‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 फरवरी। मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी योजना अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास का फार्म मिल रहा है। कोई भी परिवार जो किराये में निवास करने वाले, जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है, यहां के नागरिक है। उनके पास राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड है, वे मकान के लिए आवेदन कर सकते है। 25 फरवरी को आवास आबंटन के लिए लाटरी नगर निगम मुख्य कार्यालय के सभागार में प्रात: 11 बजे निकाली जाएगी। जो हितग्राही पूर्व से आवेदन किए है, उनके द्वारा 10 प्रतिशत अंशदान की राशि नियमानुसार जमा कर दिया जायेगा। वे पात्रता की श्रेणी में आयेंगे, उन्हें लाटरी द्वारा मकान आबंटित किया जायेगा।
ऐसी जानकारी मिली है, कि कुछ लोग दलालो के चक्कर में आकर पूर्व में आबंटित किए गए मकानों को 50 रूपये के स्टाम्प पेपर में खरीदी-ब्रिकी कर निवास कर रहे है। उनके जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान खरीद-ब्रिकी करना प्रतिबंधित है। उस मकान का पूरा प्रमाण पत्र पूर्व आबंटिती के नाम से ही रहेगा। बिजली का बिल और संपत्तिकर पुराने व्यक्ति के नाम से ही जमा होगा। जब उतने ही पैसे में नगर निगम भिलाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का नया मकान मिल जायेगा। तो आपस में खरीदी-ब्रिकी करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाले ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है। कि हम लोग स्वयं मकान का निरीक्षण करने गये थे, बहुत ही अच्छे लोकेशन पर गुणवत्ता पूर्वक मकान बनाया गया है। जहां पर सडक़, बिजली, पानी, शौचालय, किचन के साथ मकान की सुविधा लगभग 3.50 लाख रूपया में मिल जा रहा है।
यह मकान विशेष कर महिलाओ के नाम से ही दिया जा रहा है। जिनके घरों में दिव्यांग, बुर्जुग व्यक्ति निवासरत है, उनको प्राथमिकता के आधार पर भूतल का मकान प्रदान किया जा रहा है। पहले आये पहले पाये मकान लेकर घर बसाये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 फरवरी। 16वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला कांकेर, छत्तीसगढ़ के अति दुर्गम एवम् नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से 20 आदिवासी युवा लडक़े एवं 20 युवा लड़कियों के ग्यारहवें जत्थे को रायपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। सीमा सुरक्षा बल के 02 पु़रूष सुरक्षा अधिकारी और 02 महिला सुरक्षा अधिकारी भी इनके साथ रवाना हुए। ये जत्था दिल्ली में भारत के विभिन्न राज्यों के अन्य आदिवासी युवाओं से मिलकर अन्य राज्यों की संस्कृति से रूबरू होगा।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत आदिवासी युवक एवं युवतियों को उनके उज्ज्वल भविष्य तथा अधिकार के बारे में उचित व उपयुक्त जानकारी प्रदान की जाएगी, साथ ही साथ अन्य राज्यों से भाग लेने वाले युवक-युवतियों के बीच मेल-मिलाप बढ़ेगा, जिससे वे एक-दूसरे के खान-पान, रहन-सहन, सांस्कृतिक गतिविधियाँ एवं वेशभूषा से रूबरू होंगे। इस कार्यक्रम में सभी राज्यों के स्थानीय लोक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही दिल्ली के प्रसिद्ध, दर्शनीय एवं सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
रूङ्घ भारत (नेहरू युवा केन्द्र संगठन), नई दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं गृह मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में 16वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की अवधि 07 दिन है। छत्तीसगढ के कांकेर और नारायणपुर जिले में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नक्सल प्रभावित इलाके से इस वर्ष कुल 13 भ्रमण कार्यक्रमों के अतंर्गत 18 से 22 वर्ष आयु वर्ग के 500 चयनित युवा भाग ले रहे है।
इस आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियों में संवैधानिक अधिकारियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संवाद सत्र, पैनल चर्चा, व्याख्यान सत्र, भाषण प्रतियोगिता, कैरियर संबंधी मार्गदर्शन, चल रहे खेल आयोजनों के बारे में जानना शामिल है। इसके अलावा प्रतिभागी दिल्ली के उद्योगो एवं सुरक्षा बलों के कैम्पो का भ्रमण करेंगे।
इस कार्यक्रम के ग्यारहवें जत्थे को दिल्ली रवाना करते हुए आनंद प्रताप सिंह, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया) भिलाई, छत्तीसगढ़ ने बधाई व शुभकामनाएँ दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 12 फरवरी। आज सुबह कृष्णा विद्यालय राम नगर सुपेला स्कूल की वैन के सामने अचानक आ जाने से 2 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची कुछ देर पहले ही मां की गोद से उतरी थी और वैन की ओर अचानक दौड़ गई, इससे पहले की ड्राइवर समझ पाता, बच्ची को वैन ने चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार पांच रास्ता कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला में आज सुबह लगभग साढ़े 7 बजे की यह घटना है। विभा जायसवाल के तीन बच्चे हैं। दो बच्चे कृष्णा विद्यालय राम नगर में पढ़ते हैं। स्कूल की वैन बच्चों को लेने के लिए आई थी।
