हवनकुंड में नारियल अर्पित कर मनोकामना पूर्ण करने लगाई फरियाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 फरवरी। पुलगांव नाका नवकार परिसर स्थित श्री रामदेव बाबा दरबार में आयोजित 9 दिवसीय माघ मेला के अंतिम दिन शुक्रवार को दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़े। दरबार में सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हवनकुंड की परिक्रमा कर मनोकामना को लेकर हवनकुंड में नारियल अर्पित की, वहीं दरबार दिनभर भजन कीर्तन की गूंज से गुंजायमान रहा।
भजनों की धुन में नाच-गाकर श्रद्धालुओं ने बापजी के प्रति अपनी श्रद्धा-भक्ति प्रकट की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि भी दर्शन के लिए श्री रामदेव बाबा दरबार पहुंचे। पूर्व विधायक अरुण वोरा, भाजपा महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने गुरुदेव सोहनलाल बापजी की शिष्या भक्तमाता शांतादेवी बापजी के दर्शन कर शहरवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। दोपहर बाद महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया गया। महाप्रसादी ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ प्राप्त किया।
इस दौरान श्री रामदेव बाबा दरबार नवकार परिसर के प्रमुख रमेश कुमार जैन, सुश्री पायल जैन, मनीष जैन, प्रवीण पींचा, प्रवीण पारख, गौरव बजाज, गौरव पींचा, राकेश धाड़ीवाल, महावीर बाफना, राकेश छाजेड़, मोंटी सोनी, प्रशांत शर्मा, आशीष सोनी, गूंजा पींचा के अलावा अन्य सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। 30 जनवरी से 7 फरवरी तक आयोजित 9 दिवसीय माघ मेला में प्रतिदिन जम्मा जागरण व भजनों की धूम मची। वहीं श्रद्धालुओं को परचो का लाभ मिला। माघ मेला में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से श्रद्धालु शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 8 फरवरी । नगर पालिका परिषद चुनाव के मतदान तिथि करीब आने से उम्मीदवारों ने अपना जनसम्पर्क अभियान और तेज कर दिया है। गालियां पार्टी झंडे और बैनर से पटा हुआ है।
लाउडस्पीकर हर वार्डों में जाकर प्रचार-प्रसार के गीत गा रहे है। कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रैली निकालकर पार्टी के नारों के साथ उम्मीदवारों के जीत के लिए समर्थन मांग रहे है।
इसी कड़ी में अध्यक्ष पद की कांग्रेस उम्मीदवार रामप्यारी थनेश पटेल अपने दलबल के साथ सभी वार्डों में जाकर घर-घर दस्तक देकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से कर रही है। रामप्यारी पटेल अपनी चुनावी एजेंडा वार्डवासियों के समक्ष रख रही है। नगर में विकास के मॉडल, मूलभूत सुविधाओं के अतिरिक्त बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, रोजगार संबंधित तमाम वादे जनता से कर रही है।
साथ ही यह भी बता रही है कि उनका परिवार पिछले 20- 25 वर्षों से लगातार नगर की सेवा में समर्पित है उनके दिवंगत ससुर उदय पटेल का जीवन राजनैतिक गतिविधियों में गुजरा वह पार्षद रहे हमेशा नगर के विकास एवं नगर में एकजुटता के बाते किया करते थे। उनके पति थनेश पटेल भी लगातार 3 बार के पार्षद रह चुके है उन्हें नगर का विकास एवं एक विकसित शहर निर्माण का बेहतर अनुभव है।
उन्होंने अपील की कि नगर में अध्यक्ष पद के साथ 24 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवारों के हाथों को मजबूत करें ताकि हम सभी नगर में मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बना सकें। हमने नगर में पिछले 10 वर्षों में गड़बों नवा कुम्हारी के सपने को साकार किया है और भी बहुत सी योजनाओं पर काम करना अभी बाकी है इसलिए नगर में पुन: कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनावे। बता दे कि गुरुवार को श्रीमती रामप्यारी पटेल ने वार्ड क्रमांक 17 व 19 के बाद 21, 18, 16 में भी सघन जनसंपर्क किया और लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने समर्थन मांगा।
जनसंपर्क के दौरान पालिका चुनाव संयोजक कौशल चंद्राकर वार्ड प्रभारी सुजीत बघेल, गिरजाशंकर बंछोर, कमलेश चंद्राकर, वेंकट रमन्ना, अभिषेक शर्मा, के अलावा पूर्व पार्षद थनेश पटेल, प्रमोद चंद्राकर, राकेश कुर्रे, रोहित कुर्रे, स्वप्निल उपाध्याय, रामेश्वर सोनकर, शांति बाई टंडन, के रवि कुमार, रामकुमार चक्रधारी, मोहित पटेल, लुकेश यादव, विनय शर्मा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता वार्ड चुनाव पर्यक्षक शामिल हुए और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 8 फरवरी । नगर पालिका परिषद चुनाव के मतदान तिथि करीब आने से उम्मीदवारों ने अपना जनसम्पर्क अभियान और तेज कर दिया है। गालियां पार्टी झंडे और बैनर से पटा हुआ है।
लाउडस्पीकर हर वार्डों में जाकर प्रचार-प्रसार के गीत गा रहे है। कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रैली निकालकर पार्टी के नारों के साथ उम्मीदवारों के जीत के लिए समर्थन मांग रहे है।
इसी कड़ी में अध्यक्ष पद की कांग्रेस उम्मीदवार रामप्यारी थनेश पटेल अपने दलबल के साथ सभी वार्डों में जाकर घर-घर दस्तक देकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से कर रही है। रामप्यारी पटेल अपनी चुनावी एजेंडा वार्डवासियों के समक्ष रख रही है। नगर में विकास के मॉडल, मूलभूत सुविधाओं के अतिरिक्त बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, रोजगार संबंधित तमाम वादे जनता से कर रही है।
साथ ही यह भी बता रही है कि उनका परिवार पिछले 20- 25 वर्षों से लगातार नगर की सेवा में समर्पित है उनके दिवंगत ससुर उदय पटेल का जीवन राजनैतिक गतिविधियों में गुजरा वह पार्षद रहे हमेशा नगर के विकास एवं नगर में एकजुटता के बाते किया करते थे। उनके पति थनेश पटेल भी लगातार 3 बार के पार्षद रह चुके है उन्हें नगर का विकास एवं एक विकसित शहर निर्माण का बेहतर अनुभव है।
