मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 30 अप्रैल। एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल के 110 से भी ज्यादा विद्यार्थी साइंस ऑलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मैथ्स ऑलम्पियाड की परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 21 विद्यार्थी स्कूल, जोनल तथा इंटरनेशनल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस के विजेता रहे।
एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल इस तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विद्यालय में कराता है, जिससे विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने की रुचि बढ़ती है तथा गणित, विज्ञान तथा अंग्रेजी जैसे विषयों का ज्ञान भी बढ़ता है। इंटरनेशनल ऑलम्पियाड के प्रथम लेवल की परीक्षा में अत्यधिक अंक प्राप्त कर 5 विद्यार्थियों ने अंबिकापुर में आयोजित द्वितीय लेवल की परीक्षा में अपना स्थान बनाया। एकेडेमिट हॉइट्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी श्रेष्ठ वर्मा कक्षा तीसरी ने 464वें एवं निपुण जैन कक्षा 10वीं ने 421 इंटरनेशनल रैंक प्राप्त कर माता-पिता, विद्यालय एवं अपने शहर मनेंद्रगढ़ का नाम रौशन किया।
विद्यार्थियों की इस अद्भुत उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक संजीव ताम्रकार, आशीष कक्कड़, प्रशांत अग्रवाल, ज्योति ताम्रकार, आशी कक्कड़, तोशी अग्रवाल तथा प्राचार्य पी. रविशंकर ने आईएमओ विजेता विद्यार्थियों को शुभाशीष देकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में भी इस तरह अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी।