विभा अपनी दो साल की बच्ची अंशिका को गोद में लेकर अन्य दो बच्चों को वैन में बैठाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान उसने अंशिका को गोद से नीचे उतार दिया और बच्चों को वैन में बैठाने लगी। अचानक बच्ची चलकर वैन के आगे पहुंच गई और वैन चालक ने गाड़ी को बढ़ा दिया. जिससे वैन मासूम के ऊपर चढ़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बच्ची पहिए के नीचे जा चुकी थी। वैन को पीछे कर बच्ची को बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना सुपेला पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और बच्ची के शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा।
भिलाई नगर, 12 फरवरी। नेहरू नगर चिल्ड्रन गार्डन में निर्माणाधीन अटल स्मारक कार्य में लगी 18 नग सरिया अज्ञात चोर काट कर ले गए हैं। निगम ठेकेदार की रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा नेहरू नगर बाल उद्यान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक का निर्माण कार्य ठेकेदार संजय उपाध्याय को दिया गया है। उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि 10 फरवरी की के शाम 6 बजे उद्यान में ढलाई करने के बाद सभी लेबर चले गए थे। कल सुबह 9 बजे उद्यान पहुंचे तो देखा कि ढलाई मे लगी सरिया को अज्ञात चोर काटकर ले गए हैं। रात्रि में अज्ञात चोरों ने उद्यान के भीतर प्रवेश कर 18 नग सरिया को काटा और चोरी कर निकल भागे हैं। चोरी हुई सरिया की कीमत लगभग 12 हजार रूपये है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 12 फरवरी। दल्ली राजहरा से अपनी बेटी से मिलने भिलाई आए पिता का होटल आशीष पार्क के कमरा नंबर 104 में शव मिला है। बेटी के ससुराल में मुलाकात के बाद वह होटल में रुका था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। छावनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि पावर हाउस में आशीष पार्क होटल से सोमवार दोपहर 3:30 बजे सूचना मिली कि कमरा नंबर 104 में एक व्यक्ति 3 दिन से ठहरा था। वो अंदर से दरवाजा नहीं खोल रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम होटल पहुंची। होटल के मैनेजर ने बताया कि जो आदमी ठहरा है उसने अंदर से रूम का दरवाजा बंद कर लिया है। पेट्रोलिंग टीम ने जब कमरा नंबर 104 का दरवाजा खुलवाया तो देखा कि एक बुजुर्ग बिस्तर पर मृत पड़ा है। तलाशी लेने पर पता चला कि वह दल्ली राजहरा पुराना बाजार निवासी रामकृष्ण साहू (62 वर्ष) है। परिजनों ने बताया कि रामकृष्ण की बेटी की शादी बैकुंठधाम छावनी भिलाई में हुई है। वो अपने बेटी से मिलने उसकी ससुराल पहुंचा था। बेटी के घर जाकर उससे मिला। बेटी से मिलकर निकला तो कुछ समय बाद फोन पर उसे बताया कि वो आशीष पार्क होटल में रुक गया है। परिजनों ने बताया कि रामकृष्ण साहू ने इससे पहले दो बार कीटनाशक दवा खा ली थी लेकिन समय रहते परिजनों ने उसे देख लिया तो उसकी जान बच गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,12 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले में सभी वर्गो में काफी उत्साह देखने को मिला। सभी ने बढ़-चढक़र अपने मताधिकारी का प्रयोग किया।
सुबह से सभी बूथों में लंबी लाईने देखने को मिली। लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। कमिश्नर सत्यनारायण राठौर, आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, रिटर्निंग अधिकारी एडीएम अरविंद एक्का एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग दुबे ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किये। उन्होंने आम जनता से मतदान करने की अपील की।
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत विभिन्न मतदान केन्द्रों में फस्र्ट टाईम वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला।
अपने बारी का इंतजार करते हुए पूजा ने पहली बार अपने मत का प्रयोग करने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि आज मैने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपने साथियों को भी प्रेरित करने के लिए उंगली में लगे निशान के साथ फोटो ली।
वहीं 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला जानकी बाई जो चलने में असमर्थ थी, लेकिन उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति से वालिंटियर्स के द्वारा व्हील चेयर में बैठाकर मतदान केन्द्र पहुंचा गया। उनका कहना है कि अगर वह अगले पांच वर्षो तक जिंदा रही तो फिर से अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी।
सभी मतदान केन्द्रों में जिला प्रशासन द्वारा छाया, रैम्प, पानी, व्हील चेयर, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। जिले में शाम 4 बजे तक 59.88 प्रतिशत मतदान रिकार्ड दर्ज किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,12 फरवरी। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में पिछली बार की तुलना में मतदान बहुत धीमा रहा। आज हुए मतदान के दौरान 63.78 प्रतिशत मतदाताओं ने मत डाले जबकि नगरीय निकाय चुनाव 2019 में 69.46 प्रतिशत मत पड़े थे जिसकी तुलना में इस बार दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में 5.68 प्रतिशत कम मतदान हुआ।