उन्होंने अपील की कि नगर में अध्यक्ष पद के साथ 24 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवारों के हाथों को मजबूत करें ताकि हम सभी नगर में मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बना सकें। हमने नगर में पिछले 10 वर्षों में गड़बों नवा कुम्हारी के सपने को साकार किया है और भी बहुत सी योजनाओं पर काम करना अभी बाकी है इसलिए नगर में पुन: कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनावे। बता दे कि गुरुवार को श्रीमती रामप्यारी पटेल ने वार्ड क्रमांक 17 व 19 के बाद 21, 18, 16 में भी सघन जनसंपर्क किया और लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने समर्थन मांगा।
जनसंपर्क के दौरान पालिका चुनाव संयोजक कौशल चंद्राकर वार्ड प्रभारी सुजीत बघेल, गिरजाशंकर बंछोर, कमलेश चंद्राकर, वेंकट रमन्ना, अभिषेक शर्मा, के अलावा पूर्व पार्षद थनेश पटेल, प्रमोद चंद्राकर, राकेश कुर्रे, रोहित कुर्रे, स्वप्निल उपाध्याय, रामेश्वर सोनकर, शांति बाई टंडन, के रवि कुमार, रामकुमार चक्रधारी, मोहित पटेल, लुकेश यादव, विनय शर्मा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता वार्ड चुनाव पर्यक्षक शामिल हुए और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 8 फरवरी। नगर पालिका परिषद कुम्हारी में चुनाव प्रचार पूरे उफान पर है। भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी मीना वर्मा ने गुरुवार को पार्षद प्रत्याशी गोविंद बघेल व सुजीत यादव के साथ वार्ड 7, 8, 9 सहित अनेक वार्डों का सघन जनसंपर्क किया। वे एक एक घर पहुंचकर लोगों से भाजपा के लिए वोट मांग रही हैं।
दोपहर के वक्त अध्यक्ष प्रत्याशी मीना वर्मा, गोविंद बघेल व सुजीत यादव जैसे ही जनसंपर्क में निकले लोगों का हूजूम साथ होने लगा। खासकर महिलाएं बड़ी तादात में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करती हुई साथ चल रही थी। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
भाजपा प्रत्याशी घर घर जाकर लोगों से मिल रही थी। साथ ही यह भी बता रहे थे कि बीते 10 साल में कांग्रेस की शहर सरकार ने कुम्हारी के विकास को किस तरह अवरुद्ध कर दिया था। शहर सरकार ने स्वयं का विकास किया, शहर का विकास नहीं होने दिया। भारतीय जनता पार्टी की शहर सरकार बनी तो कुम्हारी का विकास पहली प्राथमिकता होगी।
लोगों ने इस बात की शिकायत की कि मूलभूत सुविधाओं पर शहर सरकार ने ध्यान नहीं दिया। पानी, बिजली, नाली, सडक़ के लिए लोगों को तरसना पड़ा। पानी की समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। सडक़े नहीं बनी, जो बनी उसका कभी संधारण नहीं हुआ।
अध्यक्ष प्रत्याशी मीना वर्मा समाज से जुड़ा हुआ नगर में अग्रणी नाम है वे सदा समाजसेवा में नगर में कार्य करती रही हैं। उन्होंने आम जनता को विश्वास दिलाया है कि यदि वह चुनाव जीतती हैं तो कुम्हारी का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं वार्ड 8 के भाजपा प्रत्याशी गोविंद बघेल ने दावा किया कि कुम्हारी में भाजपा की लहर है तथा भाजपा अध्यक्ष सहित 24 वार्डों में जीत का परचम लहरायेंगे क्योंकि जनता का प्यार और साथ उनके साथ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 फरवरी। जिले में त्रिस्तरोय पंचायत राज संस्थाओं में 5 हजार 130 पदों के लिए चुनाव होना है, जहां पंचायत चुनाव के दौरान 10 हजार 400 अभ्यर्थी मैदान में है। दुर्ग विकासखंड में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी चुनावी रण में उतरे हैं।
जानकारी के अनुसार पंच, सरपंच, जिला व जनपद सदस्य पद के लिए सबसे ज्यादा 3597 अभ्यर्थी दुर्ग विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से है। इसी प्रकार उक्त पदों के लिए पाटन विकासखंड अंतर्गत 3421 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है जबकि धमधा जनपद क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के विभिन्न पदों के लिए 3382 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।
जिले 300 ग्राम पंचायतों में पंच के 4744 पदों पर चुनाव होना है। इसके लिए 8702 अभ्यर्थी चुनावी रण में ताल ठोककर उतर गए हैं। वहीं विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरपंच के 300 पदों के लिए चुनाव होना जिसके लिए 1358 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इसी प्रकार दुर्ग, पाटन एवं धमधा जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद सदस्य के कुल 74 पदों के लिए 293 अभ्यर्थी मैदान में शेष रह गए हैं। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के 12 पदों के लिए 47 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में उतरे हैं।
चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद अभ्यर्थी प्रचार प्रसार को गति देने में जुट गए हैं। कई अभ्यर्थी तो नामांकन दाखिल करने के साथ ही वाल राइटिंग करा चुके थे जो अब जहां वाल राइटिंग किए थे उन जगहों पर अपने चुनाव चिन्ह अंकित कर रहे हैं। कल अनेक अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ता ने प्रचार प्रसार के लिए जिला व जनपद कार्यालय पहुंचकर अनुमति ली।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 फरवरी। 16वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 5 फरवरी को जिला कांकेर, छत्तीसगढ़ के अति दुर्गम एवम् नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से 15 आदिवासी युवा लडक़े एवं 15 युवा लड़कियों के दसवें जत्थे को रायपुर रेलवे स्टेशन से चेन्नई (तमिलनाडु) के लिए रवाना किया गया। सीमा सुरक्षा बल के 02 पु़रूष सुरक्षा अधिकारी और 01 महिला सुरक्षा अधिकारी भी इनके साथ रवाना हुए। ये जत्था चेन्नई (तमिलनाडु) में भारत के विभिन्न राज्यों के अन्य आदिवासी युवाओं से मिलकर अन्य राज्यों की संस्कृति से रूबरू होगा।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत आदिवासी युवक एवं युवतियों को उनके उज्ज्वल भविष्य तथा अधिकार के बारे में उचित व उपयुक्त जानकारी प्रदान की जायेगी, साथ ही साथ अन्य राज्यों से भाग लेने वाले युवक-युवतियों के बीच मेल-मिलाप बढ़ेगा, जिससे वे एक-दूसरे के खान-पान, रहन-सहन, सांस्कृतिक गतिविधियाँ एवं वेशभूषा से रूबरू होंगे। इस कार्यक्रम में सभी राज्यों के स्थानीय लोक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही चेन्नई (तमिलनाडु) के प्रसिद्ध, दर्शनीय एवं सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
माय भारत (एन.वाई.के.एस. ), नई दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं गृह मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में 16वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की अवधि 07 दिन है। छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नक्सल प्रभावित इलाके से इस वर्ष कुल 13 भ्रमण कार्यक्रमों के अतंर्गत 18 से 22 वर्ष आयु वर्ग के 500 चयनित युवा भाग ले रहे है।
इस आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियों में संवैधानिक अधिकारियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संवाद सत्र, पैनल चर्चा, व्याख्यान सत्र, भाषण प्रतियोगिता, कैरियर संबंधी मार्गदर्शन, चल रहे खेल आयोजनों के बारे में जानना शामिल है। इसके अलावा प्रतिभागी चेन्नई (तमिलनाडु) के उद्योगो एवं सुरक्षा बलों के कैम्पो का भ्रमण करेंगे।
इस कार्यक्रम के दसवें जत्थे को चेन्नई (तमिलनाडु) रवाना करते हुए आनंद प्रताप सिंह, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया) भिलाई, छत्तीसगढ़ ने बधाई व शुभकामनाएँ दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग। व्यस्ततम बाजार में खड़ी वाहनों की चोरी करने वाले आरोपियों के इन दिनों हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
कोतवाली थाना क्षेत्र में दो प्रार्थियों ने अपनी अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। मिथिलेश कुंभकार ने शिकायत दर्ज कराई कि वह सेल्समेन का काम करता है। 25 जनवरी की शाम को वह इंदिरा मार्केट कुआं चौक गोपाल स्वीट्स के पास अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 07 ए यु 2066 को खड़ी किया था। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। आसपास तलाशने के बाद जब उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली तब प्रार्थी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया। चोरी गए मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 20000 रुपए आंकी की गई है। इसी तरह अमित कुमार मांझी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कैंप नंबर दो भिलाई निवासी है और मछली का व्यापार करता है। 1 फरवरी को दोपहर 1 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 07 बी टी 8036 को कमलेश पान ठेला के बाजू सुलभ शौचालय के पास इंदिरा मार्केट में लॉक करके खड़ी कर दिया था। इसके बाद वह मार्केट के भीतर चला गया था।
थोड़ी देर बाद जब वापस आया तो देखा उसकी अज्ञात चोर ने मोटरसाइकिल की चोरी कर ली थी। दोनों ही मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
भिलाई नगर, 7 फरवरी। नगर पालिक निगम भिलाई के राशि उद्यान में बसंत ऋतु गुप्त नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर पौधरोपण किया गया। पौधारोपण का उददेश्य है कि प्रकृति को हरा-भरा एवं सुन्दर बनाना। लोगों को प्रकृति के साथ जोडऩा।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, मुख्य अभियंता भागीरथी वर्मा, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी द्वारा स्थानीय नागरिको की उपस्थिति में पौधा रोपण किया गया। आयुक्त पाण्डेय ने कहा आज के दिन वृक्षारोपण का विशेष महत्व है। प्रकृति से हमे सब कुछ मिलता है, हमे बस इतना ध्यान देना है, जो पौधा लगा रहे है, उसको बराबर पानी मिले। इससे बहुत संतुष्टि मिलती है, नगर निगम भिलाई द्वारा लगाए हुए वृक्षों को सहेजने, पानी देने, साफ-सुथरा करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सभी नागरिको से अपील की जाती है, कि जो भी वृक्ष उनके धर के सामने लगे है। उसका स्वयं देख-देख करें, पानी देवें। चाहे वो स्वयं करे और अपने नाम की पट्टिका भी लगवा सकते हैं। हर परिवार पांच पेड़ की जिम्मेदारी अगर ले लेगा, तो नगर हरा-भरा एवं सुन्दर हो जाएगा। जो भी नागरिक पेड़ लगाना चाहते है, नगर निगम के उद्यान विभाग में आकर अपने नाम से अपने जन्मदिन के अवसर पर, शादी सालगिरह के अवसर पर, अपने बच्चो के जन्म दिन पर वृक्षारोपण कर सकते है। निगम उन्हें जगह उपलब्ध करा देगा, जिससे उनका उस पेड़ के प्रति अपनापन बना रहें। मनुष्य खुशहाल तभी रह सकता है, जब प्रकृति के साथ जुडक़र उससे प्रेम करेगा।
