जगदलपुर, 28 जनवरी। ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम, तेरी राहों में जान तक लुटा जायेंगे। देश भक्ति से भरी इन भावनाओं के साथ गणतंत्र दिवस की संध्या शहर के गढक़लेवा में स्वर संगीत ग्रुप के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की ऐसी शानदान प्रस्तुतियाँ दी जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। जहां कलाकारों ने मंच पर देशभक्ति का तराना छेड़ा जिससे हर दिल में देशभक्ति का जज्बा भर उठा। देर शाम तक पूरी ऊर्जा के साथ जहां कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते रहे, उसी ऊर्जा के साथ दर्शक भी जुड़ते चले गये। देशभक्ति के रस से सराबौर यह महफिल रात तक सजी रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एन.आर .प्राशर एवं अध्यक्षता नपानि के आयुक्त प्रेमकुमार पटेल ने की। इस दौरान संस्था के संरक्षक मलकीत सिंह गैदू, बृजेश भदौरिया, दीप्ती पाण्डे, संजय पाण्डे का पूरा सहयोग मिला कार्यक्रम में दो नन्ही कलाकार मेहंदी पाण्डे व शिवानी सामदेकर देशभक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किये कार्यक्रम का आकर्षक ढंग से संचालन ग्रुप की सचिव श्रीमती कमल झज्ज ने किया मंच परिकल्पना, लाइट व साऊंड प्रशांत दास व समीर जैन की रही, कार्यक्रम के निर्देशक दीपक वाधवानी थे, अंत में संस्था के अध्यक्ष बीजू विश्वास ने आभार प्रदर्शन किया।
जगदलपुर, 28 जनवरी। कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। आयुक्त कार्यालय में इस अवसर पर उपायुक्त सिदार, माधुरी सोम सहित आयुक्त कार्यालय, कृषि उप संचालक कार्यालय और कोष, लेखा एवं पेंशन के संभागीय कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जगदलपुर, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय प्रांगण में बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने ध्वजारोहण किया। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर रेना जमीला, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, एसडीएम जीआर मरकाम, संयुक्त कलेक्टर दिप्ती गौते, डिप्टी कलेक्टर गीता रायस्त, कावेरी मरकाम, आषीष कर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जगदलपुर, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिवसीय बस्तर दौरे पर पधारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक निजी चैनल के कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को अपने हाथों से सम्मानित किया, जहाँ शहर में बढ़ रहे नशीली दवाओं के व्यापार और सेवन को रोकने युवा कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव बीजापुर जिला प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के जगदलपुर शहर जिला अध्यक्ष जावेद खान को भी नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने मोमेन्टो भेट कर सम्मानित किया।
इस विषय पर नशा मुक्ति अभियान के संयोजक जावेद खान बताते हैं कि शहर में बढ रहे नशीली दवाओं के व्यापार और सेवन को रोकना हमारा उद्देश्य है और इस ओर पुलिस प्रशासन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
नशे के प्रभाव से अपना जीवन खराब कर रहे युवाओं को पुन: मुख्य धारा से जोडऩे समय समय पर उनकी काउन्सलिंग भी करवाते हैं और उनके अंदर जागरुकता लाने भी प्रयास किया जाता है!