जानकारी के अनुसार दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में शुरू के दो घंटे में सुबह 8 से 10 बजे तक मात्र 10.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। 10 बजे के बाद मतदान में थोड़ी गति आई इससे दोपहर 12 बजे तक 24.28 प्रतिशत मतदान हुआ अर्थात बाद के दो घंटे में लगभग 14 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर में फिर मतदान धीमा रहा। दोपहर 3 घंटे मात्र 17 प्रतिशत मतदान हुआ। इस तरह दोपहर 3 बजे तक कुल 41 प्रतिशत मतदाता मत डाल चुके थे। शाम 5 बजे तक दुर्ग निगम क्षेत्र में 55.57 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मतदाता सूची भारी त्रुटि की शिकायत मिलती रही। कई मतदाताओं के नाम उनके निवास स्थान वाले वार्ड को छोड़ दूसरे वार्ड की मतदाता सूची में चले जाने से उन्हें काफी परेशान होना पड़ा। वार्ड 53 के पोलिंग बूथ सुबह से मतदान के लिए कतार में खड़े 35-40 लोगों बाद में पता चला कि उनका वहां मतदाता सूची में नाम नहीं है। एक मतदाता ने बताया कि उनका नाम वार्ड 53 की मतदाता सूची में है जहां उन्होंने मतदान किया। वहीं उनकी पत्नी का नाम वार्ड 54 के मतदाता सूची में चले जाने से उन्हें दूसरे वार्ड के मतदान केन्द्र में जाकर मतदान करना पड़ा। ऐसे अनेक मतदाताओं वार्ड 54 में नाम पता करने कहा गया। इसी प्रकार वार्ड 51 निवासी एक मतदाता ने बताया कि उनका व उनकी पत्नी का नाम वार्ड 51 की सूची था। वहीं उनके दो बच्चों का नाम वार्ड 50 की मतदाता सूची में चला गया है, जहां जाकर बच्चों ने मतदान किया। तिलक स्कूल स्थित मतदान केन्द्र में राहुल साहू सहित लगभग दर्जन भर मतदाताओं मतदाता सूची में नाम नहीं होने की बात कही। वार्ड 37 में बटन चिपक जाने के कारण आधा घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सांख्यिकी विभाग कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए है जहां बीती रात रूख नारायण दुबे ने वार्ड में पार्षद पद चुनाव लड़ रहे एक अभ्यर्थी द्वारा शराब व साड़ी बांटने की शिकायत की थी। वहीं आज कुम्हारी के वार्ड 11 निवासी विनय चौहान ने शिकायत की है कि उन्होंने पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में यही से मतदान किया था मगर नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूची में उनका नाम नहीं जबकि परिवार के अन्य सदस्यों का नाम है।
कंट्रोल रूम में पूरे चुनाव के दौरान ऑनलाइन मात्र 4 शिकायतें मिली जबकि शिकायत सेल में दर्जन भर से अधिक आफलाइन लिखित शिकायतें आई है। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में पिछली विधान सभा व लोकसभा चुनाव से भी कमजोर मतदान रहा। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान यहां 69.03 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं विधानसभा चुनाव 2023 में 66.37 प्रतिशत मत पड़े थे अर्थात पिछली लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में क्रमश: 5.73 एवं 2.59 प्रतिशत कम मतदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 फरवरी। नगर निगम दुर्ग की शहरी सरकार चुनने मंगलवार को पार्षद तथा महापौर चुनाव के लिए मतदान हुआ। शुरुआती दौर में मतदान केद्रों में कोई खास भीड़ नहीं दिखी। जैसे-जैसे दिन ढलता गया, मतदान के लिए लोग घर से बाहर निकले। इससे मतदान का प्रतिशत बढऩे लगा। इस बार पार्षद चुनाव के लिए भारी कशमकश रहा। ज्यादातर पार्षद पद के प्रत्याशी ही वोटरों को घर से बाहर निकालने प्रयास करते रहे। जैसे तैसे वे मतदान केद्रों तक वोटरों तक पहुंचाए। इसके लिए ई रिक्शा सहित अन्य वाहनों का प्रयोग किया गया।
महापौर चुनाव के लिए कोई खास दिलचस्पी नहीं देखी गई। कई मतदान केन्द्रों में प्रचार को लेकर प्रत्याशियों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ शिकायत भी की गई। वहां मौजूद पुलिस के हस्तक्षेप से मामला सुलझाया गया। नगर निगम दुर्ग अंतर्गत कुल 60 वार्ड है। इन सभी साथ वार्डों में महापौर के लिए मतदान हुआ। इसके अलावा एक वार्ड 21 को छोडक़र शेष 59 वार्डों में पार्षद के लिए चुनाव हुआ।
चुनाव के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 237955 थीं। इसमें पुरुष मतदाता 64086 तथा महिला मतदाता की संख्या 68130 है। चुनाव के दौरान मतदाताओं द्वारा यह शिकायत आई कि उनके नाम दूसरे वार्डो में शिफ्ट कर दिया गया है। इस वजह से वे मतदान करने से वंचित हो गए। इस वजह से मतदान के समय नाम ढूंढने कई मतदाताओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 फरवरी। नगर निगम दुर्ग अंतर्गत 60 वार्डों में से तितुरडीह वार्ड 21 एक ऐसा वार्ड रहा, जहां केवल महापौर के लिए मतदान हुआ। वोटिंग परसेंट के लिहाज से कहा जा सकता है कि इस वार्ड में लोगों ने महापौर की वोटिंग के लिए कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। तकरीबन 40 फीसदी मतदान होने की खबर है।
इस वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 5003 है। महापौर चुनाव के लिए कुल पांच बूथ बनाए गए थे। शाम 5 बजे तक करीब 2000 लोगों ने ही मतदान किया। इससे साफ जाहिर है कि इस बार के चुनाव में मतदाताओं में कोई खास जोश नहीं दिखा।
ज्ञात हो कि इस वार्ड में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी विद्यावती सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुई है। इस वजह से पार्षद का चुनाव नहीं हुआ।
