मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
352 शिक्षित युवाओं का बेरोजगारी भत्ता मंजूर
24-Apr-2023 7:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 अप्रैल। कलेक्टर पीएस धु्रव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में बेरोजगारी भत्ता योजना के अन्तर्गत शिक्षित युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कार्य भी तेजी से हो रहा है।
एमसीबी जिले में अब तक कुल 917 शिक्षित युवाओं ने बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है जिसमें से कुल 351 आवेदन सत्यापन के पश्चात स्वीकृत किए गए हैं तथा 424 आवेदन पत्रों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति के लिए अनुशंसित किया गया है। इनमें से 52 शिक्षित युवा सत्यापन के लिए अनुपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसकी शुरूआत 1 मार्च से की गई है जिसमें सभी पात्र शिक्षित युवा पोर्टल के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