छत्तीसगढ़ संवाददाता
छिंदगढ़, 28 जनवरी। अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत पूरे सुकमा जिले में गाँव गाँव मे राम भक्तों के द्वारा विहिप के नेतृत्व में मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण हेतु आग्रह करने शोभयात्रा निकाली जा रही है। इसी तारतम्य में कूकानार में मंगलवार को समस्त रामभक्तों के द्वारा राम, लखन एवं जानकी की झांकी निकाल कर शोभायात्रा निकाली गई ,यह शोभायात्रा कूकानार के डेंगपारा से निकलकर पुलिस थाना होते हुए ठोठापारा से होकर पेदापारा होकर उप सरपंच मुकुंददास के घर से होकर बाजार स्थल से निकलकर दुर्गामाता मंदिर में जाकर समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में कूकानार की महिलाओं की संख्या ज्यादा थी साथ ही साथ गाँव के समस्त युवाओं , बच्चों के साथ बुजुर्गों ने भी इस शोभायात्रा में हिस्सा लिया साथ ही साथ आसपास के गाँव कुम्हाररास, कुम्हारपारा के ग्रामीण भी इस शोभायात्रा में शामिल रहे।
जय श्रीराम के नारों से गूंजायमान हो गया कूकानार
शोभायात्रा के दौरान युवाओं ने डीजे की भी व्यवस्था की थी पूरे यात्रा के दौरान युवाओं ने नाच गाकर जयश्रीराम के जमकर नारे लगाए जयश्रीराम के नारों व भजन से पूरा कूकानार भक्तिमय माहौल में रंग गया था।
हनुमान चालीसा का पाठ
शोभयात्रा की समाप्ति के बाद सभी रामभक्त मां दुर्गा मंदिर पहुंचे जहां पर हनुमानचालीसा का पाठ किया गया एवं मिष्ठान व प्रसाद वितरण भी किया गया। शोभायात्रा के दौरान कुकानार मे बहुत ही भक्तिमय वातावरण देखने को मिला जैसे जैसे झांकी गाँव मे घर घर के सामने से गुजरने लगी महिलाएं राम, लखन, जानकी की झांकी की पूजा करने हेतु घरों से बाहर निकलने लगी, जिसे देखकर एक भक्तिमय माहौल का वातावरण दिखाई दे रहा था।
जगदलपुर, 28 जनवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर कमलों से 26 जनवरी को महिला स्व-सहायता समूह एवं मछुआ समिति को पैडल बोट एवं नाव प्रदाय किया गया था। महिला स्व-सहायता समूह एवं मछुआ समिति द्वारा बोटिंग की सुविधा बुधवार से दलपत सागर में आम जनता के लिए प्रारंभ कर दिया गया है। जिला प्रशासन व नगर निगम के प्रयास से दलपत सागर की जलकुंभी की सफाई करवाई जा रही है, अब इस ऐतिहासिक तालाब में पैडल बोट, नाव की सुविधा से शहर में मनोरंजन का एक और केंद्र मिल गया। साथ ही मछुआ समिति और महिला स्व-सहायता समूह को रोजगार का अवसर प्राप्त हो गया है। बुधवार की सुबह नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल ने बोटिंग व्यवस्थाओं का जायजा लेकर तथा आम जनता के लिए बोटिंग की सुविधा प्रारंभ करने के लिए महिला समूह व मछुआ समिति को शुभकामनाएं देते हुए बोटिंग का लुफ्त उठाया।
जनप्रतिनिधियों, समूहों और ग्रामीणों से की चर्चा
जगदलपुर, 27 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26जनवरी को बस्तर जिले के बकावंड विकासखण्ड स्थित मंगनार गौठान का अवलोकन किया। उन्होंने वहां स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित विभिन्न आजीविकामूलक कार्यों को देखा और महिलाओं से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने गौठान में सामुदायिक बाड़ी, मशरूम उत्पादन इकाई, नर्सरी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, वेस्ट डिकम्पोस्ट उत्पादन इकाई, गोबर गमला एवं दीया निर्माण, केंचुआ खाद निर्माण, मधुमक्खी पालन, मछली पालन और कुक्कुट पालन गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंनेे गौठान में दियारी पर्व में शामिल होकर गोवर्धन पूजा किया। उन्होंने वहां स्वसहायता समूहों की महिलाओं के साथ दोपहर का भोजन भी किया। मुख्यमंत्री के मंगनार गौठान पहुंचने पर पारंपरिक गेड़ी नृत्य और पगड़ी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गौठान में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, स्वसहायता समूहों की महिलाओं और ग्रामीणों से राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट, वनाधिकार पट्टा वितरण, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और उसके भुगतान, गोबर खरीदी तथा गांवों में गौठान निर्माण और संचालन के बारे में पूछा। उन्होंने स्थानीय किसानों से चर्चा के दौरान बताया कि राज्य सरकार आने वाले समय में कोदो, कुटकी की भी खरीदी समर्थन मूल्य पर करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौर में भी प्रदेश में वनोपजों की अच्छी खरीदी हुई है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और गौठानों में महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।
बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने मंगनार गौठान में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की आय बढ़ाने और गांवों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा कई नयी पहल की गई हैं। छत्तीसगढ़ किसानों और पशुपालकों से गोबर खरीदने वाला देश का पहला राज्य है। वनांचलों में लोगों की आमदनी बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर व्यक्तिगत और सामूहिक वनाधिकार पट्टा वितरित किए गए हैं। बस्तर के सांसद दीपक बैज ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग-अलग क्षेत्रों की समस्याएं जानने लगातार भ्रमण कर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों से मिल रहे हैं। इस दौरान वे अनेक विकास कार्यों की सौगात भी दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बस्तर के एक-एक गरीब एवं आदिवासी परिवार के विकास से ही समूचे बस्तर का विकास होगा। तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों की आय बढ़ाने सरकार ने प्रति मानक बोरा संग्रहण दर ढाई हजार रूपए से बढ़ाकर चार हजार रूपए किया है। स्थानीय लोगों के हित में लोहण्डीगुड़ा में किसानों की जमीन लौटाने जैसा अभिनव कदम भी उठाया गया है।
मुख्यमंत्री के मंगनार गौठान के अवलोकन के दौरान छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम, क्रेडा के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार और छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर. निषाद, कलेक्टर रजत बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जनवरी को दलपत सागर मे कहा की संरक्षण और सौन्दर्यीकरण का सपना निश्चित तौर पर साकार होगा और इसका पुराना वैभव लौटेगा। यह कार्य शासन-प्रशासन सहित सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों के सहयोग से सफल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने दलपत सागर के सौन्दर्यीकरण के लिए तीन करोड़ रुपए और जगदलपुर शहर के विकास के लिए पांच करोड़ रुपए प्रदान करने की घोषणा करते हुए यह बातें कही।
मुख्यमंत्री ने दलपत सागर में आयोजित नौकायन प्रतियोगिता के समापन समारोह में यह घोषणाएं की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दलपत सागर के सौंदर्गीकरण अंतर्गत दलपत देव की मूर्ति स्थापना, परिक्रमा पथ, स्ट्रीट लाईट, घाट निर्माण, फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट आदि कार्यों के लिए तीन करोड़ रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इसके साथ ही दलपत सागर के उचित प्रबंधन हेतु दलपत सागर प्रबंधन समिति का गठन करने सहित बस्तर के खिलाडिय़ों के लिये दलपत सागर में क्याकिंग-कैनोईन खेल के प्रशिक्षण की व्यवस्था के साथ ही गंगामुंडा तालाब का सौंदर्यीकरण करने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने दलपत सागर में अंतिम चरण की नौकायन प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने यहां 51 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने के साथ ही चार हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र भी प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि जगदलपुर शहर की पहचान दलपत सागर है और प्रदेश का सबसे बड़े तालाब का गौरव भी जगदलपुर को प्राप्त है। उन्होंने कहा कि इस विशाल तालाब की सुरक्षा की लड़ाई बड़े लम्बे समय से लड़ी जा रही थी। उन्होंने निर्णायक लड़ाई में सफलता हासिल करने के लिए जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्था, आम नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए पूर्व में भी प्रयास किए जा चुके हैं, किन्तु इस बार यह प्रयास गंभीर है और इसके परिणाम भी स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल चाहे तालाब का हो, नदी का हो, या समुद्र का हो, यह मानव को सदा से ही आकर्षित करता रहा है। जल जीवन ही नहीं है, यह मन को शांति भी प्रदान करता है। ऐतिहासिक दलपत सागर की सुंदरता निखरने के बाद लोग परिवार के साथ यहां सैर करने आएंगे, तो यह उनके पूरे परिवार के लिए आनंद का क्षण होगा। यहां चैपाटी एवं अन्य मनोरंजन के साधन भी होंगे, जो लोगों को रोजगार भी देगी।