वार्ड 21 में महापौर चुनाव के लिए लोगों में कोई खास उत्साह नहीं दिखाई दिया। इस वार्ड के पास पूर्व पार्षद अरुण सिंह वोटरों को मतदान केंद्र तक लाने लगातार प्रयास करते दिखे। मतदान के लिए सेजस तितुरडीह स्कूल में 5 बूथ बनाए गए थे। बूथ क्रमांक 1 में कुल मतदाताओं की संख्या 845 थी। शाम 4.50 बजे तक यहां 358 लोगों ने मतदान किया था। इस समय तक बूथ नंबर 2 में 855 मतदाताओं में से 331, बूथ नंबर 3 में 1039 मतदाताओं में से 480, बूथ नंबर 4 में 1154 मतदाताओं में से 386 तथा बूथ नंबर 5 में 1110 मतदाताओं में से 439 लोगों ने मतदान किया था। इस तरह कुल 5003 मतदाताओं में से 1994 मतदाता ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 फरवरी। घर आकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ पीडि़ता ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि कुंदरापारा पोलसाय पारा 12 वार्ड 27 गौरा चौरा के पास रहने वाली पीडि़ता सुनीता धांडे ने शिकायत दर्ज कराई कि 9 फरवरी को वह अपने पति के साथ घर में बैठी हुई थी। रात लगभग 10 बजे मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी काजू यादव उर्फ यशवंत यादव एवं गोविंद यादव दोनों घर पर आए और उसके पति से बोले कि मुझे शराब दो।इस पर पीडि़ता के पति ने कहा कि अब मैं शराब नहीं बेचता हूं मेरे पास शराब नहीं है। यह सुनकर दोनों आरोपी एक राय होकर उसके पति के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये। जब सुनीता बीच बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 12 फरवरी। म्युनिसिपल चुनाव में कुम्हारी नपा में 78.32 फीसदी मतदान हुआ। युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी में उत्साह दिखा।
नगरीय निकाय चुनाव में कुम्हारी नगर पालिका परिषद में मंगलवार प्रात: 8 बजे ही वोटिंग प्रारम्भ हो गई थी। वोटिंग प्रारम्भ होते ही वार्ड 15 के बूथ क्रमांक 21 की वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी आने की वजह से कुछ समय तक वोटिंग प्रभावित रहा इसके कुछ समय बाद पुन: वोटिंग प्रारम्भ हो गया।
यहां निकाय चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया । सुबह से लोग बूथों में कतार लगाकर लोग अपनी पारी का इंतज़ार करते दिखाई दिए। नगरपालिका कुम्हारी में कुल 5 गांव आते हैं जिनमें कुम्हारी, रामपुर चोरहा, परसदा, और जजंगिरी शामिल हैं। यहां 24 वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या 31304 हैं ।
मतदान के दौरान जहां युवा वर्ग अपने मत के प्रयोग के लिए आया, वहीं बुजुर्गों में भी उत्साह दिखाई दिया किसी न किसी सहारे के साथ वे भी मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे और आगामी पांच वर्षों के लिए अपने जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए आतुर दिखाई दिए।
85 वर्षीय बृजभूषण पाण्डेय जो विगत डेढ़ माह से अस्पताल में भर्ती हैं वे भी अस्पताल से अपने सुपुत्र के सहारे सीधे मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मतदान का उपयोग किया। इस बार जनप्रतिनिधियों में अध्यक्ष और पार्षद के लिए अलग अलग मतदान करना था। इसबार करीब 12431 पुरुष 12087 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया वार्ड क्रमांक 24 में सर्वाधिक 88.30 प्रतिशत मतदान हुए। कुल मिलाकर इसबार के पालिका के चुनाव में 78.32 प्रतिशत मतदान हुए।
इसबार के मतदान में एक बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला जहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी मुस्कुराते हुए एकसाथ फोटो खिंचवाते नजर आए शायद यही है इस लोकतंत्र के इस महापर्व की खुशी। नगर मतदान पूर्णत: शांत वातावरण में संम्पन्न हुआ किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना की शिकायत नही मिली।
पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 फरवरी। जिले के नगरीय निकायों में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है।
सुबह से मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही। सुबह 10 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हो चुका था, वहीं दोपहर 12 बजे तक 28 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। दुर्ग निगम के सिकोला बस्ती स्थिति 3 मतदान केन्द्रों में ईवीएम मशीन में समस्या के चलते घंटा भर विलंब से मतदान शुरू हुआ पोटियाकला मतदान केंद्र में तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने केंद्र निरीक्षण के दौरान काफी वृद्ध महिला को व्हील चेयर में खुद से मतदान केंद्र पहुंचाया।
समाचार लिखे जाने तक दुर्ग निगम के अधिकांश केन्द्रों में लंबी लाईन लगी हुई थी जिले के जिन नगरीय निकायों में चुनाव हो रहे हैं वहां कुल 3 लाख 38 हजार मतदाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 11 फरवरी। स्मृति नगर सोसायटी द्वारा स्मृति नगर में अंबेडकर उद्यान एवं शंकराचार्य उद्यान में हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है। इसकी प्रासंगिकता को देखते हुए शिकायत पर आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय स्वयं मौका निरीक्षण करने गए थे। वहां पर जाकर के जब स्थानीय लोगों एवं पार्षद द्वारा बताया गया की स्मृति नगर सोसाइटी के द्वारा बताया गया कि यह पेड़ नगर निगम भिलाई कटवा जा रहा है। इस पर आयुक्त ने कहा ऐसा नहीं हो सकता है। उन्होंने जोन कमिश्नर से बात की उन्होंने बोला यह गलत है। हम सब तो पेड़ लगाते हैं काटेंगे क्यों। बाद में पता चला कि यह पेड़ सोसाइटी वाले ही चोरी छिपे कटवा रहे हैं। निगम को बदनाम कर रहे हैं।
