मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अह्वान पर श्रमिक दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी-कर्मचारियों और आम नागरिकों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक भोजन बोरे-बासी खाकर श्रमवीरों और छत्तीसगढ़ी आहार व संस्कृति को सम्मान दिया।

मनेन्द्रगढ़ कलेक्टर पीएस धु्रव, एसपी टीआर कोशिमा सहित एसडीओपी राकेश कुर्रे, टीआई सचिन सिंह, समेत राजस्व व अन्य पुलिस कर्मियों ने बोरे बासी का स्वाद लिया। कलेक्टर और एसपी ने सभी श्रमिकों, किसानों और जिलेवासियों को बोरे बासी उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने भी 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर बोरे बासी अभियान के साथ मजदूर दिवस मनाया।
उन्होंने बोरे बासी का सेवन कर कहा कि छत्तीसगढ़ का बोरे बासी विटामिन से भरपूर है। उन्होंने संपूर्ण प्रदेशवासियों को बोरे बासी दिवस की शुभकामनाएं दी और प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की माटी का लाल बताया।
पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों ने भी बोरे बासी खाकर श्रमिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि मजदूर दिवस पर आज अपने साथियों के साथ बोरे-बासी का भरपूर आनंद लिया जिससे उन्हें अपनी संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस हो रहा है।