पौधरोपण के दौरान जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, वीनिता वर्मा, बसंत साहू, तिलेश्वर कुमार साहू, अजय कुमार शुक्ला, जितेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता तुलसी भमभवानी आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बुधवार को दुर्ग शहर में कई वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। वार्ड 33, 34 और वार्ड 1 में जनसंपर्क के दौरान बैज ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा को चुनाव में हराने की अपील की। बैज ने कहा कि भाजपा झूठ बोलने में भी माहिर है और झूठे वायदे करने में भी पारंगत है। पिछले एक साल से राज्य में चल रही साय सरकार की नाकामी छिपाने के लिये अब भाजपा नेता चुनाव में झूठे आरोप लगा रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, अलताफ अहमद, कौशल किशोर सिंह, संदीप वोरा, अनूप वर्मा, हेमा साहू, शिशिरकांत कसार, राजकुमार वर्मा, शिशिरकांत कसार, निकिता मिलिंद, चिराग शर्मा, जगमोहन ढीमर सहित अन्य कांग्रेस नेता बड़ी तादाद में मौजूद रहे।
संध्या प्रचार में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, धीरज बाकलीवाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल के साथ जनसंपर्क किया। बुधवार को सुबह वार्ड 3, वार्ड 4, वार्ड 5 में सघन जनसंपर्क किया गया। शाम को कांग्रेस नेताओं ने महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू के साथ वार्ड 7,8, 9 में जनसंपर्क किया।
महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्ग में भाजपा की परिषद के दो कार्यकाल में डायरिया और पीलिया फैला जिससे दर्जनों लोगों की मौत हुई। पूरे शहर में संक्रामक बीमारी फैलने के कारण हो रही मौतों से लोगों में डर का माहौल रहा। कांग्रेस की परिषद के कार्यकाल में पेयजल सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त हुई। नई पानी टंकिया बनाई गई और बार-बार मेंटेनेंस के बहाने होने वाले खर्चो को रोकने पुराने पैनल को बदलकर नया लगाया गया। इससे पानी सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त हुई। कांग्रेस परिषद ने पांच साल में जनता के हितों के लिये काम किया है। भाजपा की परिषद ने 20 साल में पीलिया, डायरिया फैलाया। उजड़ चुकी पुष्पवाटिका, चौपट चौपाटी, तारामंडल और फुटपाथ की फ्लाप योजनाओं से शहर में भ्रष्टाचार किया है।
जनसंपर्क दौरे में विजयंत पटेल कन्या ढीमर, अब्दुल गनी, राजेश यादव, बिजेंद्र भारद्वाज , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार साहू, अजय मिश्रा, प्रवक्ता नासिर खोखर, फतेह सिंह भाटिया, संजू धनकर, निकिता मिलिंद, अमृता सिंह, भुनेश्वरी रानी, शिशिरकांत कसार, वरुण केवलतानी, मुकेश साहू, सोनू साहू, आयुष शर्मा, गौरव उमरे, अमोल जैन, केके दुबे, मनदीप भाटिया, अनीस रजा, पप्पू श्रीवास्तव, आसिफ अली, अजीम अली सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।
भिलाई नगर, 7 फरवरी। शासन के आदेश अनुसार नगर निगम भिलाई क्षेत्र के शासकीय तालाबों का सीमांकन किया जा रहा है। जिससे उसकी चौहद्दी ज्ञात हो सके और वहां पर बोर्ड लगाकर सूचना बोर्ड लगाकर लिखा जाएगा तालाब का क्षेत्रफल कितना है और कहां से कहां तक है। जिससे वहां पर कोई अवैध कब्जा न कर सके।
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रं 02 वैशालीनगर स्थित देवदास बंजारे (नकटा) तालाब सीमांकन के बाद ज्ञात हुआ कि पांच लोगों द्वारा अवैध रूप से घर निर्माण किया गया था। कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने अधिकारियो को आदेश दिये। आदेश के परिपालन में जोन 2 का राजस्व अमला मौंके का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पर 5 स्थानीय निवासियों द्वारा तालाब के पार में अवैध रूप से ईंट एवं शीट से घर निर्माण किया गया था। उनको पूर्व में हटा लेने के लिए दो बार नोटिस दिया गया था लेकिन उनके द्वारा नहीं हटाया गया। जिसे जे.सी.बी. के माध्यम से ध्वस्त कर मलवे को हटाने की कार्यवाही की गई।
आयुक्त पाण्डेय को शिकायत प्राप्त हुई थी, कि कुछ स्थानीय नागरिको द्वारा देवदास बंजारे (नकटा) तालाब के पार में अवैध रूप से निर्माण किया गया है। जिसका स्थल जांच करने के लिए जोन 2 का राजस्व अमला मौके पर पहुंचे। वहां पाया गया कि तालाब के किनारे अवैध अतिक्रमण कर निवास कर रहे है। जिसके आधार पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कुलेश्वर खुंटे, जोन आयुक्त येशा लहरे एवं सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, पुलिस बल की उपस्थिति में अपने दल के साथ अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया और बिजली सामग्री एवं घर पर रखे सामानो को जब्त किया गया। संबंधित कब्जाधारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म के साथ आवश्यक जानकारी दी गई। जिसमें निर्धारित शुल्क जमा करके अपने नाम से नियमानुसार मकान आवंटन करा सकते हैं आयुक्त ने पूर्व में ही निगम क्षेत्र के सभी तालाबो का सीमांकन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जिससे तालाब का क्षेत्रफल कितना बड़ा कहां से कहां तक उसकी लम्बाई चौड़ाई है, उसका पता लगाया जा सके। साथ ही तालाब के किनारे उसकी क्षेत्रफल लिखकर नेम बोर्ड लगाया जा सके। जिससे होने वाले अवैध अतिक्रमण को रोका जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 6 फरवरी। उदय कॉन्वेंट स्कूल , सरस्वती ज्ञान मंदिर, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल कुम्हारी के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
बच्चों ने देशभक्ति, लोकनृत्य, छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किए, साथ ही नशा मुक्ति से संबंधित नृत्य एवं नारी उत्थान से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रजनी बघेल, विक्रम शाह ठाकुर , मृगनेन्द्र पांडेय एवं दिलीप शर्मा दुर्ग अजय यादव एवं सुखित राम धीवर सभी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर बच्चो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रजनी बघेल ने कहा कि इस तरह के आयोजन का बच्चों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। उन्होंने कहा कि जब हम स्कूल में पढ़ते थे तो हम भी कुछ ऐसा ही महसूस करते थे।