ऐसी जानकारी प्राप्त होने पर नगर निगम के जोन कमिश्नर अजय सिंह राजपूत द्वारा समिति के अध्यक्ष के नाम से नोटिस जारी किया है। अब उनसे तीन दिन के अंदर जानकारी देने के लिए कहा है कि उन्होंने गलत बयान बाजी क्यों किया। जिससे निगम के छवि खराब हो। प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति के जानकारी में ही हरे भरे पेड़ों को काटा गया है जिसमें शासन द्वारा प्रतिबंधित नीम, आम, जामुन, करंज आदि बड़े-बड़े पेड़ों को काट दिया गया है। जिसकी शिकायत स्मृति नगर के निवासी कलेक्टर जिला दुर्ग सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी से किये थे। जिसके कारण नगर निगम भिलाई ने समिति के खिलाफ स्मृति नगर थाने में एवं वन विभाग में समिति के प्रति कार्रवाई करने के लिए शिकायत की। आज निगम के सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी स्वयं जाकर के नोटिस का तमिल करवाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 11 फरवरी। नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा आवश्यकता को देखते हुए कर्मा चौक मोर्या टाकिज से लोहिया पेट्रोल पम्प कृष्णा नगर के मध्य नाले का निर्माण 1 करोड़ 97 लाख की लागत से करवाया जा रहा है। यह नाला पूर्व में 25 साल पहले का निर्मित होने के कारण जीर्णशीर्ण हो गया था। इसके कारण पानी का बहाव ठीक से नहीं हो पा रहा था।
विगत बरसात के समय अधिक पानी का वर्षा होने से नाला भरकर उफान में आ गया। इससे सुपेला घड़ी चौक पर लबालब पानी भर जाने के कारण सडक़ व नाला दिखना बंद हो गया था, इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। उसी को देखते हुए नाला अधिक समय तक टीकाउ रहे और व्यवस्थित हो। इसलिए उसके बहाव को डायवर्ट करने की आवश्यकता थी।
इसका निरीक्षण करने आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत को लेकर स्वयं गये थे।
निर्माण एजेंसी का कहना था कि हमने नाले के बहाव को रोकने के लिए बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग के दुसरी तरफ पानी को डायवर्ट कर दिया है। इसके लिए बीच में बालू से भरा बोरी रख दिया गया। इसके कारण लददी, मलवा पूरी तरफ से सतह पर बैठ जा रहा है। उपर का पानी पुराने बस डिपो में भरते हुए सब्जी मंडी के रास्ते निकल रहा है। यह नाला 2 मीटर गहरा, 2 मीटर चौड़ा, 1580 मीटर लम्बा निर्माण के साथ-साथ उसके उपर स्लेब से लिन्टर भी किया जायेगा। जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना न हो।
नाले का सतह पूरी तरह सीमेंटीकरण हो, उसकी बराबर तराई हो और सुख जाने के बाद ही पुराने बहाव को उसमे जोड़ा जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 11 फरवरी। सोमवार को भिलाई के सेक्टर-6 अक्षय पात्र प्रांगण में स्थित, हरे कृष्णा मूवमेंट में नित्यानंद त्रयोदशी का आयोजन किया गया। श्री नित्यानंद त्रयोदशी भगवान श्री नित्यानंद के आविर्भाव की पावन तिथि है। मान्यता है कि परम भगवान स्वयं श्री कृष्ण ने पश्चिम बंगाल स्थित नबद्वीप धाम में चैतन्य महाप्रभु के रूप में अवतरित हो इस कलयुग में हरि-नाम संकीर्तन महायज्ञ का सूत्रपात किया। भगवान श्री कृष्ण के इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु स्वयं बलराम जी, श्री नित्यानंद प्रभु के रूप में प्रकट हुए। श्री नित्यानंद प्रभु ने भगवान् के पवित्र नाम को बंगाल के प्रत्येक गांव में जा कर प्रचार किया।
श्री नित्यानंद प्रभु, भगवान् चैतन्य महाप्रभु के शाश्वत अनुयायी हैं । वैष्णव आचार्य बताते हैं कि भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु की शरण के लिए नित्यानंद प्रभु का आशीर्वाद आवश्यक है। अतएव जो जीवात्मा वास्तव में महाप्रभु की शरण प्राप्त करना चाहते हैं, उनका प्रथम लक्ष्य श्री नित्यानंद प्रभु को आदिगुरु के रूप में स्वीकारना है।
इस अवसर पर भगवान के विग्रहों का भव्य अभिषेक किया गया । भव्य अभिषेक में विग्रहों को इत्र एवं अन्य सुगन्धित तरल से स्नान करने के पश्चात चन्दन का लेप लगाया गया। भगवान को चन्दन का लेप लगाने के बाद पुन: पंचगव्य (शहद, दूध, घी, दही और इत्र का मिश्रण ) से स्नान कराया गया । उसके बाद विग्रहों को सर्व-औषधय स्नान एवं 108 कलश स्नान एवं फल फल पुष्प स्नान कराया गया। तदोपरांत भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु एवं नित्यानंद प्रभु की दिव्य पालकी उत्सव का प्रारंभ हुआ। महोत्सव के अंत में सभी भक्त गणो को भगवान का प्रसाद वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 फरवरी। यादव ठेठवार समाज दुर्ग राज के 112 गांव पदाधिकारियों द्वारा एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन शुरुआत यदुकुल शिरोमणि भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना कर की गई। अधिवेशन में माताएं-बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि यादव ठेठवार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गुलेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि रिवेन्द्र यादव (पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ दुर्ग) अतिथि रहे। आयोजन में माता बहने युवा साथियों द्वारा सभी का सम्मान किया गया।
