मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 अप्रैल। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की वैठक मंगलवार को विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित हुई। बैठक में जिलेभर से समाज के लोग उपस्थित हुए। बैठक में सामाजिक एकरूपता, सामाजिक अस्तित्व, सामाजिक विकास व 22 मई को महापुरुष महाराणा प्रताप की जयंती समारोह का भव्य आयोजन के साथ ही महाराणा प्रताप चौक स्थापना, सामाजिक भवन, अखिल भारतीय क्षत्रीय समाज का जिला कार्यकारिणी गठित करने आदि अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तार से चर्चा हुई।
उपस्थित जनों ने उक्त बैठक और गतिविधियों के आयोजन पर पूर्ण सहमति प्रदान की। बैठक में सभी लोगों ने सामाजिक सामंजस्य और सभी क्षत्रियों को सूचीबद्ध किए जाने, समाजिक गतिविधियों में शामिल होकर कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर भी विचार किया गया।
बैठक में क्षत्रिय समाज की इंद्रा सेंगर, बेनीबहादुर सिंह गहरवार, जेके सिंह, जेएस सिंह, मिथलेश्वर सिंह, डॉ. बघेल, दुर्ग विजय सिंह, महेंद्र सिंह गहरवार, महेन्द्र पाल सिंह, संजय सिंह सेंगर, अशोक सिंह, आशीष सिंह, सूरजभान सिंह गहरवार, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, संजीव सिंह, शिवशेखर सिंह, डॉ. सौरभ सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामेंद्र प्रताप सिंह, राहुल सिंह, प्रवीण सिंह, राकेश सिंह, संजीत कुमार सिंह, रविकांत सिंह, राजा सिंह सेंगर, बल्लू सिंह समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।