उन्होंने स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुम्हारी जैसे छोटे और श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में विद्यालय द्वारा कई बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है, इसके लिए स्कूल निश्चित ही बधाई का पात्र है।
स्कूल के संचालक जगभान यादव ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं इस तरह के आयोजन के माध्यम से बेहतर शिक्षा दी जा सकती है, जिससे बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में सहयोग मिलता है। यही विद्यालय का उद्देश्य भी होना चाहिए।
वार्षिकोत्सव समारोह में उदय कान्वेंट स्कूल की प्राचार्य अर्चना वर्मा, सरस्वती ज्ञान मंदिर की प्राचार्य गीतांजलि कोसरे, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रुक्मणी पाचे सहित अर्चना सोनी ,सोनम चेलक, यामिनी यादव, शाइना खातून, माधवी कोसरे, देव कुमारी ,ममता देवांगन एवं अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 फरवरी। जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अटल विश्वास पत्र जारी किया। इस दौरान संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल भी उपस्थित थे।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए सरोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में महापौर चुनाव जो प्रत्यक्ष प्रणाली से होता था उसे बदल दिया था जिसे भाजपा ने फिर लागू कर अपने घोषणा पत्र में किए एक वादे को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने पर भरोसा नहीं था जिसके चलते ही प्रत्यक्ष प्रणाली को समाप्त किया गया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला था। इसी की वजह से विधानसभा चुनाव में हार मिली है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में रुझान है और सभी 10 निगम में बीजेपी जीत रही है।
उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतरीन करने का कार्य किया जाएगा। नजूल भूमि पर जितने भी पट्टाधारक हैं उन्हें भूमि का स्वामी बनाया जाएगा। इसी प्रकार संपत्ति कर भुगतान में छूट दी जाएगी। महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाओं को ढाई लाख रुपए तक ऋण देने का वादा किया गया है।
उन्होंने कहा कि निगम के पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार का ही बोलबाला रहा है। नगरीय निकाय में भाजपा की जीत होने के बाद निगम की दिशा और दशा में परिवर्तन नजर आएगा। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया उपस्थित थे।
दुर्ग। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2024-25 में जिला दुर्ग अतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा पश्चात् कुल 12 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 50 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत किये गये थे। जिसमें से 5 फरवरी को जिला पंचायत सदस्य हेतु जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र कमांक 5 से एक अभ्यर्थी संत कुमार चौहान द्वारा अभ्यर्थिता वापस लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपना-अपना घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस का जन घोषणा पत्र प्रात: राजीव भवन में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जारी किया। वहीं भाजपा का घोषणा पत्र दोपहर जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने जारी किया।
राजीव भवन में घोषणा पत्र जारी करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों और सभी मुद्दों पर कांग्रेसजन मुंह नहीं छुपा रहे हैं बल्कि हर बिंदु का जवाब कांग्रेस द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में सब्ज बाग दिखाने का काम नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जरूरत पडऩे के हिसाब से स्थानीय मुद्दे शामिल किए जाएंगे। घोषणा पत्र में नीचे तबके के लोगों को लाभ मिले और शहर में सुविधाओं का विस्तार हो इस बात का खास ख्याल रखा गया है। घोषणा पत्र में 34 बिंदुओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का वादा किया गया है। घोषणा पत्र जारी करते समय पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, निगम सभापित राजेश यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल, शहर अध्यक्ष गया पटेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दीपक दुबे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर, कांग्रेस नेता कौशल किशोर सिंह, परमजीत सिंह भुई आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 फरवरी। आदर्श नगर निवासी गर्वेमेंट स्कूल की पूर्व अध्यापिका बसंती ठाकुर एवं उनकी बहन महावीर स्कूल की पूर्व अध्यापिका कुंती ठाकुर ने अपने देहदान की घोषणा कर देहदान की वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया व किरण भंडारी को सौंपी। बहन द्रौपदी ठाकुर व भतीजे आलोक ठाकुर देहदान के साक्षी बने।
बसंती ठाकुर एवं कुंती ठाकुर ने कहा उन्होंने जीवन भर अपने शिष्यों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ जिंदगी से जुड़ी सकारत्मक एवं समर्पण की शिक्षा दी एवं अब अपने देहदान व नेत्रदान की घोषणा कर समाज को भी यही संदेश देना चाहते हैं की जिंदगी में हम अच्छे कर्म करते हैं और इस दुनिया से जाने के बाद भी हम समाज के काम आना हमारी जिम्मेदारी है। किरण भंडारी ने कहा बसंती ठाकुर का पूरा परिवार अध्यापन के क्षेत्र में है। उनके छात्र देश विदेश में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। आज उनके देहदान के निर्णय से निश्चित ही उनके छात्रों सहकर्मियों व समाज के सभी वर्गों को प्रेरणा मिलेगी एवं आने वाले समय में मेडिकल के छात्रों व नेत्रहीन लोगों को मदद मिलेगी।