प्रांताध्यक्ष गुलेन्द्र यादव ने वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज का गौरव शाली इतिहास रहा है, अपनी विशिष्ट संस्कृति और परंपरा पर चलने वाला यह समाज मुख्यत: पशुपालन का व्यवसाय करते हुए प्रदेश व देश की तरक्की में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है। पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष रिवेंद्र यादव ने अधिवेशन को संबोधित किया। वार्षिक अधिवेशन में संगठन का चुनाव हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गुलेन्द्र यादव द्वारा चुनाव सम्पन्न करवाया गया। संगठन चुनाव में राज अध्यक्ष के लिए दो उम्मीदवार नन्दझरोखा यादव (डडेसरा) व राजकुमार यादव उतई, सचिव में कृष्ण कुमार यादव व हरिशंकर यादव थे जिसमें दुर्ग राज के 112 गांव के पंच द्वारा मतदान करके अध्यक्ष राजकुमार यादव, सचिव हरिशंकर यादव को चुना गया। साथ ही उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, सहसचिव जगन्नाथ यादव, कोषाध्यक्ष जनक यादव बने। यादव ठेठवार दुर्ग राज के पदाधिकारी गण उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, अशोक यादव, कोषाध्यक्ष जनक यादव, पुनीत यादव, रामनाथ यादव, राज महतो सुभाष चंद्र यादव, वरिष्ठ पंच जगन्नाथ यादव, रामाधार यादव, गंगाराम यादव व दुर्ग राज के 112 गांव के पंच किशुन यादव, महेश ठेठवार, राजकुमार यादव, रमेश यादव, कृष्णा यादव, दिलहरण यादव, गणेश यादव, शत्रुहन यादव, राजू यादव, मुन्ना यादव, सुखदेव यादव, बंशी यादव, गांधी यादव, कुम्भज यादव, केजू यादव, श्रीराम यादव, रामकुमार यादव, पन्ना यादव, कीर्तन यादव, नोखेलाल यादव, ईश्वर यादव, मायाराम यादव, जीराखन यादव, रामनारायण यादव, मदन यादव, अनिल यादव, महेश ठेठवार, राजेश यादव, चंपा यादव, जीराखान यादव, रामस्वरूप यादव, गजानंद यादव अन्य 112 गांव के पदाधिकारी ग्राम चिगरी अछोटी भरदा के माताए बहने युवा साथी वार्षिठ जन बड़ी संख्या शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 फरवरी। म्युनिसिपल चुनाव के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने आज महापौर और पार्षद पद के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वे मोहन नगर वार्ड 13 के मतदान केंद्र सपरिवार पहुंचे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मतपत्र पर अपनी मुहर लगाई। मतदान के बाद वोरा ने जनता से भी लोकतंत्र के इस पर्व में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।
उन्होंने कहा, हर नागरिक का एक-एक वोट बहुमूल्य है। नगर की सरकार चुनने का यह अवसर है, जिसे हमें जिम्मेदारी से निभाना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को प्रेरित किया कि वे मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में वोरा के मतदान करने के बाद उत्साह देखने को मिला। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता कांग्रेस की नीतियों पर विश्वास जताते हुए सही नेतृत्व का चुनाव करेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी। द आई.सी.एफ.ए.आई. विश्वविद्यालय कुम्हारी , रायपुर का वार्षिकोत्सव शनिवार को विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. गिरीश चंदेल कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सत्य प्रकाश दुबे एंव कुलसचिव डॉ. मनीष उपाध्याय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आरंम्भ मुख्य अतिथि एवं मंचस्थ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कुलपति डॉ. सत्य प्रकाश दुबे ने इस आयोजन में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होने विश्वविद्यालय के वर्ष भर की समस्त गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विविध गतिविधियां जिसमें शैक्षणिक, खेल, साहित्यिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक एवं तकनीकी संबंधी सभी उपलब्धियां शामिल रही।
मुख्य अतिथि ने कहा कि- आज के इस समय में शिक्षा प्राप्त करने के कई आयाम है। किंतु विश्वविद्यालय में जो व्यावहारिक और सैद्धांतिक शिक्षा दी जाती है वह कहीं अन्यत्र प्राप्त नहीं हो सकती उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का समय सृजनशीलता को बढ़ाने वाला है इस लिए प्रत्येक विद्यार्थियों को अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए ऐसे आयोजन एक मंच प्रदान करते हैं इसी लिए सभी को इसमें बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए।
उन्होंने विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के सांस्कृतिक प्रतिभा की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्हें भविष्य के लिए बधाईयां दी उन्होंने आगे कहा कि आप अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पूरा करने के लिए पूरी तरह जूट जाएं जिससे निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसमें पीयूष अनुराग ने कत्थक नृत्य, ऐश्वर्या एंड ग्रुप ने छत्तीसगढ़ी नृत्य, छात्राओं ने घूमर एकल गीत, तथा सामूहिक गीत, बैंड और विभिन्न प्रांतो की वेशभूषा में रैंप वॉक किया। इस पूरे आयोजन में विश्वविद्यालय के सभी अध्यापक-विद्यार्थीगण एवं भूतपूर्व विद्यार्थीयों ने अपनी प्रतिभागिता दी।
मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें आउटपुट रीच कार्यक्रम रिजर्व बैंक आफ इंडिया में पुरस्कृत एवं प्रवीणता प्राप्त विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया, साथ ही वर्ष भर की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के लिए एवं आई-स्पर्धा 2025 में विभिन्न खेलों में प्रथम आए विद्यार्थियों को ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस आयोजन में विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, विद्यार्थीगण, कर्मचारीगण प्रेस मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया के पत्रकार एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण संपन्न हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 फरवरी। आबकारी विभाग दुर्ग ने एम.पी. की 2 लाख की मदिरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। नगर निगम एवं पंचायत चुनावों में अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग दुर्ग की कार्रवाई है।
