‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 16 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए गांव गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत दहदहा एवं आश्रित गांव मौरीखुर्द में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव एवं सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चंद्राकर के आतिथ्य में किया गया।
इस अवसर पर सरपंच रूपेश कुमार निर्मलकर कुहकुहा, उपसरपंच राजेश कुमार साहू, पंच राजेंद्र यादव, टिकेंद्र चंद्राकर, ठाकुर राम साहू, तोरन यादव, हिरेन्द्र साहू , श्रीमती केमेश्वरी नगारची , डेरहिन मारकंडे, सुमन निषाद, किरण साहू , सुखीराम ध्रुव, घसिया राम साहू, हेमंत साहू, चुनू राम यादव, भागवत राम साहू, अनिल साहू, विनोद यादव, डोमार सिंह, विजय ,निर्मल, फत्ते यादव, प्रकाश यादव, रमेश ध्रुव, कामता यादव, राम खिलावन निषाद, करण निर्मलकर, इंद्र मारकंडे, कार्तिक निषाद, प्रकाश सोनवानी, जगमोहन मारकंडे, प्रित साहू, दुलारी बाई, देव कुमारी, अंबालिका, अनीता, कमलेश्वरी, दूरपति , छबीला, राधा बाई, फुलेश्वरी, केसर बाई, शांति बाई , रुकमणी, बसंती, गणेशिया, ज्ञानबाई, पुष्पा बाई , रोजगार सहायक धनेश्वरी मारकंडे, दुर्गेश निर्मलकर आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता1
धमतरी, 16 फरवरी। सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो व वीडियो फैलाने वाले युवक को दमोह एमपी से पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 11 जनवरी को प्रार्थिया ने नगरी थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रॉन्ग नंबर के जरिए दोस्ती कर अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे बहला-फुसलाकर उकसाते हुए उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया व्हाट्सएप के जरिए अन्य ग्रुप में वायरल किया तथा व्हाट्सएप में टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से उसे अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की पता तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर दीगर प्रांत दमोह मध्यप्रदेश भेजा। साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपी की पता तलाश करते हुए उसके घर में दबिश दी। जिस पर आरोपी भगवान दास रैकवार उर्फ अरमान उर्फ भग्गू उम्र 26 वर्ष दमोह (मध्यप्रदेश) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल सेट व सिम मौके पर बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत थाना नगरी लाया गया, जिसे न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 फरवरी। भाजपा मंडल बेलरगांव में भाजयुमो के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी की नियुक्ति पश्चात प्रथम बेलरगांव आगमन होने पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैंड बेलरगांव में आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिन्हा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जय हिन्दूजा,जिला कार्यालय प्रभारी अभिषेक शर्मा, मंडल अध्यक्ष अकबर कश्यप, महामंत्री मनोहर मानिकपुरी, राकेश चौबे,जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, युवा मोर्चा महामंत्री मौर्यध्वज सेन,नगरी युवा मोर्चा अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, महामंत्री राजेश गोसाई, राजा पवार, चुम्मन साहू, करण सेन, अमर सिंह पटेल, शेखर अडिल, सुंदर टण्डन, वेदकुमार गंजीर,उमेश साहू, भुवनदास मानिकपुरी, रामभुवन सार्वा, निखिल सेनपाल,कलेश्वर साहू, गजेन्द्र नेताम, चन्द्रशेखर देवागंन, सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गण शामिल हुए एवं भाजपा के रीति नीति से खुश होकर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी के समक्ष लक्ष्मण नेताम ने भाजपा प्रवेश किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन रविवार को दो पालियों में किया गया। जिले में शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हुई।
कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने निर्बाध रूप से परीक्षा संपन्न कराने के लिए उडऩदस्ता दलों का गठन किया था, जिन्होंने परीक्षा केंद्रों में जाकर सतत निरीक्षण किया। प्रथम पाली में 3824 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3455 ने परीक्षा दी, जबकि 369 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली में 3426 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 398 गैरहाजिर रहे।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर एच एल गायकवाड़ ने बताया कि छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा आज दो पालियों में आयोजित की गई। इसके लिए जिला मुख्यालय में 10 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए थे। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा की पहली पाली में जिले के कुल पंजीकृत 3 हजार 824 अभ्यर्थियों में से 3 हजार 455 ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में 3 हजार 226 ने परीक्षा दी।
जिले में स्थापित किए गए दस परीक्षा केंद्रों में बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी, मेनोनाइट सीनियर सेकंडरी स्कूल रत्नाबांधा रोड, नारायण राव मेघा वाले शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्री रोड, नत्थूजी जगताप शासकीय नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मॉडल इंगलिश हायर सेकंडरी स्कूल सोरिद नगर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोस्ट ऑफिस वार्ड, डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुर, नूतन हिंदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामबाग, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकंडरी स्कूल सिविल कोर्ट रोड तथा विद्या कुंज स्कूल लोहरसी शामिल थे।
नगरी, 15 फरवरी। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद देश के वीर जवानों को ब्लॉक युवा कांग्रेस नगरी द्वारा कैंडल जलाकर कर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शहादत को नमन किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष भीषम यादव, शिव साहू, हेमू साहू, सोहेल मंशुरी, ईशू अली, बिरेन्द्र निर्मलकर, सालिक साहू, सेवन साहू, पवन साहू, खिलावन, कपिल साहू, संतोष साहू, श्यामसुंदर साहू सहित युुवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 फरवरी। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) बैंगलोर की पियर टीम ने हाल ही में धमतरी जिले के दूरस्थ आदिवासी अंचल में स्थित शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी सिहावा का निरीक्षण किया । इस दो दिवसीय निरीक्षण के लिये महाविद्यालय के प्रवास हेतु आई नैक पियर टीम में जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद (फिरोजाबाद), उ.प्र. के कुलपति डॉ.हरिमोहन (चेयरपर्सन), होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान अणुशक्ति नगर मुंबई के कुलसचिव डॉ.बी चंद्रशेखर (सदस्य समन्वयक) एवं प्रफुल्ल चंद महाविद्यालय कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के प्राचार्य डॉ.रत्नाकर पाणि (सदस्य) के रुप में शामिल थे।
महाविद्यालय के नैक मूल्यांकन एवं प्रत्यायन प्रक्रिया के अंतर्गत टीम ने महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं महाविद्यालय की अधोसरंचना एवं छात्र-छात्राओं हेतु उपलब्ध भौतिक सुविधाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। नैक पियर टीम के सदस्यों के दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रथम दिवस प्रात: आगमन पर महाविद्यालय के संस्था प्रमुख एवं प्रभारी प्राचार्य प्रो.आर.के.राठौर, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो.मनोज कुमार शर्मा एवं नैक संयोजक प्रो.जयेश करंजगांवकर सहित समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने गुलदस्ते भेंटकर आगवानी की।
सर्वप्रथम प्राचार्य कक्ष में प्रभारी प्राचार्य प्रो.आर.के.राठौर द्वारा प्रस्तुत महाविद्यालय की समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित पावर पाईंट प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति देखी। इसके पश्चात् सभी विभागाध्यक्षों एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की उपलब्धियों एवं कार्यो के बारे में जानकारी ली तथा समस्त विभागों, लाईब्रेरी, प्रयोगशाला का भ्रमण कर अवलोकन किया। दोपहर भोजनावकाष कार्यक्रम में नैक पियर टीम के चेयरपर्सन एवं सदस्यों ने महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सम्माननीय सदस्यों तथा विषेश रुप से महाविद्यालय में पधारे पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के ुलपति डॉ.के.एल.वर्मा तथा शासन प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित डॉ.अमिताभ बैनर्जी से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में चर्चा एवं विचार-विमर्श किया।
भोजनावकाश के पश्चात नैक पियर टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों के एलुमनी संगठन, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, पालकों एवं स्वसहायता समूह के महिला प्रतिनिधियेंा एवं महाविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के सदस्यगणों से भी औपचारिक चर्चा की एवं महाविद्यालय के प्रति उनके दृष्टिकोण एवं अनुभवों पर चर्चा की।
पियर टीम के आगमन पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या के अंतर्गत कॉलेज छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसकी सराहना सभी सदस्यों एवं उपस्थित दर्शको ने की। प्रवास के द्वितीय दिवस नैक पियर टीम के सदस्यों ने अन्य पेश निरीक्षण एवं औपचारिक चर्चा व प्रतिवेदन पूर्ण करने का कार्य संपन्न किया।
अंत में एक्जिट मीटिंग में नैक पियर टीम के सम्माननीय चेयरमैन जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद फिरोजाबाद, उ.प्र. के कुलपति डॉ.हरिमोहन ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय द्वारा दूरस्थ आदिवासी अंचल में स्थित महाविद्यालय एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा ग्रामीण आदिवासी अंचल में रह रहे स्थानीय जनसमुदाय से जुडक़र किये गये सामाजिक कार्यो एवं प्रयासों की सराहना की एवं विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य प्रो.आर.के.राठौर एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो.मनोज कुमार शर्मा ने महाविद्यालय में आये नैक पियर टीम के सम्माननीय सदस्यों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके पश्चात् महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सभी सदस्यों केा औपचारिक विदाई दी गई ।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
धमतरी, 15 फरवरी। युवक कांग्रेस धमतरी द्वारा कल स्थनीय घड़ी चौक से जयस्तंभ तक पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में कैण्डल मार्च का आयोजन किया गया।
कल शाम 6 बजे मकई तालाब गार्डन में युवक कांग्रेस ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारी इक_ा होकर घड़ी चौक से कैंडल मार्च शुरू किया जो गोलबाजार, मठ मन्दिर चौक, सदर बजार, कचहरी चौक होते हुए तहसील कार्यालय के पास स्थिति जयस्तंभ के पास समाप्त हुआ। जयस्तंभ के पास 2 मिनट का मौन रख कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पिछले वर्ष14 फरवरी को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे उनकी शहादत दिवस पर युवा कांग्रेस धमतरी द्वारा कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त आयोजन में पूर्व विधायक हर्षद मेहता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चन्द्राकर, नरेश जसूजा, आनंद पवार, तारिक रजा कादरी,ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, तनवीर कुरैशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, किरण अग्रवाल, अम्बिका सिन्हा, योगेश शर्मा,युवा कांग्रेस का.अध्यक्ष कृष्णा मरकाम,विधानसभा अध्यक्ष उदित नारायण साहू, सुभम साहू, गुरु गोपाल गोस्वामि, गौतम वाधवानी, तरुण राय, अम्बर चंद्राकर, विक्रांत पवार, आसुतोष खरे, वतन पारख, सोगेश्वर साहू आदि उपस्थित रहे।
नगरी, 15 फरवरी। नगर के एक न्यूज एजेंसी के संचालक रघु कंचन का 11 फरवरी को ज़ंगलपारा नगरी में निधन हो गया। पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन होने से मीडिया जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
