‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 27 जून। बी एजुकेटेड मूवमेंट यूएसए और माय भारत दुर्ग युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बध्द शौर्य युवा संगठन कोडिय़ा द्वारा मोहलाई शाखा में आयोजित 7 दिवसीय ग्रीष्मकालीन ललितकला प्रशिक्षण शिविर का बीते रविवार को आधिकारिक समापन हुआ।
उक्त कार्यक्रम में छग राज्य ग्रामीण एवं ओबीसी क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शौर्य संगठन सचिव शिविर समन्वयक आदित्य भारद्वाज ने एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कातरो सरपंच जितेंद्र सोनी, विधायक प्रतिनिधि आनंद निषाद, रूंगटा इंटरनेशनल स्किल यूनिवर्सिटी के सहायक प्राध्यापक टूमन पटेल, शौर्य संगठन कोषाध्यक्ष रवि साहू, मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, रेलवे कर्मचारी दीनानाथ निषाद, भूपेंद्र साहू, बोहरिक साहू, सियाराम साहू, नरेंद्र सेन सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
शौर्य संगठन सचिव शिविर समन्वयक आदित्य भारद्वाज ने बताया -संगठन द्वारा बीते डेढ़ दशक से शिक्षा सहित विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही है जिसके माध्यम से ग्रामीण युवाओं और बच्चों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है। नि:शुल्क पुस्तकालय, शिक्षित बनो अभियान, पुस्तक सहायता कार्यक्रम, बस्ता कार्यक्रम, फ्य़ूचर गर्ल्स नि:शुल्क कोचिंग व विभिन्न कार्यशाला शिक्षा क्षेत्र में मील के पत्थर साबित हुए हैं। पिछले 4 सालों से ज्ञानोदय शिक्षा एवं समाज कल्याण संगठन के सहयोग से मोहलाई में नि:शुल्क पुस्तकालय संचालित है एवं इस वर्ष 8 जून से 14 जुलाई तक दूसरी बार समर कैंप का आयोजन किया गया।
शिविर प्रभारी चंचल साहू ने कहा -शौर्य युवा संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, सचिव आदित्य भारद्वाज एवं जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा के मार्गदर्शन में पिछले दो सालों से समर कैंप का आयोजन हो रहा है जिसमें ग्राम के बच्चे बढ़चढक़र हिस्सा लेते हैं। इस वर्ष कैम्प में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल यूनिवर्सिटी के सहायक प्राध्यापक टूमन पटेल द्वारा पेंसिल स्केचिंग का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें तीन केटेगरी में 60 बच्चों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
विधायक ललित चंद्राकर ने शौर्य संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शौर्य संगठन के कार्यक्रमों में लंबे समय से शामिल होने का मौका मिला है। संगठन के युवा सकारात्मक ऊर्जा और विचारों से हमेशा भरे रहते हैं एवं समाजहित में कार्य कर रहे हैं। समर कैम्प के माध्यम से शौर्य संगठन एक कुम्हार की तरह ग्रामीण बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने व मूर्त रूप देने का प्रयास कर रही है। विधायक चंद्राकर ने सभी युवाओं व ग्रामीणों को एक पेड़ मां के नाम लगाने का भी अनुरोध किया।
कातरो सरपंच जितेंद्र सोनी ने शिविरार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है जिसमें रचनात्मकता, आत्मविश्वास, सामाजिक कौशल और शारीरिक फिटनेस जैसे अनेक कौशल विकसित होते हैं। इस कैम्प में पेसिंल स्केचिंग का शानदार प्रशिक्षण दिया गया जो बच्चों में रचनात्मकता एवं कल्पनाशीलता का विकास करेगा साथ ही भविष्य में स्वरोजगार का साधन भी बनेगा।