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार उपायुक्त आबकारी जी.के. भगत व सहायक आयुक्त आबकारी सी. आर. साहू के मार्गदर्शन में 7 फरवरी को आबकारी विभाग जिला दुर्ग द्वारा वृत-दुर्ग आंतरिक दक्षिण के अतंर्गत ग्राम मटंग-मानिकचौरी मार्ग थाना उतई में दोपहर गश्त के दौरान अवैध शराब के परिवहन एवं धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्रवाई कर आरोपी पुकेश्वर खरे उर्फ नानू के कब्जे से 31 पेटियों में भरी गोवा स्पेशल पाव फॉर सेल इन एम.पी. ओनली मदिरा, जिसका मूल्य 2,01,500 रुपये है तथा एक स्विफ्ट कार सीजी 08 एएन 7948, जिसका मूल्य लगभग 5 लाख, कुल कीमत लगभग 7,01,500 रुपये जब्त किया गया।
उक्त प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 36, 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर अरविन्द साहू आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा विवेचना में लिया जाकर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 11 फरवरी। घरों, दुकानों, फैक्ट्रियों आदि से निकलने वाले बहुत प्रकार के कचरे ऐसे होते है। जो अनुपयोगी हो जाते है, जो अनावश्यक रूप से जगह घेरते है। ऐसे कचरो से क्या सकारात्मक पहल की जाये, जिससे वह उपयोगी हो जाये। शासन द्वारा इस प्रकार का अभियान चलाने के लिए निकायों को निर्देश मिला है। इसी तारतम्य में नगर निगम भिलाई क्षेत्र के उद्यानों, एस.एल.आर.एम. सेंटर, मुख्य कार्यालय में अनुपयोगी सामग्री को उपयोगी बनाया जा रहा है।
जिसमें प्रमुख रूप से पुराने टायर से गमला, झुला, सोफा, पानी के बोतल से सजावटी सामान, पेन स्टैण्ड, झरना, गमले, खेल सामग्री, नारियल के खोल से झुमर, गमला, जुट के बोरे से झोला, पुराने जिंस से गमला, पुराने नल से साजावटी सामग्री इत्यादि बनाये जा रहे हैं, जो बहुत ही कम खर्च में आकर्षक दिखने लगते हंै, बस उसमे थोड़ा क्रियेटिव काम करना पड़ता है। इसका झुला इतना मजबूत एवं नर्म बनता है कि देखकर किसी को भी झुलने का मन करने लगता है।
नगर निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने जब जाके देखा उन्हे भी आश्चर्य होने लगा। निगम के ऐसे जगहों पर बनाकर लगाया गया है, कुसुम कानन गार्डन, जीम गार्डन, भारत माता गार्डन, शंकरा उद्यान, एस.एल.आर.एम. सेंटर, कार्यालयों आदि जगहो पर उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, एस.एल.आर.एम. सेंटर की समूह की महिलाओ द्वारा बनाया जा रहा है। जिसे एक बार देखने के बाद यह एहसास नहीं होता है कि यह वही कबाड़ था। जो इधर-उधर पड़े रहने से जगह घेरता था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 फरवरी। भाजपा विधायक गजेन्द्र यादव पत्नी रेणुका यादव और बेटे प्रखर यादव के साथ बोरसी भाठा रेलवे फाटक के पास स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 200 में सपरिवार पहुंचकर मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, और एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में योगदान दें।
दुर्ग, 11 फरवरी। अनोखी बयार सरसों और आम की यह तस्वीर बेहद ही आनंदित और आंखों को सुकून दे रहा है। सरसों के खेत के किनारे मेड़ आम का पेड़ बैर से लदा हुआ आकर्षित कर रहा है। यह तस्वीर दुर्ग जिले के ग्राम जंजगिरी के किसान किशोर कुमार देशमुख के खेत की है।
यह तस्वीर ‘छत्तीसगढ़’ के पाठक राजू देशमुख ने भेजी है।
खुशी से डबडबा गईं कोच दलजीत की आंखें, कलेक्टर ने दी 2 करोड़ की स्वीकृति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 11 फरवरी। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रयास और दूरदर्शी सोच के चलते भिलाई-दुर्ग शहर को एक और बड़ी सौगात बहुत जल्द जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगेगी। भिलाई के नेहरू नगर कोसा नगर टोल प्लाजा के समीप 2 करोड़ की लागत से ऐसा स्केटिंग ग्राउंड बनने जा रहा है जो कि भिलाई दुर्ग ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ को स्केटिंग स्पोर्ट्स के लिए नई दिशा दिखाएगा।
विधायक रिकेश सेन ने स्केटिंग ग्राउंड के लिए प्रस्ताव बना कर दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को दिया था जिसे स्वीकृति मिल गई है। स्केटिंग ग्राउंड निर्माण के लिए पूरा प्रोजेक्ट लगभग तैयार हो चुका है और 80 लाख रूपये प्रथम किश्त के तौर पर शासन से स्वीकृत भी कर दिया गया नतीजतन कार्य शुरू होगा और बहुत जल्द ग्राउंड भिलाई दुर्ग के स्केटिंग खिलाडिय़ों के लिए शुरू भी कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के लिए स्केटिंग में सर्वाधिक नेशनल मेडल जीतने वाले दुर्ग भिलाई के खिलाड़ी करीब 2 दशक से रोल स्केटिंग ग्राउंड की मांग करते रहे हैं। स्केटिंग में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अमितेश मिश्रा को राज्य सरकार ने गुंडाधुर अवार्ड से भी नवाजा है लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव में हर वर्ष सैकड़ों बच्चे और युवा रोल और स्पीड स्केटिंग का हुनर ही छोड़ गए। भिलाई दुर्ग की बात छोडिय़े पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वसुविधायुक्त स्केटिंग ग्राउंड नहीं हैं। राजधानी रायपुर में एक-दो निजी स्कूलों में स्केटिंग ग्राउंड बने हैं लेकिन स्केटिंग कोच उससे संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि ग्राउंड का निर्माण स्केटिंग मापदंड और प्रैक्टिस के अनुरूप नहीं है। लंबे समय से मांग करने के बाद भी एक अच्छे स्केटिंग ग्राउंड के लिए कोई पहल अब तक नहीं दिखाई पड़ी थी। भिलाई-दुर्ग में अब तक सुविधा के अभाव में स्केटिंग खिलाड़ी कभी सडक़ पर तो कभी निजी स्कूल के ग्राउंड में प्रैक्टिस करते रहे हैं।