उनके निधन पर सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव, पूर्व विधायक गण अंबिका मरकाम, पिंकी शाह, अशोक सोम,श्रवण मरकाम जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, जनपद उपाध्यक्ष हूमित लिमजा,नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष आराधना शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय नाहटा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नगरी भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग,पत्रकार गण जीवन नाहटा, किशन मगेन्द्र,विक्की खनूजा, कुमार नायर, विनोद गुप्ता,अशोक संचेती, दीपेश निषाद,जीतु साहू, रिजवान मेमन ,कुलदीप साहू, उत्तम साहू, राजू पटेल, राजशेखर नायर, नगर व्यवस्था समिति नगरी का अध्यक्ष ललित प्रसाद शर्मा,उपाध्यक्ष माखन भरेवा, श्रीराम नगर परिषद नगरी का अध्यक्ष गजेंद्र कंचन, नव आनंद कला मंदिर नगरी के अध्यक्ष अनिल वाधवानी, नगर पंचायत नगरी के एल्डरमेन नरेश छेदैहा,पेमन स्वर्णबेर,भरत निर्मलकर, नगर पंचायत नगरी के पूर्व अध्यक्ष द्वय नागेंद्र शुक्ला,नंद यादव, श्रीराम नगर परिषद नगरी के पूर्व अध्यक्ष हृदय नाग, सुरेश साहू, बृजलाल सार्वा,अशोक पटेल, मनोज साहू, होरी लाल पटेल, राघवेंद्र वर्मा,पी. के.राजन,भरत साहू,डॉ. सुरेश सार्वा, हेमलाल सेन आदि ने शोक जताया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 फरवरी। आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी का युवक युवती परिचय सम्मेलन 14 फरवरी को श्री बुढ़ादेव देव मंदिर कर्णेश्वर धाम देऊरपारा में संपन्न हुआ।
श्री बुढ़ा देव की पूजा अर्चना एवं आरती के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात बारी बारी से युवक-युवतियों को परिचय के लिए आमंत्रित किया गया सभी युवक-युवतियों ने बड़े ही बेबाकी से अपना परिचय दिया । इस आयोजन में नगरी तहसील के अलावा धमतरी ,मगरलोड आरंग,रायपुर ,राजनांदगांव तथा कांकेर के युवक-युवतियों ने भाग लिया।
सांध्य काल तक चले इस परिचय सम्मेलन में 324 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान उपक्षेत्र नगरी,घुटकेल और सिरसिदा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्यों ने कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया था। समाजिक जन पारितोषिक देकर कलाकारों को प्रोत्साहित करते रहे। कार्यक्रम के इस उत्तम व्यवस्था की जिम्मेदारी युवा प्रकोष्ठ को दी गई थी।
कर्मचारी प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम पर नजर रखा हुआ था। तहसील अध्यक्ष छेदप्रसाद कौशिल महासचिव नरेश छेदैहा, सचिव सुरेश ध्रुव कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेंद्र ध्रुव,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेन्द्र कुमार नेताम की बनाई गई रूपरेखा की काफी प्रशंसा की गई। आगामी वर्ष यह आयोजन अक्टूबर में करने पर जोर दिया गया।कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवक युवतियों ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया था। कार्यक्रम का संचालन हुलास सुर्याकर ने किया।
इस कार्यक्रम में तहसील उपाध्यक्ष लोकेश मरकाम, वित्त सचिव माखन ध्रुव, अंकेक्षक टीकम गंगेश , मिडिया प्रभारी सुरेंद्रराज ध्रुव,पाल सिंह मरकाम मधु लाल सूर्याकर ,परसादी राम चंद्रवंशी ,रामस्वरूप सामरथ, हेमंत सलाम ,अमोल सिंह ध्रुव ,सुरेंद्र कुमार सोरी ,ईश्वर ध्रुव,चमरू राम ध्रुव ,सीता राम नेताम, फूल सिंह नेताम, सियाराम नेताम ,अमर सिंह ध्रुव अवधराम मरकाम, गौतम नेताम, नारद ध्रुव , चन्द्रभान नेताम,नरसिंह मरकाम, अरविंद नेताम , संत नेताम,युवराज ध्रुव,पूरन नेताम, टिकेश्वर ध्रुव,नूतन कुंजाम, पंकज ध्रुव ,टेश्वर ध्रुव ,स्कंद ध्रुव ,अतुल ध्रुव, उपेंद्र ओटी ,धनसिंह नेताम, मानिक लाल ध्रुव,अशोक ध्रुव,पुनीत नेताम, कैलाश मरई, चन्द्रभान मरकाम,टीकम ध्रुव, कन्हैया सुर्याकर,श्रीमती बुधियारीन बाई ध्रुव ,श्रीमती शशि ध्रुव नवली बाई ध्रुव, सविता मरकाम,बिसंतीन पालेश्वर, अमरोतीन बाई ध्रुव ,बुधन्तीन नेताम, आरती ध्रुव, ईश्वरी ध्रुव, जानकी छेदैहा,अनीता ध्रुव आदि उपस्थित थे।
नगरी, 15 फरवरी। जिला भाजपा के निर्देशानुसार मगरलोड मंडल कार्यकारणी की आवश्यक बैठक 20 फरवरी को दोपहर 11 बजे कर्मा मन्दिर मगरलोड में रखी गई हैै। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता व जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा,जिला अध्यक्ष ठा.शशि पवार, मंडल प्रभारी राजेन्द्र गोलछा, पूर्व विधायक द्वय पिंकी शिवराज शाह, श्रवण मरकाम एवं जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । बैठक में सेक्टर प्रभारी, शक्ति केंद प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण, महिला मोर्चा अध्यक्ष, पदाधिकारीगण, सभी प्रकोष्ठ पदाधिकारी गण, सभी बुथ अध्यक्ष गण, सभी जनपद सदस्य गण, सभी सरपंच एवं पंचगण, सभी पार्षद गण सभी सोसायटी अध्यक्ष, सदस्य, आई सेल के पदाधिकारी गण, सभी जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की अपील भाजपा मंडल मगरलोड अध्यक्ष विजय यदु, महामंत्री यवन लाल साहू, रामायण सिन्हा ने की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 फरवरी। कर्णेश्वर मेला महोत्सव की व्यापक तैयारी इस बार कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा की जा रही है। मन्दिर के प्रवेश द्वार में भव्य स्वागत द्वार का निर्माण इन दिनों चल रहा है। माना के कारीगर दिन रात एक कर प्रवेश द्वार को मूर्त रूप प्रदान करने में जुटे हुए है।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला महोत्सव पांच दिवसीय है जो 26 फरवरी से 2मार्च तक लगेगा। मांघ पूर्णिमा की अलसुबह से श्रद्धालु जन महानदी व बालका नदी के संगम में शाही स्नान करेंगे। जिसके लिये संगम स्थल की साफ सफाई हो रही है। मन्दिर परिसर का रंग रोगन हो रहा है।
मेला महोत्सव में इस बार लोगों के मनोरंजन के लिए 26 फरवरी को इकबाल खान का भजन संध्या, 27 फरवरी को पूनम विराट राजनादगांव का रंग छत्तीसा, 28 फरवरी को लोकरंग अर्जुन्दा,1 मार्च को रायपुर म्यूजिकल ग्रुप व 2 मार्च को आरू साहू की प्रस्तुति व राज्य स्तरीय सामूहिक डांस स्पर्धा का आयोजन होगा। जिसके लिये ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, संरक्षक कैलाश पवार, सचिव शिव कुमार परिहार, कोषाध्यक्ष नागेन्द्र शुक्ला, निकेश ठाकुर, कमलेश मिश्रा, गगन नाहटा,कलम सिंह पवार,राम भरोसा साहू, योगेश साहू, रवि दुबे, राम प्रसाद मरकाम, मोहन पुजारी, प्रकाश बैस, रुद्र प्रताप नाग, भरत निर्मलकर, पंकज धु्रव, सुरेश सार्वा, छबि ठाकुर, सचिन भंसाली, राम लाल नेताम, उत्तम साहू, रवि ठाकुर, ललित निर्मलकर, दीपक यदु, प्रवीण गुप्ता, रामगोपाल साहू, अंजोर निषाद, ललित शर्मा, मिलेश्वर साहू, उमाशंकर जांगड़े,महेंद्र कौशल आदि मेला व्यवस्था बेहतर बनाने में जुटे हुए है।
पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने याद किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 फरवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी द्वारा अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.पण्डित श्यामाचरण शुक्ल जी का पुण्यतिथि मनाया गया।
इस अवसर पर सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने उनके चित्र पर माल्यर्पण एवं कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा पंडित श्यामाचरण शुक्ल छत्तीसगढ़ की माटी के सच्चे सपूत थे। सहज-सरल व्यक्तित्व के धनी पंडित शुक्ल ने अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एक सजग और कर्मठ राजनेता के रूप में छत्तीसगढ़ सहित समूचे मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया। विशेष रूप से सिंचाई के क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य लखन लाल धु्रव, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू, विधायक प्रतिनधि रुद्रप्रताप नाग, रामभरोस साहू, भानेन्द्र ठाकुर, भरत निर्मलकर, प्रफुल्ल अमतिया, टिकेश्वर धु्रव, जितेंद्र धु्रव, सोहन चतुर्वेदी, लक्ष्मी साहू, राजेंद्र ठाकुर, राजू कावड़े,अध्यक्ष एनएसयूआई आदित्य तिवारी, अध्यक्ष ब्लॉक युवा कांग्रेस भीष्म यादव, ईशु अली, रूपा वर्मा, नीरा साहू, गीता कंवर, मोलिम कंवर, मीणा साहू, अंजनी साहू, कामनी साहू, गंगाबाई साहू, कृपा राम साहू, भरतलाल साहू, ब्रम्हदेव साहू, बोहरन साहू, पंचराम कंवर, महेंद्र कुमार साहू, नेमबाई, चेतनलाल कंवर आदि शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 14 फरवरी। कोविड काल के शुरुआती दौर में खुद के प्राण संकट में डाल और की मदद करने वाले चुनिंदा कोरोना योद्धाओं का प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद फूलोदेवी नेताम की ओर से शाल और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।
शुक्रवार को जनपद पंचायत कुरुद के सभागार में आयोजित समारोह में तालाबंदी के समय कोरोनावायरस से बचाव और आमजन को हर तरह से मदद करने वाले कोरोना योद्धा एसडीएम योगिता देवांगन ,तहसीलदार भूपेन्द्र गावरे ,जनपद सीईओ सत्यनारायण वर्मा , पत्रकार जमाल रिजवी, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, नगरपंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, सभापति मनीष साहू, प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव जगजीत कौर ,बीएमओ डा.नवरत्न को राज्य अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान ने प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद फूलोदेवी नेताम के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र व शाल प्रदान कर सम्मानित किया। राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मुख्य अतिथि सुश्री दीवान नेे कोरोनाकाल में पूरे जज्बे के साथ जनसेवा करने वाले कोरोना वारियर्स की तारीफ करते हुए कहा कि इनके सहयोग से ही आज हम बिना किसी दिक्कत के जी रहे है।अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र ठाकुर ने कोरोना काल के कठिन दौर में अपना अमुल्य समय देने वाले इन वीरो की संकल्पशक्ति को सलाम किया। महिला कांग्रेस धमतरी अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार ने कहा कि कोविड 19 के मुश्किल दौर में जो सेवाभाव इन्होंने दिखाया है वह काबिले तारीफ है।ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि मानवता के लिए नेक इरादे से किसी भी काम को किया जाए तो वह सफल होता है,जिसे इन कोरोना वारियर्स ने करके दिखाया है। जनपद अध्यक्ष शारदा देवी साहू ने बताया कि आज जिनका सम्मान हो रहा है उनका चयन प्रदेश स्तर की कमेटी ने किया है । कुरुद क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को भी जल्द सम्मानित किया जाएगा । आभार प्रदर्शन करते हुए सभापति मनीष साहू ने कहा कि सम्मानीत हो रहे इन योद्धाओं के अलावा भी क़ई लोगों ने अच्छा काम किया है, हम उन सभी को धन्यवाद देते हैं।
इस मौके पर लक्ष्मीकांता हेमंत साहू, विद्या साहू, कुसुमलता साहू, चंद्रहास साहू , तोषण साहू,योगेश चन्द्राकर, नरेन्द्र सोनवानी, तुकेश साहू, मुकेश कश्यप नायाब तहसीलदार आकांक्षा साहू , पत्रकार गणेश साहू ,धनसिंग सेन ,चन्दन शर्मा ,यशवंत गंजीर ,दीपक साहू आदि उपस्थित थे।
लोकवाणी में मुख्यमंत्री ने किया बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जलाशय के नामकरण का जिक्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण आज सुबह 10.30 बजे आकाशवाणी सहित विभिन्न क्षेत्रीय समाचार चैनलों में किया गया, जिसमें उन्होंने प्रदेश में अधोसंरचना के विकास एवं निर्माण पर चर्चा की।
लोकवाणी की 15वीं कड़ी के प्रसारण के बाद नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद भी प्रदेश सरकार ने दो सालों में अनेक निर्माण कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनायें लागू कर छत्तीसगढ़ को गुणवत्तापूर्ण विकास के नए शिखर पर पहुंचाया।
स्थानीय नगर निगम कार्यालय के सभाकक्ष में लोकवाणी सुनने के बाद महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जहां एक ओर राजस्व प्रशासन का सरलीकरण किया, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत छोटे-छोटे गांवों को जोडऩे आपस में जोडऩे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।
स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल की स्थापना भी उनकी सकारात्मक सोच व आमजनता के वास्तविक हितचिंतक होने का परिचायक है। एमआईसी सदस्य केन्द्र कुमार ने कहा कि नरवा गरवा घुरवा बाड़ी प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ को नई पहचान दिलाने में कामयाब रही है, जो मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता का परिचय देती है। सदस्य राजेश पाण्डेय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जिले के मॉडमसिल्ली जलाशय का नामकरण कंडेल सत्याग्रह के जनक बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के नाम पर किया, यह गौरव की बात है। पार्षद दीपक सोनकर ने कहा कि राज्य में नए मेडिकल कॉलेजों का अस्तित्व में आना विकासोन्मुखी सरकार को दर्शाता है।
एल्डरमैन अरूण चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि दो सालों में 200 वृहत पुलों का निर्माण किया जाना अपने आप में ऐतिहासिक है। एल्डरमैन विक्रांत शर्मा ने कहा कि राम वनगमन पथ में जिले का 150 किलोमीटर को शामिल किया गया है, जिससे प्रदेश की प्राचीन एवं लुप्तप्राय संस्कृति और पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा। चोवाराम वर्मा, एल्डरमैन देवेंद्र जैन, वरिष्ठ नागरिक देवेंद्र अजमानी, आकाश गोलछा ने भी लोकवाणी सुनने के बाद अपने विचार व्यक्त किए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 फरवरी। जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला रोजगार विभाग जिला धमतरी द्वारा आयोजित संकल्प परियोजना अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन सद्भावना भवन नगरी में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव उपस्थित थी।
सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आर्थिक मंदी एवं कोरोना की दौर मे बेरोजगारी चरम सीमा पर है। राज्य सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने प्रयासरत है। परिस्थिति, वातावरण एवं दिशा के अभाव मे युवा रोजगार हेतु इधर उधर भटक रहे है। उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने हेतु कड़ी मेहनत करना होगा इंटरनेट के युग में सभी चीज ऑनलाइन है। सभी नौकरियों के वेकैंसी ऑनलाइन निकलते है सभी बच्चो को इंटरनेट का प्रयोग आना चाहिए।
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रिशेषन है प्रत्येक इंजीनियरिंग कॉलेजों मे कौशल विकास के तहत नि:शुक कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आने वाले समय पर फूड प्रोसेसिंग,फोटोग्राफी, आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस,मार्डन आफिस मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन, इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी,बिग डाटा एनालिसिस, बैंकिंग,मेटालर्जिकल साइंस जैसे क्षेत्रों में युवा अपना कौशल विकसित कर सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
किसी भी फील्ड मे अपने करियर का चुनाव आप इंटरनेट के युग मै आसनी से समझ सकते है कई सारे वेवसाईट, ब्लॉग्स, वीडियो मे कैरियर सम्बन्धी कई अच्छी जानकारी उपलब्ध है। हर युवा को उच्च शिक्षा के साथ साथ किसी भी एक विधा में पारंगत होना बहुत जरूरी है जिसका चुनाव आप अपनी रुचि एवं स्वभाव के आधार पर कर सकते है।
हर युवा अपनी छूपी हुई प्रतिभा को निखारकर,चीजो को समझ कर अपनी बॉडी लैंग्वेज एवं स्किल्स को डेवलप कर प्रेजेंटबल बन कर आत्मनिर्भर बन सकता है। करियर सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या पर उस विषय के एक्सपर्ट से सलाह लेकर गहन चिंतन कर आगे बढ़े। अंत में उन्होने रोजगार मेला मे आये सभी युवाओं को उनके आने वाली भविष्य हेतु बधाई दी एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला धमतरी की इस पहल की सराहना करते हुवे आगे भी इस तरह के आयोजन कराने की बात कही।
उप संचालक जिला रोजगार पुष्पा चौधरी ने कहा कि कोविड के चलते कई युवा बेरोजगार हुवे है जिसे देखते हुवे हमने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से गाइडलाइन प्राप्त कर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। हमने रोजगार पंजीकरण की सुविधा अब ऑफ लाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी चालू कर दी है जिससे कोई भी युवा आसानी ने अपना बेरोजगार पंजीयन करा सकता है। इस रोजगार मेला मे कई प्राइवेट कम्पनी प्लेसमेंट के लिए आई हुई है जैसे भाग्योदय फर्नीचर उद्योग, अलर्ट सेक्युरिटी, ओम डाई, ए यू स्माल फाइनैंस बैंक,नवा किसान एग्रोटेक, एक्सिस बैंक जिसमें योग्यता के हिसाब से युवाओं का चयन किया जाएगा। नगरी ब्लॉक में इस साल हर महीने रोजगार शिविर लगाने की भी घोषणा की गई।
इस कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव कैलाश नाथ प्रजापति,जनपद सदस्य उत्तम साहू, जनपद सदस्य ईश्वर पटेल, वार्ड पार्षद जितेंद्र धु्रव, पार्षद सोहन चतुर्वेदी, जनपद सीईओ पी आर साहू, गुप्ता मेडम, अय्यूब खान एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण व अनेक गांवो से आये युवा शामिल हुवे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13फरवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2021 के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यातायात शाखा धमतरी द्वारा सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से धमतरी शहर स्थित हाई स्कूल बठेना, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय बालक स्कूल, नत्थू राम जगताप स्कूल धमतरी में स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने कार्यशाला आयोजित की गई । उक्त कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए जन जागरूकता पाम्पलेट वितरण किया गया ।
इसी क्रम में आयोजित निबंध, स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के समापन समारोह में पुरस्कृत भी किया जाएगा।
कचरा जमा करने की जगह में भी स्वच्छता अपनाकर पेश की मिसाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 फरवरी। किसी ऐसी जगह पर स्वच्छता की बात की जाए जहां शहर का कचरा इक_ा होता हो तो यह संभव नहीं लगता क्योंकि जहां कचरा जमा होता है वहां गंदगी का अम्बार लगा रहता है, पर नवागांव की स्वच्छता समूह की महिलाओं ने कचरा जमा करने वाले मणिकंचन केंद्र में स्वच्छता रखकर मिसाल पेश की, इसके लिए उन्हें स्वच्छता पुरुस्कार से नवाजा गया। इस केंद्र को बनाने के लिए संघर्ष करने से लेकर बेहतर काम के लिए हमेशा प्रेरित करने का काम पूर्व पार्षद हबीबुन्निशा हाशमी ने किया, स्वच्छता दीदियों ने उपलब्धि का उन्हें श्रेय दिया है।
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), छत्तीसगढ़ अंतर्गत धमतरी शहर द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित आईसीजी बेस्ट एसएलआरएम सेंटर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर आईसीजी अवार्ड नवागांव वार्ड को प्रदान किया गया। नवागांव वार्ड मणिकंचन को प्रथम स्थान मिलने पर नगर निगम नवागांव वार्ड की पूर्व पार्षद हबीबुन्नीसा जफर हाशमी और पार्षद अवैश हाशमी ने मणिकंचन केंद्र पहुंचकर स्वच्छता दीदियों को गुलदस्ता भेट कर सम्मान किया और कहा कि ऐसे ही अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए छत्तीसगढ़ और देश में अपने साथ-साथ धमतरी जिले व अपने नवागांव वार्ड का नाम रौशन करो।
वहीं स्वच्छता दीदियों और सुपर वाइजर पूर्णिमा वर्मा ने कहा कि हबीबुन्निसा जफर हाशमी विपक्ष में रह कर भी संघर्ष करके अपने पार्षद कार्यकाल में नवागांव वार्ड में मणिकंचन केंद्र बनवाया था। शिलान्यास के वक्त उन्होंने यहां की महिलाओं को इसमें रोजगार देने की बात कही थी और जब बना तब इन्होंने यहां की महिलाओं को रोजगार दिलवाने प्रयास किया जिसका परिणाम यहां के लोगो को और हमको रोजगार मिला और समय-समय पर हमें अच्छा कार्य करने प्रेरित कर हमारा हौसला बढ़ाते है, साथ में हमारे पार्षद अवैश हाशमी निरीक्षण करने और हमारी समस्या को सुनते हैं और समाधान करवाते है, जिसका परिणाम है आज हमे और हमारे नवागांव वार्ड के मणिकंचन केंद्र को प्रथम स्थान मिला।
इसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री, महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, आयुक्त आशीष टिकरिहा, और निगम के नवागांव वार्ड की प्रथम पार्षद हबीबुन्निसा जफर हाशमी एवं वर्तमान पार्षद अवैश हाशमी एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी सशांत मिश्रा और नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किए और नगर निगम नवागांव वार्ड की प्रथम पार्षद हबीबुन्निसा जफर हाशमी और वर्तमान पार्षद अवैश हाशमी को श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस मौके पर मणिकंचन केंद्र की सुपर वाइजर पूर्णिमा वर्मा,लीला साहू,पवित्रा यादव,मेनका करायत, सुकारो साहू, पूजा साहू, सुमित्रा यादव, लता नागरची, सोनी धु्रव, तीजन वर्मा, ममता दीवान, पूर्णिमा यादव, सहोद्रा धु्रव, जहोत्री दीवान उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 फरवरी। भाजपा मंडल मगरलोड द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समपर्ण दिवस के रूप में शक्ति केन्द्र सिंगपुर धमतरी जिला भाजपा के मंत्री, दूरसंचार निगम सदस्य एवं मंडल प्रभारी राजेन्द्र गोलछा,भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नंदलाल यादव,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शत्रुघ्न साहू, मंडल अध्यक्ष विजय यदु,नगर पंचायत मगरलोड के सांसद प्रतिनिधि भवानी यादव के उपस्थिति में पं.दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया।
मुख्य वक्ता राजेन्द्र गोलछा ने दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उपाध्याय जी एकात्म मानववाद के प्रणेता के साथ अजातशत्रु थे जिन्होंने अंतिम पंक्ति मे बैठे व्यक्ति की चिंता करते हुए योजनाओ को लागू करने के लिए कृतसंकल्पित थे। आज उन्हीं के बताये रास्ते पर चलकर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही है ।गोलछा ने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए कहा कि जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा का 20 फरवरी को मगरलोड आगमन होगा जिसमें आगामी रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया जिसमें कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना है।कार्यकर्ताओ को शत्रुघ्न साहू, विजय यदु, भवानी यादव ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री यवन साहू, रामायण सिन्हा, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष टीकम साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती राधा साहू, पार्षद श्रीमती दुर्गा साहू, वेद चौहान, मंडल उपाध्यक्ष खिलेश साहू, चित्रसेन प्रजापति, मंडल मंत्री मिलन नेताम, पूर्व जनपद सदस्य अश्विनी साहू, लोकेश साहू, जनपद सदस्य नारायण धुव्र, हिरामन धुव्र, संरपच लोमश सिन्हा, कुलेश्वर साहू मोहेरा, उमेश चन्द्रवंशी, श्रवण साहू, चमन पटेल, पूरन साहू, मानसिंग साहू, जीवराखन साहू, खम्हन साहू चैतू साहू,राधे सिन्हा, धनंजय साहू,मीडिया प्रभारी घनश्याम साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 फरवरी। राज्य वन औषधि बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह पिछले कुछ दिनों से मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होकर पुन:छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं को उत्कृष्ट सेवा कर फिर से अवसर दें, इसके लिए विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू द्वारा गुरु सिंग सभा गुरुद्वारा में सुबह अरदास करते हुए अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
गौरतलब है कि आज से कुछ ही दिनों पूर्व ही स्थानीय गांधी चौक में किसानों के लिए किए जा रहे भारतीय जनता पार्टी के एक सभा को संबोधित करने के लिए उनका शहर आगमन हुआ तथा अपने तथ्यपरक उद्बबोधन से उपस्थातजनो का उत्साहवर्धन किये थे। विधायक श्रीमती साहू के साथ अरदास मे निगमपूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीतेश गांधी नेता भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा शहर मंडल अध्यछ विजय साहू प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा शहर भाजपा के पूर्व महामंत्री दिलीप पटेल पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष प्रकाश वाधवानी प्रितपाल छाबड़ा कुलेश सोनी लक्ष्मण गौतम उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 फरवरी। नाबालिग को बहला-फुसलाकर अगवा और रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने नगरी से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया गया है।
थाना कोतवाली अंतर्गत वार्ड की एक नाबालिग बालिका 13 जनवरी को घर में बिना बताए कहीं चली गई। जिसका आस-पड़ोस, रिश्तेदारों एवं उसकी सहेलियों से पता तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चला कि परिजन द्वारा उनकी नाबालिग बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की आशंका व्यक्त करते हुए रिपोर्ट करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने अपहृत नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। विवेचना क्रम में अपहृत नाबालिग बालिका व अज्ञात आरोपी की पता तलाश के दौरान मुखबिर सूचना पर विवेचना अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक संतोषी नेताम एवं स्टॉफ द्वारा तत्काल नगरी में दबिश देकर अपहृत नाबालिग बालिका को आरोपी अंचल सिंह राठौर उर्फ अजय के कब्जे से बरामद कर उससे पूछताछ किया गया।
कार्यवाही के दौरान चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 366, 376 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 जोड़ते हुए आरोपी अंचल सिंह राठौर उर्फ अजय उम्र 25 वर्ष साकिन हाल जंगलपारा नगरी थाना नगरी जिला धमतरी, स्थाई पता- सिरसागंज थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 फरवरी। डीजे कांड के सभी आरोपियों को न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया है। छह साल से जेल, कोर्ट कचहरी की यंत्रणा झेलने के बाद बरी हुए लोगों का कल कांग्रेस भवन में फूलमाला पहना कर अभिनंदन किया गया ।