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, मंगल अग्रवाल, किरण भंडारी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पीयूष मालवीय, दीपक बंसल, विकास जायसवाल, मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, जितेंद्र कारिया, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, मोहित अग्रवाल, चेतन जैन, दयाराम टांक, विनोद जैन, राकेश जैन ने बसंती ठाकुर एवं कुंती ठाकुर के निर्णय की सराहना की व ठाकुर परिवार को साधुवाद दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 7 फरवरी। उद्योग विभाग के नाम से दर्ज सरकारी जमीन के फर्जी रजिस्ट्री पेपर तैयार कर उसे बेचने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभागार में पत्रकारों से चर्चा करते हुए फर्जीवाड़ा एक मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार था जिनकी जमानत हो चुकी है उस आरोपी की भी जमानत कैंसिल करने के लिए लिखा जाएगा। इस मामले में राजनांदगांव के कोटवार सहित दो आरोपी फरार है जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपियों ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर फर्जी रजिस्ट्री पेपर तैयार कर शासकीय भूमि को विक्रय करने का फर्जी वाड़ा किया है आरोपियों को पकडऩे में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता आरोपियों से कम्प्युटर सिस्टम, कलर प्रिंटर, 03 नग मोबाईल, आधार कार्ड, 02 फर्जी ऋणपुस्तिका एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया ।
कोटवार राजनांदगांव का पता तलाश जारी है टीम रवाना किया गया है। आरोपी संतोष नाथ उर्फ जालंधर की तलाश जारी है। आरोपी एन. धनराजू अग्रिम जमानत पर है। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है।
भिलाई नगर, 7 फरवरी। भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरमैन एवं प्रदेश भाजपा नेता अतुल पर्वत ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन का अंग वस्त्र भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस शुभ अवसर पर हिंदू समाज को एकजुट करने एवं एकता बनाए रखने के उद्देश्य से हर साल भिलाई में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे विशेष धार्मिक कार्यक्रम ‘एक शाम श्रीराम - खाटू श्याम के नाम’ कार्यक्रम की जानकारी दी व मार्गदर्शन प्राप्त किया ।साथ ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम में भिलाई आगमन के लिए सादर आमंत्रित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 7 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी पाटन मंडल ने कमर कस ली है। देवांगन भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पंच लेकर पार्लियामेंट तक विकास का कमल खिलाने का संकल्प वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ लिया। कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नगरवासी भारी संख्या में उपस्थित थे। भारी संख्या में पहुंच कार्यकर्ता एवं नगरवासियों ने बता दिया पाटन में विकास का कमल खिल रहा है।
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा देश की वो पार्टी है जो बोलती है वो करती है। मोदी की गारंटी में हमने जितने भी वादे किए थे सब विष्णु के सुशासन में पूरा हो रहा है। सांसद ने पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने केवल और केवल भ्रष्टाचार किया है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आप सब देख रहे है उनके नेता और अधिकारी आज जेल में है। ऐसे भ्रष्टाचारीयों को सत्ता से बाहर कर आप सबने विकास का कमल खिलाया है और इसी कमल पर भरोसा करते हुए फिर से आप लोगो के पास कमल खिलाने का अवसर आ गया है। यह कमल पाटन के विकास का स्वर्णिम अध्याय लिखेगा। आप सभी यहाँ से एक ही संकल्प लेकर जाए न कोई चुक, न कोई भूल मेरा प्रत्याशी कमल का फूल और अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशीयों को विजयी बनाएं।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोरोना काल में भूपेश बघेल के द्वारा ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं करने एवं स्वास्थ्य सेवाएं में कोताही बरतने के कारण कई लोग असमय काल कालवित हो गया। कोरोना काल में पाटन विधानसभा के जामगांव में शराब भट्टी खोलने के विरोध करने पर कांग्रेसियों ने भाजपा के लोगों को जेल भेजवाकर निंदनीय कार्य किया था। इस कार्य का बदला लेने का समय भी आ गया है कोविड़ कॉल में ऑनलाइन शराब बाटने वाले को अब बटन दबाकर नगर सरकार से बाहर करना है। भूपेश बघेल ने अपने चाहेतो को अध्यक्ष महापौर बनाने के लिए जनता से प्रत्यक्ष मतदान का अधिकार भी छीन लिया था।
अब पाटन नगर में भाजपा की सरकार बनेगी और सबका घर पक्का बनेगा।
सम्मेलन में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश निक्की भाले, नगरीय चुनाव प्रभारी दिलीप साहु, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये, जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर,पूर्व मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर,मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर, महामंत्री अखिलेश मिश्रा,हरि शंकर साहु,मेहतर वर्मा , राजा पाठक,जिला भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष दिव्या कलिहारी,बाबा वर्मा,प्रकाश बिजौरा,पूर्व नपा अध्यक्ष भवन देवांगन,वरिष्ठ भाजपा धनराज साहु,पूर्व सरपंच निर्मल जैन,हिमाचल साहु,छबि देवांगन,विनीता देवांगन,पवन देवांगन,लक्ष्मी भाले,कीर्तन देवांगन,नीलू देवांगन,नारायण वर्मा, जिला उपाध्यक्ष चंद्र किरण मिश्र आदित्य सारणी,सागर सोनी के अलावा अन्य भाजपा कार्यकर्ता ,आम जन के साथ 15 वार्ड के प्रत्याशी उपस्थित थे मंच संचालन महामंत्री हरिशंकर साहु ने किया। आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी दिलीप साहू ने किया।
