मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 मई। सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में पदस्थ एएसआई बालकृष्ण सिंह को 39 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई।
पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेवानिवृत्त बालकृष्ण सिंह को पुष्पहार पहनाकर तिलक लगाया गया तथा शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित करते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर एसडीओपी राकेश कुर्रे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रूपेश कुमार डांडे, रक्षित निरीक्षक मनेंद्रगढ़ हेमंत टोप्पो, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
एएसआई बालकृष्ण सिंह मूल रूप से सरगुजा जिला अंतर्गत तहसील लुंड्रा के ग्राम डुंडू निवासी हैं। वे वर्ष 1984 में आरक्षक के पद पर सरगुजा जिले में भर्ती हुए थे तथा वर्ष 2006 में प्रधान आरक्षक के पद पर एवं वर्ष 2012 में एएसआई के पद पर पदोन्नत हुए।
उन्होंने जिला सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया एवं एमसीबी के विभिन्न थानों में पदस्थ रहकर अपनी सेवाएं दी।