गौरतलब है कि 20 फरवरी 2015 में कुरूद नगर में हुए बहुचर्चित डीजे डांस कांड वाली तीन अलग-अलग घटना जिसमें पूर्व मंत्री के बंगले एवं थाना में तोडफ़ोड़ एवं पथराव के मामले में कांग्रेसियों एवं अन्य आरोपीयों के अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत गवाहों के बयान एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत तर्कों पर विचार कर कुरुद न्यायालय ने उक्त दोनों प्रकरणों में सभी आरोपीगणों को दोष मुक्त कर दिया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी भाजपा महिला पार्षद की शिकायत वाले केश में 21 लोगों को दोषमुक्त किया गया था।
घटना के संबंध में कुरूद विधानसभा युकाध्यक्ष देवव्रत साहू, ने बताया कि फरवरी 2015 में वार्ड क्र.14 में रॉयल क्लब द्वारा डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
लेकिन अतिथि नहीं बनाने की छोटी सी बात को लेकर सत्ता पक्ष द्वारा प्रशासन की मदद से बिजली बंद करा दी गई थी। जिससे गुस्साई भीड़ ने सत्ताधारी नेताओं के दमनकारी और तानशाही नीति का विरोध जताया था। इसके बाद राजनीतिक दुर्भावना के तहत दर्जनों कांग्रेसियों एवं नगर के युवा, और छात्रों सहित कुल 21 लोगों को 40 दिनों तक जेल भेजवा दिया गया था। लेकिन सत्ता पक्ष द्वारा की गई गुंंडागर्दी के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करने दी गई। बदले की भावना से हुुई एकतरफा कार्रवाई के विरोध में तब तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देश पर कांग्रेसियों ने राजधानी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था ।
दोषमुक्त होने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, कुरूद विधानसभा युकाध्यक्ष एवं पार्षद देवव्रत साहू, ब्लाक युकाध्यक्ष डूमेश साहू, योगेश चंद्राकर, ऐश्वर्य साहू, बालमुकुंद साहू रूपेश साहू, परमानंद यादव ,महेंद्र साहू भूपेंद्र साहू , रमजान खान, रूपेश साहू , पुष्कर गोस्वामी, अविनाश गौर,गालो रतलानी, महेश नगारची, गिरधर दीवान, चेतन साहू,अनवर खान, भूपेंद्र, संतोष,अजय,लिकेश साहू का गुरुवार शाम कांग्रेस भवन में फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया ।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गौरीशंकर शुक्ला, भरत नाहर ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। सत्ता से मिली ताकत का गलत इस्तेमाल कर निर्दोष लोगों को फंसाया गया था। कुरुद की राजनीति में यह टर्निंग प्वाइंट रहा । हमें न्यायपालिका पर भरोसा था अंत में सच्चाई की जीत हुई। कोर्ट का फैसला नगर एवं क्षेत्र की एकता एवम् भाईचारे के उपर कुदृष्टि रखने वाले षड्यंत्रकारियों के मुंह पर करारा तमाचा है।
इस अवसर पर प्रहलाद चन्द्राकर, रमाशंकर बाजपेई, घनश्याम चन्द्राकर, रमेशर साहू, संध्या कश्यप, प्रमोद साहू, हितेंद्र केला, मनीष साहू, मनोज अग्रवाल, विनोद साहू, तुकेश साहू आदि कांग्रेसी उपस्थित थे ।।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 फरवरी। कुरुद भाजपा ने अंत्योदय के प्रेरणास्रोत रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई और उनके आदर्श पर चलने का संकल्प लिया ।
गुरुवार को थाना चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर भाजपाइयों ने माल्यार्पण किया। जिला योजना समिति सदस्य एवं नंप नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने बताया कि पं.उपाध्याय के पदचिन्हों पर चलते हुए पार्टी ने अंत्योदय की भावना से समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुंच बनाई जिसके बदोलत आज भाजपा देश में राज कर रही हैं। इस मौके पर चंद्रशेखर चंद्राकर, शमशेर खान, टिकेश साहू , कृष्णकांत साहू , राघवेंद्र सोनी , राजेन्द्र शर्मा , गिरधर शर्मा , भारत भूषण , कमलेश रेड्डी, जयमित्र साहू, कमलेश चन्द्राकार, कमल शर्मा , सत्यम चंद्राकर, वंश खत्री आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 फरवरी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021के तहत वृहद आईईसी गतिविधियों का आयोजन ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया था, जिसका परिणाम आ चुका है और विजयी प्रतिभागियों एवं संस्थाओं का नाम जारी कर दिया गया है। निगम आयुक्त आशीष टिकरिहा ने धमतरी नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नंबर वन बनाने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता में अधिक से अधिक हिस्सा लेने की अपील की थी। निगम धमतरी क्षेत्र के नागरिकों एवं संस्थाओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया था।
ऑनलाइन प्रतियोगिता में ड्राइंग, क्विज, स्वच्छता चैम्पियन, स्वच्छ संस्थान जैसे विषयों पर आधारित फोटो एवं विडियों अपलोड किया गया था। अब इसका परिणाम जारी कर दिया गया है, विजयी प्रतिभागी को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया किया गया यह पुरस्कार वितरण समारोह नगर निगम महापौर विजय देवांगन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, निगम सभापति अनुराग मसीह, आयुक्त आशीष टिकरिहा, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी, कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार उपस्थित रहे।
महापौर विजय देवांगन अपने उद्बोधन में कहा कि सुंदर स्वच्छ हो शहर अपना करे बापू का सपना पूरा प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता को आगे बढ़ाना है कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सभी विजय प्राप्त प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई। धमतरी नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में अपने कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था इसमें हमारे सफाई दीदीयो एवं सफाई कर्मियों निगम के कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान है यह सब आप सभी के कड़ी मेहनत से सम्भव हो पाया है इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
सभा को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, निगम सभापति अनुराग मसीह, आयुक्त आशीष टिकरिहा, जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी ने संबोधित किया मंच संचालन सतीश चंद्र त्रिपाठी ने किया।
स्वच्छता चैंपियन पुरुषकार के लिए ओमकार निर्मलकर,सुभाष साहू,जगनन्दन राजपूत,वीरेंद्र कुमार साहू,ओमकार निषाद, पवित्रा यादव,सुमित्रा विश्वकर्मा,जितेश्वरी साहू,संतरा दीप,सविता गायकवाड़। संगवारी नाचा प्रतियोगिता में रंजिता पटवा,वारुणी परिहार,पूर्णिमा वर्मा,रैना सिंदूर,पिंकी यादव,गीतांजलि बंजारे ड्राइंग प्रितयोगिता में ऋचा दुबे, दुर्गा जगताप,लावण्या गुप्ता,सीमा ध्रुव,दुर्गेश यादव,तृषा साहू।
स्वच्छ संस्थान प्रितयोगिता में स्वछतम स्टार्टअप में अंश सेल्फ हेल्प ग्रुप धमतरी, सचिन दुकरे।
स्वच्छतम में
हमदर्द रक्तदान ग्रुप धमतरी, हेली संग सेल्फ हेल्प ग्रुप धमतरी।
स्वछतम उपद्योग में सोनल बयूटी पारलर, राजपूत फिटनेस धमतरी।
स्वच्छतम धार्मिक संस्था में माँ विध्यवासिनी मंदिर एवम मेनोनाइट चर्च,सुन्दरगंज धमतरी।
स्वच्छ होटल में जगदीश होटल,रूट 30 कैफे।
स्वच्छ स्कूल में विद्याकुंज मेमोरियल,केंद्रीय विद्यालय धमतरी।
स्वच्छ मोहल्ला में अमलतासपूर्णम कॉलोनी,महालक्ष्मी अपार्टमेंट
स्वच्छ बाजार में गोलबाजार,इतवारी बाजार।
स्वच्छ शासकीय कार्यालय में पोस्ट आफिस,इंडस्ट्रियल वार्ड धमतरी,सिटी कोतवाली धमतरी।
स्वच्छ हॉस्पिटल में बठेना क्रिस्चियन हॉस्पिटल एवम उपाध्याय नर्सिंग होम।
बेस्ट ए आर आई संजय गुप्ता,पवन देवांगन, मो इशहाक खान
बेस्ट एसएलआर सेन्टर नवागॉव सोरिद पोस्टऑफिस,
बेस्ट सुपरवाइजर धनेश सिन्हा, सकील अहमद,खिलावन रजक
बेस्ट एसएलआर सुपरवाइजर पूर्णिमा वर्मा,रोशनी नायर,भर्ती साहू
बेस्ट ड्राइवर जीवराखन सिन्हा, चतुर साहू।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमआईसी सदस्य केंद्र कुमार पेंदरिया चोवाराम वर्मा कमलेश सोनकर राजेश ठाकुर राजेश पांडे अवैस हाशमी पार्षद दीपक सोनकर सोमेश मेश्राम सविता तोमन कवंर ममता शर्मा नीलू पवार एल्डरमेन लखन पटेल विक्रांत शर्मा, गौरीशंकर पांडेय रवि सिन्हा योगेश निषाद निखिल चंद्राकर शशांक मिश्रा देवेश चंदेल एवं अधिकारी कर्मचारी गण अधिक संख्या में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 फरवरी। गुरुवार शाम को नगर के हृदय स्थल घड़ी चौक में भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार, विधायक रंजना साहू, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर उत्तराखंड में आई त्रासदी में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
साथ ही युवा मोर्चा ने मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम में रामु रोहरा, प्रीतेश गांधी, कवींद्र जैन, नरेंद्र रोहरा, राजेंद्र शर्मा, अरविंदर मुंडी, चेतन हिंदूजा, विजय साहू, महेंद्र पंडित, हेमलता शर्मा, बीथिका विश्वास, विजय साहू, शिवदत्त उपाध्याय, विनोद रणसिंह, सुशीला तिवारी, रितेश नेताम, हेमंत बंजारे, ईश्वर सोनकर, अज्जू देशलहरे, श्यामलाल नेताम, जय हिंदूजा श्वेता गजपाल कीर्तन मीनपाल नीलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, कपिल चौहान, दिलीप पटेल, देवेश अग्रवाल, आशीष शर्मा, वीरेंद्र साहू, गोपाल साहू, कोमल सार्वा, धनेश तिवारी, दौलत वाधवानी, गोविंद सिंह, आकाश पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
विधायक, जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 11 फरवरी की शाम को धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर शुक्ला ने जारी की। जिसमें नगरी ब्लॉक के कांग्रेसियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष भानेन्द्र ठाकुर, महामंत्री आसकरण पटेल,कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र सोनी एवं करण चन्द्राकर,संयुक्त महामंत्री कमलेश मिश्रा,सचिव भरत निर्मलकर,कैलाश जैन एवं अनवर रजा को बनाया गया है। उपरोक्त सभी को नियुक्ति पर कांग्रेसियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना सहित कांग्रेस के वरिष्ठ जनों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।
बधाई देने वालों में सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव, पूर्व विधायक सिहावा द्वय अम्बिका मरकाम, अशोक सोम,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना,पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, महामंत्री आलोक जाधव,वरिष्ठ कांग्रेसी अब्दुल जब्बार खान,रामभरोसा साहू,दउवालाल देवांगन,सुखदेव निषाद,विजय शंकर दीक्षित,सुरेश सार्वा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव,अमृत लाल नाग, उत्तम गोलछा, किशन मगेन्द्र,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी अध्यक्ष भूषण साहू,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव अध्यक्ष कैलाश प्रजापति,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड अध्यक्ष डिहू राम साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल अध्यक्ष अखिलेश दुबे, विधायक प्रतिनिधि कुकरेल श्यामसुन्दर सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि नगरी रुद्रप्रताप नाग,विधायक प्रतिनिधि बेलरगांव अख्तर खान, विधायक प्रतिनिधि मगरलोड सुरेन्द्र धनंजय, प्रकाश गोलछा, राघवेन्द्र वर्मा, ज्ञानचंद गोलछा,रवि ठाकुर,गोपी कृष्ण लहौरिया, कृष्ण कुमार कश्यप,निकेश ठाकुर, माखन भरेवा,शिव परिहार, जीवन नाहटा,छबि ठाकुर इस्माइल मेमन,भानु राम शांडिल्य, इमरान खान, टेश्वर धु्रव, गगन नाहटा, सचिन भंसाली,पम्मी ठाकुर,गजेन्द्र कंचन, गिरजा शंकर सोम, शिखर छाजेड़,सुरेश संचेती,अजीत वर्मा, कैलाश बिसेन, नरेश छैदेय्या, पेमन स्वर्णबेर, जियाउद्दीन रिजवी, सोहन चतुर्वेदी, जितेन्द्र धु्रव, टिकेश्वर धु्रव, प्रफुल्ल अमतिया,सुनीता निर्मलकर,बीरेंद्र निर्मलकर, लक्ष्मी साहू,हरिश साहू,मनोज साक्षी, आसिफ खान,शकुंतला ठाकुर,हेमलता प्रजापति, विमला मरकाम,नंदनी कंचन, मीना बंजारे, दिशा धु्रव,पंकज धु्रव, मनोज गुप्ता, रिजवान मेमन, पीके राजन, सुरेश प्रजापति, महेन्द्र धेनुसेवक, पिंकी यदु, राजू सोम वेदराम साहू, सुभाष साहू,अय्यूब खान,दुर्गेश कश्यप, रामकुमार सरोज,राजेन्द्र ठाकुर, भूषण भारती,जावेद मेमन, रोशन साहू,नारद धु्रव, छबि लाल सिन्हा, नीरज साहू, तुकाराम साहू,रोहित मानिकपुरी,मिलेश्वर साहू, पन्ना धु्रव, शैलेन्द्र लाहौरिया, मनीष गजेन्द्र, निश्चल लाहौरिया,हेमू साहू,नदीम अली, कुलदीप साहू,किशन गजेन्द्र,भरत लहरे, महेन्द्र पाण्डेय, भीष्म यादव,मनीष तिवारी, तेजेन्द्र भट्ट,आदित्य तिवारी, सोनू चौहान, सलमान रजा,रेहान रजा, त्रियांश प्रजापति, प्रदीप सोन,सोहेल मंसूरी, अकरम खान, इशू अली, सत्यम भट्ट, अंकुश देवांगन,आदित्य ठाकुर आदि शामिल है।