भाजपा पर किया हमला, कहा डेढ़ साल में एक भी पीएम आवास नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग. 7 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार फेल हो गई है चुनाव से डरी हुई है वह अपने धन बल और प्रशासनिक संसाधनों का दुरुपयोग कर कहीं नामांकन निरस्त करवाया जा रहा है। कही कांग्रेस के प्रत्याशी को दबाव पूर्ण नामांकन वापस देने मजबूर किया जा रहा है खरीद फरोख्त की राजनीति कर रही है भाजपा ।
भाजपा सरकार का डेढ़ साल विफलताओं का कार्यकाल रहा। बैज ने कहा कि एक साल में भाजपा सरकार ने नगरीय निकायों या पंचायतों में कोई काम नहीं कराया। कांग्रेस की सरकार ने पांच साल में जो काम किया, भाजपा सरकार उतने काम 10 साल में भी नहीं कर पाएगी। काम न कर पाने और अपनी नाकामियां छुपाने के लिये कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।
बैज ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के बयान का उपहास उड़ाते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार ने दुर्ग के विकास के लिये 250 करोड़ रुपए िदये हैं तो ये राशि कहां गई। विकास क्यों नहीं कराया गया। सच ये है कि विजय शर्मा को न तो दुर्ग समझ आता है, न प्रदेश समझ आता है। बैज ने विजय शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि वो अपने जिले कवर्धा को नहीं समझ पाए हैं। उनके द्वारा दुर्ग या दूसरी जगह की बात करना बेमानी है। एक साथ किसानों को 3100 देने वाली भाजपा सरकार धान खरीदी के दो माह पश्चात भी अब तक पूर्ण भुगतान नहीं कर सकती । किसान परेशान है।
प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे है गृह मंत्री से खुद के जिले में अपराध नियंत्रण नहीं हो रहा लगातार हत्या लूट बलात्कार की घटना बढ़ रही है। एक साथ किसानों को 3100 देने वाली भाजपा सरकार धान खरीदी के दो माह पश्चात भी अब तक पूर्ण भुगतान नहीं कर सकती । किसान परेशान है। हर वर्ग परेशान है शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार का वादा करने वाली सरकार अब तक किसी को रोजगार नहीं दे सकी । 2003 से अब तक हमेशा 2012 में 2016 में 2023 कहते आए नक्सलियों को खत्म करेंगे । आज तक नक्सल समस्या खत्म नहीं कर पाए । प्रदेश में 18 लाख पीएम आवास देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार डेढ़ साल में एक भी पीएम आवास नहीं बना पाई ।
पत्रकार वार्ता में पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, दीपक दुबे , धीरज बाकलीवाल, मीडिया प्रभारी नासिर खोखर सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थिति रहे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 7 फरवरी। पंचायत चुनाव में ग्राम सेलूद के सरपंच हेतु अंतिम दिवस में ढोल मनजीरे के थाप के साथ ग्राम देवता के आशीर्वाद लेकर महापुरुषों के तैलचित्र में माल्यार्पण कर रैली निकाल नामांकन दाखिल किया गया।
सरपंच पद हेतु भाजपा समर्थित लवण बंजारे, पंच हेतु धनेश्वरी बघेल वार्ड 1, ललिता वर्मा वार्ड 2, चम्मन साहू वार्ड 3, जय प्रकाश साहू वार्ड 4, डिलेश्वरी देवांगन वार्ड 5, गणेश्वरी साहू वार्ड 6, सुशील ठाकुर वार्ड 7, तिलेश्वरी साहू वार्ड 8, अनुपमा देवांगन वार्ड 9, राजू देवांगन वार्ड 10, सुश्री नीतू बंछोर वार्ड 11, सुनीता ठाकुर वार्ड 12, पार्वती ठाकुर वार्ड 13, सुनीता सेन वार्ड 14, सविता कुर्रे वार्ड 15, उषा यादव वार्ड 16, तामेश्वरी बंजारे वार्ड 17, वेंकट धनकर वार्ड 18, लक्ष्मी साहू वार्ड 19, चंचल यादव वार्ड 20 से नामांकन दाखिल किया है।
भाजपा के रीतिनीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के बहुत ही वरिष्ठ नेता और यादव समाज के सम्मानित अशोक यादव ने भाजपा प्रवेश किया। निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू और शक्तिकेन्द्र के संयोजक रमेश देवांगन, टामन लाल साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति सेलूद, कृष्ण कुमार साहू, तारेंद्र बंछोर, चंचल यादव उपसरपंच, बूथ अध्यक्ष गन उमेश सिन्हा, जयंत साहू, यशवंत सेन, कामता वर्मा, किरण सोनवानी ने भगवा गमछा पहनाकर प्रवेश कराया। नामांकन रैली में स्वमेव जनता ने भाजपा के समर्थित प्रत्यशी पर विश्वास व्यक्त करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
सैकड़ों की संख्या में जनता नामंकन रैली में शामिल हुए।
निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि देश मे नरेंद्र मोदी की सरकार, प्रदेश में विष्णु देव की शासन और गांव में भाजपा समर्थित सियान बनाना है ताकि डबल इंजन की सरकार के साथ साथ ट्रिपल इंजन की सरकार विकास की गंगा मिलकर बहाए द्य शासन की योजना को जन जन तक पहुंचाने का काम लवण बंजारे के माध्यम से हो इसके लिए सेलूद की जनता उन्हें अपना आशीष प्रदान करेंगे द्य भाजपा शासन के एक एक योजना को गांव तक लाने काम सरपंच और उसकी पूरी पंच मिलकर काम करेंगे ।