स्केटिंग कोच दलजीत सिंह ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की इस पहल को स्केटिंग स्पोर्ट्स के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि वर्षों से दु:खी मन लेकर वो खिलाडिय़ों को कभी सडक़ तो कभी निजी स्कूल ग्राउंड में प्रैक्टिस करवाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल लेवल पर जिस स्तर से भिलाई दुर्ग के खिलाड़ी प्रदर्शन करते रहे हैं, निश्चित रूप से वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की इस पहल का चार गुना लाभ और परफार्मेंस भविष्य में देखने को मिलेगा। श्री सिंह ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में स्केटिंग ग्राउंड नहीं है जो कि बहुत जल्द वैशाली नगर विधानसभा के कोसा नगर क्षेत्र में बनने जा रहा है, इससे भिलाई दुर्ग ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को लाभ मिल सकेगा साथ ही वैशाली नगर विधायक की यह पहल छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के लिए भी अनुकरणीय साबित होगी।
गौरतलब हो कि वर्षों से हर नेशनल प्रतियोगिता में मिलने वाली उपलब्धियों और भिलाई के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन बाद स्केटिंग कोच दलजीत सिंह का दर्द उभर कर सामने आता रहा है। उनके आलावा कई स्केटिंग प्रेमी और खिलाड़ी जनप्रतिनिधियों के समक्ष स्केटिंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग करते रहे लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ठोस पहल नहीं की थी। खिलाडिय़ों ने बार-बार कहा कि अच्छी सुविधा वाला ग्राउंड मिल जाए तो यहां के खिलाड़ी और बेहतर खेल सकते हैं। स्केटिंग स्पोर्ट्स कोच, रोलर और स्पीड स्केटिंग खिलाडिय़ों सहित खेल प्रेमियों ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की इस पहल का खुले हृदय से स्वागत किया है।
फाइलेरिया मुक्त भारत अभियान पर विशेष व्याख्यान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 फरवरी। भारती विश्वविद्यालय में ‘परीक्षा पे चर्चा’ के सीधे प्रसारण तथा फाइलेरिया मुक्त भारत अभियान पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा के आठवें संस्करण में विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव एवं अवसाद के नियंत्रण हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों को नेतृत्व क्षमता के गुर सिखाए। गंभीर मुद्दों को बड़ी सरलता और सहजता से समझाने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि लीडर के लिए टीमवर्क सीखना बहुत जरूरी है। अपने उद्बोधन में उन्होंने विद्यार्थियों से कहा- आपको अपने अंदर की चुनौतियों से लडऩा होगा।
इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में फाइलेरिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। विशेष व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ. श्रीकांत साहू सह-प्राध्यापक, भारती आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय दुर्ग ने अपने उद्बोधन में फाइलेरिया प्रभावित सर्वाधिक 10 राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़ का नाम भी शामिल होना बताया। उन्होंने बताया की फाइलेरिया या हाथीपांव क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। इसके लार्वा दूषित जल, दूषित भोजन, कृमि मरीजों आदि में विकसित होते हैं। यह प्रभाव बढऩे के बाद भयंकर लाईलाज बीमारी का रूप ले लेती है तथा रोगी को अपंगता की ओर ले जाती है।
उन्होंने इसके निदान हेतु एल्बेंडाजोल, आईबर मेक्टिन तथा डी.ई.सी. जैसी औषधियां चिकित्सीय मार्गदर्शन में लेने का मार्गदर्शन दिया। केन्द्र शासन द्वारा फाइलेरिया मुक्त भारत अभियान पखवाड़ा 10 से 15 फरवरी के मध्य समस्त भारत में आयोजित किया जा रहा है। उपरोक्त आयोजनों में बड़ी संख्या में प्राध्यापक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं गोदग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 10 फरवरी। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कुम्हारी मंडल द्वारा कुम्हारी बस्ती बाज़ार चौक में दिल्ली विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखेफोड़े एवं मिठाइयांबांटकर खुशी मनाई। कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जूलूस निकाला एवं एक दूसरे को बधाइ दी।
इस कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्ग एवं पर्वेक्षक नगरीय निकाय चुनाव जिला दुर्ग जितेंद्र वर्मा ने कहा कि 10 साल बाद दिल्ली में पुन: भाजपा की शानदार वापसी हुई है यह ऐतिहासिक जीत है। कुम्हारी चुनाव समन्वयक, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष खिलावन साहू ने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत को बताया है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिन्हा, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश साहू, राकेश पाण्डेय, अशोक दीवान, बबला चन्द्राकर, दीपक चतुर्वेदी, मनोज वर्मा, मिथलेश यादव, फिंगेश्वर साहू, पी एन दुबे, इमरान रिज़वी एवं तृप्ति चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे।