दलों के द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जोगनी छत्तीसगढ़ी कला मंच बंजी, आकाशवाणी सिंगर मोहनदास, अरविंद सिंह छत्तीसगढ़ी कला मंच छिपछिपी, नंदकुमार सिंह एंड पार्टी पाराडोल, जीवन सिंह पोया एंड पार्टी बंजी, रेशमी कुर्रे एंड पार्टी बंजी सहित कुल 40 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बनाया। अतिथियों ने कहा कि जागो सेवा संस्थान एवं जोगनी कला मंच बंजी द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं धरोहर को बचाने का जो कार्य किया जा रहा है वह अद्वितीय एवं प्रशंसनीय है। इस कार्य से हम सबको प्रेरणा लेकर सहभागी बनना चाहिए, ताकि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संरक्षित रख सकें। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ग्राम बंजी में सांस्कृतिक भवन निर्माण एवं शिक्षा विभाग बंजी में अधूरे पड़ा प्रयोगशाला भवन को पूर्ण कराने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन जागो सेवा संस्थान अध्यक्ष परमेश्वर सिंह मरकाम एवं संस्थान के सचिव नभाग सिंह व कन्हैया लाल के द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 नवम्बर। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) प्रेस क्लब की दूसरी बैठक ग्राम पिपरिया स्थित नगर के प्रतिष्ठित नागरिक रहे स्व. श्री सुरेश अग्रवाल के फॉर्म हाउस में संपन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी विस्तार के साथ आगामी शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के विषय पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिया गया।
एमसीबी प्रेस क्लब के प्रथम अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सतीश गुप्ता मनेंद्रगढ़ को संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं संरक्षक रामप्रसाद गुप्ता मनेंद्रगढ़ व राजीव वर्मा चिरमिरी को बनाया गया। इसी प्रकार सलाहकार के रूप में रमन सिंह चिरमिरी व मृत्युंजय चतुर्वेदी मनेंद्रगढ़, महासचिव सरवर अली चिरमिरी, उपाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय जनकपुर, राजेंद्र कुमार शर्मा (बब्बी) खडग़वां व अभिजीत मुखर्जी चिरमिरी, सचिव गुरदीप अरोरा मनेंद्रगढ़ व भीमसेन जनकपुर, संयुक्त सचिव महेश साहू बरबसपुर व अरूण श्रीवास्तव मनेंद्रगढ़, संगठन सचिव धीरज मौर्य केल्हारी, कोषाध्यक्ष रविकांत सिंह राजपूत मनेंद्रगढ़ को बनाया गया वहीं श्रीकांत शुक्ल चिरमिरी, विनय पांडेय, प्रवीण निशी एवं रफीक मेमन मनेंद्रगढ़ को सर्वसम्मति से विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया। इस अवसर पर संगठन से जुड़े एमसीबी जिले के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
प्रेस क्लब की बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण हेतु जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ का चयन किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह मनेंद्रगढ़ में संपन्न होगा। शीघ्र तिथि की घोषणा की जाएगी। सभी की राय-सलाह से कार्यक्रम को यादगार बनाने हरसंभव प्रयास किए जाएंगे साथ ही उन्होंने बताया कि संगठन का पंजीयन हो चुका है।
शासन के द्वारा मनेंद्रगढ़ के चैनपुर में संगठन के भवन निर्माण के लिए मिलने वाली भूमि की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
जल्द ही कलेक्टर द्वारा भूमि आवंटित की जाएगी जिसके बाद भूमि पूजन का कार्य संपन्न होगा। इसके लिए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अध्यक्ष को संगठन के पंजीयन और भवन के लिए उनके द्वारा किए जा रहे अतुलनीय प्रयास के लिए बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 नवम्बर। दपू मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत से मिलकर क्षेत्र की रेल सुविधाओं को लेकर उनसे विस्तारपूर्वक चर्चा की साथ ही विस अध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के नाम मांगों से संबंधित उन्हें ज्ञापन सौंपा।
डीआरयूसीसी सदस्य ने कहा कि आपके प्रयास से नागपुर-पाराडोल न्यू बीजी लाइन का सर्वे कराया गया था जिसे रेल बजट में छत्तीसगढ़ सरकार एवं केंद्र सरकार की 50-50 प्रतिशत राशि से कार्य को मूर्त रूप दिए जाने की सहमति बनी एवं स्वीकृति प्राप्त हुई। उपरोक्त नई रेल लाइन का भूमि पूजन पूर्व रेलमंत्री पीयूष गोयल के द्वारा कोरबा प्रवास में ऑनलाइन वर्चुअल रूप से कराया गया था, लेकिन कार्य आज तक मूर्त रूप नहीं ले सका है। उन्होंने समाधानपूर्वक हल निकालकर अतिशीघ्र उक्त कार्य को प्रारंभ कराए जाने की मांग की। वहीं डीआरयूसीसी सदस्य ने कहा कि चिरमिरी-चंदिया ट्रेन कोरोना काल से बंद पड़ी है। क्षेत्र की जनता की परेशानी एवं मांग को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा चिरमिरी-अनूपपुर यात्री ट्रेन प्रारंभ की गई है, लेकिन सर्वाधिक राजस्व प्रदाय स्टेशन मनेंद्रगढ़ में इसका स्टॉपेज नहीं देना दुर्भाग्य का विषय है।
उक्त ट्रेन जो चंदिया जाती थी उसे चंदिया न भेजकर वर्तमान में अनूपपुर तक किया गया है, उक्त टे्रेन को पुन: चंदिया तक किया जावे। इसमें अतिरिक्त रैक की आवश्यकता नहीं है। डीआरयूसीसी सदस्य ने क्षेत्र की जनता को लाभ प्रदाय करने उक्त मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर कार्य को शीघ्र मूर्त रूप दिए जाने की मांग की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 नवंबर। मनेन्द्रगढ़ में बाल दिवस के अवसर पर सिटी कोतवाली में अनोखी पहल करते हुए एक ग्रामीण छात्रा को एक दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को थाने बुलाकर थाने की कार्यवाही से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ एसडीओपी राकेश कुर्रे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एनसीबी टी.आर. कोशिमा के निर्देश पर पहल करते हुवे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बाल दिवस पर थाना का भ्रमण करा बच्चों को थाने में पुलिस की कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई। वहीं शासकीय बालक प्राथमिक शाला की एक छात्रा पूजा यादव को सिटी कोतवाली प्रभारी बनाया गया और थाने में संधारित होने वाले अभिलेखों की जानकारी दी गयी।
इस दौरान बच्चों को कोतवाली परिसर में बने वाल पेंटिंग का भ्रमण करा बच्चों से संबंधित होने वाले अपराधों एवं कानूनी प्रावधानों के साथ ‘गुड टच,बैड टच’ की जानकारी दी गई।
निजात अभियान के तहत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 नवम्बर। सायबर सेल, सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ एवं चौकी खोंगापानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में निजात अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से कार में 1 लाख रूपए से अधिक की अवैध शराब की तस्करी करते सरगुजा जिले के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
एमसीबी पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा द्वारा अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 10 नवम्बर को सायबर सेल को मुखबिर से सूचना मिली कि अंबिकापुर का एक व्यक्ति बरतराई (मप्र) से सफेद रंग की कार में अंग्रेजी शराब विक्रय करने हेतु अंबिकापुर की ओर लेकर जा रहा है।
सूचना पर संदेही वाहन को पकडऩे हेतु सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ एवं थाना झगराखंड से अलग-अलग टीम बनाकर चनवारीडांड़ फॉरेस्ट बेरियर के पास मेन रोड मनेंद्रगढ़ में घेराबंदी की गई। उसी समय रामनगर, खोंगापानी की ओर से मनेंद्रगढ़ की ओर आने वाले मेन रोड में सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन क्र. सीजी04केजी9700 आते दिखी। पुलिस को देखकर कार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सका और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पूछताछ करने पर कार चालक ने अपना नाम वीरेंद्र गुप्ता (37 वर्ष) महामाया रोड जरहागढ़ अंबिकापुर एवं उसके साथ बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम चंद्रप्रकाश उर्फ अजय कुमार (28 वर्ष) मोतीपुर थाना दरिमा जिला सरगुजा का रहने वाला बतलाया।
वीरेंद्र गुप्ता एवं अजय कुमार के कब्जे से कार में लोड 1 लाख 5 हजार 600 रूपए कीमत की अवैध शराब व अवैध शराब परिवहन में संलिप्त स्वीफ्ट डिजायर कार को जब्त किया गया है। आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों को 10 नवंबर को गिरफ्तर कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संबोधन साहित्य कला विकास संस्थान की पहल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से आंचलिक साहित्य लेखन के लिए दिया जाने वाला राष्ट्रीय सूत्र सम्मान समारोह का आयोजन इस वर्ष मनेंद्रगढ़ में संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान के मंच से प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन अंचल की सांस्कृतिक साहित्यिक एवं धरोहरों के विकास की गतिविधियों को 45 वर्षों से निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत संबोधन साहित्य कला विकास संस्थान मनेंद्रगढ़ द्वारा सूत्र जगदलपुर के साथ संयुक्त रूप से किया जा रहा है। मनेंद्रगढ़ के नए जिले के गठन के साथ ही ठाकुर पूरन सिंह स्मृति सूत्र सम्मानका आयोजन अंचल का इस स्तर का पहला आयोजन होगा।
संबोधन साहित्य कला संस्थान के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 20 नवंबर रविवार को राजस्थान भवन मनेंद्रगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में देश भर के साहित्यकारों के आने की सहमति प्राप्त हो चुकी है। वरिष्ठ रचनाकारों की प्रकाशित पुस्तकों का एक स्टॉल भी इस अवसर पर लगाया जाएगा।
आगो बताया कि प्रात: 11 बजे से प्रारंभ प्रथम सत्र में सूत्र सम्मान तथा वरिष्ठ रचनाकारों एवं आंचलिक रचनाकारों की परिचर्चा तथा रचनाओं की प्रस्तुति का समागम इस अंचल को साहित्य के क्षेत्र में नई उपलब्धियां देने का एक सार्थक प्रयास होगा। वहीं सायंकालीन 4 बजे से दूसरे सत्र में देश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों के सम्मान के साथ वरिष्ठ कवियों के गीतों और कविताओं की काव्य संध्या आयोजित है। अंचल के श्रेष्ठ रचनाकारों को भी इस मंच पर सम्मानित किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 नवम्बर। राष्ट्रीय हास्य योग चित्रकला प्रतियोगिता में जसबीर कालरा (जस्सू) ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है।
हास्य योग सेवा समिति मनेंद्रगढ़ के प्रमुख जसबीर सिंह कालरा ने बताया कि महान हास्य योग गुरू पूज्य जितेन कोही के सानिध्य में हास्य योग का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन पावन नगरी अयोध्या में 3 से 6 नवंबर को आयोजित हुआ, जिसमें जसबीर कालरा के मार्गदर्शन में प्रभात वर्मा, प्रेमचंद गुप्ता, सुंदरलाल दुग्गड़, संतोष जैन, अशोक अग्रवाल, डॉ. राजपति त्रिपाठी, प्रदीप अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, नीलम कालरा, दीया कालरा, गीता वर्मा, शंकुतला गुप्ता, सिंपल अग्रवाल तथा बच्चे सम्मिलित हुए।
सम्मेलन में आयोजित राष्ट्रीय हास्य योग चित्रकला प्रतियोगिता में जसबीर कालरा (जस्सू) ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर न केवल मनेंद्रगढ़ अपितु पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।
हास्य योग सेवा समिति मनेंद्रगढ़ के सचिव वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि मनेंद्रगढ़ में रिंग रोग सर्कस ग्राउंड के सामने हास्य योग सेवा समिति विगत कई वर्षों से संचालित है। यहां हास्य योग के माध्यम से तन-मन को स्वस्थ्य रखने हेतु मार्गदर्शन किया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 9 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के आह्वान पर 11 नवंबर को बिलासपुर चलो के नारे के साथ पूरा प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने वर्तमान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हंै।
जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर संयुक्त कोरिया केसाथ महिला मोर्चा प्रदेश सरकार के वादाखिलाफी, शराब बंदी, बलात्कार, रेडी टू ईट, निजीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, महिलाओं की सुरक्षा, अपहरण, लूट, हत्या मानव तस्करी जैसे अनेक बिंदुओं पर प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी चल रही हैं।
इसी क्रम में कोरिया जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को जिले से लगभग 2000 से अधिक महिलाएं बिलासपुर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर जिले से भूपेश सरकार के वादाखिलाफी, महिलाओं की सुरक्षा, आदिवासियों के अधिकारों के हनन के साथ अनेक बिंदुओं पर ईंट से ईंट बजा देंगे।
साथ ही सत्ता के मद में चूर हुए भूपेश बघेल सरकार को महतारी हुंकार रैली के माध्यम से आह्वान करते हुए उनके वादों और चुनावी घोषणा पत्र को याद दिलाते हुए बिलासपुर के मैदान से महतारी हुंकार रैली की गूज पूरे प्रदेश में गुजरेगी और सरकार के वादाखिलाफी से लेकर अनेक बिंदुओं पर भाजपा महिला मोर्चा की एक-एक महिलाएं इस हुंकार रैली में पहुंचकर भूपेश सरकार के कारनामों का खुलासा करेंगी साथ ही महतारी हुंकार रैली 11 नवंबर को बिलासपुर की माटी से वादाखिलाफी सरकार के विरुद्ध बिगुल फूंकेगी।
25 किमी की दूरी तय कर धान बेचने के लिए चैनपुर जाने की मजबूरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 नवम्बर। किसानों को अपनी मेहनत का अनाज धान की फसल बेचने के लिए लंबी दूरी तय करने से बचाने उन्हें राहत प्रदान करते हुए सरकार द्वारा किसानों के गांव में ही धान खरीदी केंद्र खोले जा रहे हैं, लेकिन मनेंद्रगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजी के 2 दर्जन से अधिक किसानों को उनके गांव में खुले धान खरीदी केंद्र का कोई लाभ नहीं मिल रहा है और उनके सामने धान बेचने के लिए करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय करने की विवशता है।
पिछले साल मनेंद्रगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजी में धान खरीदी केंद्र शुरू किया गया है। यहां 6 पंचायतों बंजी, बुंदेली, पाराडोल, नारायणपुर, छिपछिपी एवं भौता के किसानों की धान खरीदी की जानी है। इस साल बंजी केंद्र में 100 नए किसानों ने धान बेचने के लिए आवेदन किया, जिसमें से 83 किसानों का पंजीयन हुआ,वहीं 2 किसानों का पंजीयन पेंडिंग है, जबकि ग्राम बंजी के 15 किसानों का पंजीयन चैनपुर समिति में कर दिया गया है।
इस प्रकार बंजी में धान खरीदी केंद्र खेला गया है, लेकिन बंजी के ही किसानों को धान बेचने के लिए 25 किलोमीटर दूर चैनपुर धान बेचने के लिए जाना होगा। यह समस्या पिछले साल भी थी और इस साल भी बरकरार है।
बताया जाता है कि पिछले साल बंजी के 15 किसानों को नए खरीदी केंद्र का कोई लाभ नहीं मिला, क्योंकि उन्हें चैनपुर उपार्जन केंद्र आकर अपना धान बेचना पड़ा। पिछले साल और इस साल के मिलाकर कुल 36 किसानों को अपने गाँव में खुले धान खरीदी केंद्र का कोई लाभ नहीं मिलेगा और उन्हें धान बेचने के लिए चैनपुर जाना होगा। इससे किसानों में घोर नाराजगी है।
इन किसानों को बंजी छोडक़र चैनपुर आने की विवशता
ग्राम पंचायत बंजी के जिन किसानों को उपार्जन केंद्र बंजी छोडक़र अपनी मेहनत का अनाज बचने के लिए चैनपुर धान खरीदी केंद्र आना होगा उनमें राघवप्रताप, रामशरण यादव, भीखम सिंह, कलावती, बालगोविंद, विजय बहादुर, मनमोहन सिंह, धीरसाय, सोनमती, छोटेलाल, रामबाई, जमुना चमार, फूलकुंवर, बृजभान, रामबाई, जवाहिर, महिलपाल सिंह, श्रवण कुमार, हिरमतिया, श्यामवती, हिरौदिया, मानकुंवर, कोमल सिंह, रामवती, पहलू सिंह, अमीर सिंह, सुरेश कुमार, देवीकुंवर, देवेंद्र सिंह, हजारी सिंह, रविकर, उदयनारायण, दलप्रताप, तेजराम, दशमतिया एवं मेवालाल के नाम शामिल हैं। किसानों ने बताया कि बंजी से 25 किलोमीटर दूर चैनपुर धान खरीदी केंद्र में लाकर धान बेचने में प्रत्येक किसान को 2 हजार रूपए परिवहन खर्च वहन करना पड़ता है।
किसानों ने बताया कि इससे उनका समय और धन दोनों व्यय होता है। किसानों ने यह भी बताया कि उनके द्वारा मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल को बीते वर्ष जानकारी दी गई थी। उनके द्वारा समस्या का समाधान करने की बात कही गई थी, लेकिन समस्या जस की तस है।
किसानों ने कलेक्टर से की ऑपरेटर की शिकायत
इधर जिन किसानों के नाम बंजी उपार्जन केंद्र को छोडक़र चैनपुर में शामिल किए गए हैं उनके द्वारा बुधवार को एमसीबी कलेक्टर को संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से लिखित शिकायत कर इसके लिए ऑपरेटर को जिम्मेदार ठहराया गया है। बंजी के सरपंच और किसानों ने ऑपरेटर पर प्रति किसान 3 हजार रूपए मांगे जाने का आरोप लगाया है।
ग्राम पंचायत बंजी की महिला सरपंच सुमित्रा, फूलकुंवर, देवेंद्र सिंह, राघव प्रताप, श्यामवती, देवी कुंवर, हिरमतिया, रामवती, जवाहर एवं जमुना प्रसाद आदि ने अपनी शिकायत में कहा कि ऑपरेटर कमलेश सिंह पंजीयन के समय सभी किसानों से 3 हजार रूपए ले रहा था। जिन किसानों ने पैसा नहीं दिया जानबूझकर उनका नाम चैनपुर समिति में जोड़ दिया गया है। किसानों ने कलेक्टर से सभी 36 किसानों का नाम उपार्जन केंद्र बंजी में स्थानांतरित किए जाने तथा ऑपरेटर को बंजी उपार्जन केंद्र से अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग की है।