दुर्ग। ग्राम परसाही में हो रहे मड़ई कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक के साथ दो आरोपियों ने शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए मारपीट की। उतई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 121 (1), 132, 221, 3 (5), 351 (3) के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम परसाही में 5 फरवरी की रात को मड़ाई का आयोजन था। इसमें प्रधान आरक्षक की ड्यूटी लगी हुई थी। आरोपी जोहन ठाकुर उर्फ जितेंद्र तथा रिंकू ठाकुर दोनों निवासी परसाही शोर शराबा कर रहे थे। इस पर जब प्रधान आरक्षक ने मना किया तो आरोपियों ने शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए प्रधान आरक्षक से मारपीट की थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त निर्देशानुसार दुर्ग नगर निगम चुनाव 2025 में कांग्रेस के वार्ड प्रत्यािशयों के खिलाफ चुनाव लडऩे वाले बागी कांग्रेसियों के इस कार्य को अनुशासनहीनता मानते हुए सभी को कांग्रेस पार्टी से छ: वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है।
जिसमें वार्ड 1, हिमांशु सिन्हा, वार्ड 2 लिखन साहू, अविनाश सपहा, अजय श्रीवास्तव, वार्ड 6 मनीष यादव, वार्ड 7 राजेश नायक, वार्ड 8 अहमद हसन, वार्ड 11 सतीश देवांगन, वार्ड 15 पायल नेताम, वार्ड 16 मुकीम खान, वार्ड 19 युवराज ठाकुर, वार्ड 20 अमित देवांगन, वार्ड 23 शीला मानिकपुरी, वार्ड 30 खिलेश्वरी देवांगन, वार्ड 33 दिलीप मिश्रा, अनिता मटियारा, वार्ड 34 प्रीति सुजाता साहू, वार्ड 38 रामरतन जलतारे, वार्ड 42 प्रकाश गीते, वार्ड 44 बसंत खिलाडी, वार्ड 45 दीपक चावड़ा, वार्ड 56 ललित ढीमर, वार्ड 60 राममिलन सेन को पार्टी से निष्कासित किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्ष गया पटेल द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लडऩे एवं अनुशासन भंग करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे सभी प्रत्याशियों को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।
जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि पार्षद का बागी चुनाव लडऩे वालों में दुर्ग नगर निगम क्षेत्र से 30 लोगों का निष्कासन किया गया है तथा नगर पालिका व नगर पंचायत मिलाकर 11 लोगों का निष्कासन हुआ है। पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय बागी प्रत्याशी होरीलाल देवांगन और उतई से श्रीमती सुनीता रूपनारायण शर्मा और कुसुम देवांगन को निष्कासित किया गया है। दुर्ग जिले से कुल 45 लोगों का भाजपा से निष्कासन हुआ है। दुर्ग नगर निगम से पार्षद का नामांकन करने वाले निष्कासितों में भारती चंद्राकर, संतोषी बाई पटेल, चोखेलाल सोनी, जितेंद्र कुमार ताम्रकार, सतीश कुमार देवांगन, अजीत कुमार वैद्य, खिलावन मटियारा, लता सेन, बबीता यादव, सीमा मिश्रा, विकास कुमार ताम्रकार, जगदीश सोनी, विजयलक्ष्मी मिश्रा, दिनेश कुमार वर्मा, रामरतन जलतारे, पूजा देवांगन, डोमेश्वर प्रसाद साहू, मोहित कुमार टंडन, दशरथ पंदरिया, नरेंद्र हरपाल, तारिणी चंद्राकर, लता मनोज यादव, रेखा बंदे, अश्वनी साहू, सविता साहू, मोतीलाल साहू, नीलम पवार, पीलिया साहू, भानुमति साहू, कंचन ललित यादव है।
नगर पालिका परिषद कुम्हारी से निष्कासित लोगों में पार्षद प्रत्याशी विनोद कुमार बंजारे कुरमनी लक्ष्मी नारायण साहू सुनीता तिवारी अनुराग गुप्ता ओंकार प्रसाद मारकंडे शामिल हैं। नगर पंचायत पाटन में पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 11 से वागेश वासा शंकर और वार्ड क्रमांक 13 से लक्ष्मी लक्ष्मण निर्मलकर को निष्कासित किया गया है। नगर पंचायत उतई से बागी पार्षद प्रत्याशी माया ठाकुर, आशीष साहू, भीषण देवांगन, विजय लक्ष्मी साहू को निष्कासित किया गया है।
दुर्ग, 7 फरवरी। नशे की टेबलेट बेचने वाले आरोपी को कोर्ट ने सजा दी है। वैशाली नगर थाना पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र पाल सिंह उर्फ मुन्ना को नशे की 1125 टेबलेट बेचते पकड़ा था। विशेष न्यायाधीश सुनीता टोप्पो की अदालत ने 18 वर्ष सश्रम कारावास और एक लाख रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई है। 14 जनवरी 2024 को वैशाली नगर थाना पुलिस ने सुरेंद्र पाल सिंह को पकड़ा।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति राजीव नगर जैतखाम के पास स्कूटी में नशीली दवा अल्प्राजोलम टेबलेट रखकर बेच रहा है। मौके पर रेड मारकर टीम ने युवक को पकड़ लिया। स्कूटी क्रमांक सीजी 04 केडी 0399 की डिग्गी से 15 पत्तों में 1125 टेबल मिली। टेबलेट बिक्री से प्राप्त 8 हजार रुपए की रकम बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेंद्र पाल सिंह बताया। जब उसे दवाओं के संबंध दस्तावेज मांगे तो उपलब्ध नहीं करा सका था।
दुर्ग, 7 फरवरी। भारती विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक साइंस विभाग के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत राज्य फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला, रायपुर का अवलोकन किया। शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को फॉरेंसिक विज्ञान की विभिन्न तकनीकी विधाओं और प्रक्रियाओं का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। इस दौरान विद्यार्थियों ने टॉक्सिकोलॉजी, डीएनए टाइपिंग, डायटम विश्लेषण, पॉलीग्राफ तकनीक, बैलिस्टिक्स भौतिक विज्ञान, साइबर फॉरेंसिक और चेन ऑफ कस्टडी जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की गहन जानकारी प्राप्त की।
डॉ. मौमिता सिन्हा, डॉ. संदीप वैष्णव, डॉ. नवीन सोनी, डॉ. विक्रांत सहित अन्य साइंटिफिक ऑफिसर ने विद्यार्थियों को उपरोक्त विषयवस्तु पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन राज्य फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला के निदेशक डॉ. राजेश मिश्रा, संयुक्त निदेशक डॉ. टी.एल. चंद्रा, डॉ. एच. एस. भंवर, एवं डॉ. अकोलिना इक्का के मार्गदर्शन में किया गया। शैक्षणिक भ्रमण में प्राध्यापकगण समीक्षा नायर, प्राची चाफले आदि सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष निशा पटेल द्वारा किया गया।