मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम पर धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने का आरोप
29-Apr-2023 8:04 PM
कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम पर धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने का आरोप

जायसवाल सर्ववर्गीय समाज ने की दंडात्मक कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 29 अप्रैल। जायसवाल सर्ववर्गीय समाज मनेंद्रगढ़ ने कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम पर हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज और उनके ईष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु के प्रति अपमानजनक एवं निंदनीय तथा धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने का आरोप लगाया है। बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ को ज्ञापन सौंपकर कथावाचक शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया कि संपूर्ण भारतवर्ष सहित विश्व के कई देशों में लगभग 15 करोड़ से अधिक की आबादी में जायसवाल सर्ववर्गीय समाज निवासरत है। भगवान सहस्त्रबाहु के प्रति आस्था एवं विश्वास रखते हुए अपने समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा-अर्चना कई पीढिय़ों से करते चले आ रहे हैं, जिस कारण समाज के प्रत्येक व्यक्तियों के मन में भगवान सहस्त्रबाहु के प्रति आस्था और विश्वास है।

कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु के प्रति अपमानजनक तथा धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने वाला प्रवचन किया गया तथा उक्त प्रवचन का वीडियो रिकार्डिंग कर सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित किया गया है। कथावाचक का उक्त कथन अपमानजनक एवं धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने तथा समाज में विद्वेष फैलाने वाला है। इससे समाज के लोग अपमानित व दुखी हैं तथा कथावाचक के प्रति उनके मन में घृणा पैदा हो गई है। कथावाचक के द्वारा धार्मिक आस्था का अपमान कर लोक शांति भंग करने का प्रयास किया गया है। जायसवाल सर्ववर्गीय समाज के द्वारा कथावाचक के खिलाफ केस दर्जकर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।


अन्य पोस्ट