सांसद दीपक बैज ने इस अवसर पर कहा कि ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के लिए पहल करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन द्वारा भी इसके सौन्दर्यीकरण के लिए उठाए गए त्वरित कदमों की सराहना की। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए नरवा गरवा, घुरवा और बाड़ी जैसी योजनाएं संचालित की। दलपत सागर का संरक्षण और सौंन्दर्यीकरण भी प्राकृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने का एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने भी सभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कलेक्टर रजत बंसल द्वारा संपादित ‘बस्तर की धरोहर’ स्मारिका का विमोचन भी किया। कलेक्टर रजत बंसल ने अपने स्वागत उद्बोधन में लगभग ढाई सौ साल पुरानी इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण और सौन्दर्यीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, पद्श्री धर्मपाल सैनी, अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, आईजी सुंदरराज पी सहित जनप्रतिनिधि और नागरिकगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 72वें गणतंत्र दिवस पर कल जगदलपुर के लालबाग में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस मौके पर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने हर्ष और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेश कीे जनता और प्रदेश के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों, नीतियों और योजनाओं तथा उपलब्धियों के संबंध में जनता को संदेश दिया। बस्तर अंचल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
स्वतंत्रता सेनानी, शहीदों के परिजनों से मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. राम अक्षयवर शर्मा की धर्मपत्नी सावित्री देवी शर्मा, पद्मश्री धर्मपाल सैनी तथा शहीद परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
247 अफसर-कर्मियों का सम्मान
गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री ने बस्तर के कोरोना वारियर्स और उत्कृष्ट कार्य करने वाले 247 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। कोविड-19 संक्रमण के संक्रमण मद्देनजर कार्यक्रम में मंच बैठक व्यवस्था, समारोह स्थल पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
कोरोना वारियर्स सम्मानित
समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों में से पुलिस विभाग के सीएसपी हेमसागर सिदार और निरीक्षक सुश्री सुरति सारथी, इंडियन रेडक्रास सोसायटी से एलेक्जेंडर चेरियन और नरेश शेड्डी, जिला आयुर्वेद अधिकारी जीआर नेताम, जिला कोषालय अधिकारी धीरज नशिने, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य मेडिकल कॉलेज से डॉ. केएल आजाद और डॉ. महेश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय से ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी महेश मिश्रा, लैब टैक्नीशियम अमित विश्वकर्मा, महारानी अस्पताल से लैब टैक्नीशियम बीआर कोर्राम और स्टाफ नर्स सुखमती नाग, नगर सेना से सैनिक रविशंकर और रामलाल केंद्रिय जेल से प्रहरी विजय कुमार आचल और भृत्य कैलाशमणी अजगले, वन विभाग के फरसुराम बघेल और चेतन कश्यप, के साथ-साथ कोरोना काल में प्रशासन के अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कोरोना जागरूकता के लिए विशेष हल्बी गोंडी में राज्यगीत अरपा पैरी का हल्बी रूपांतरण के लिए शिवनारायण पांडेय और लखेश्वर खुदराम को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संकट के दौरान जनता को निरंतर समाचारों के माध्यम से अद्यतन रखने और कोरोना से बचाव के लिए निरंतर प्रोत्साहित करने के लिए मीडिया कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सांसद दीपक बैज, हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, महापौर सफीरा साहू, सभापति कविता साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक पी. सुन्दरराज, मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण सहित कई जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में हाता ग्राउण्ड के सामने लाला जगदलपुरी जिला ग्रंथालय का अवलोकन करने के साथ ही यहां संचालित गतिविधियों का भी अवलोकन किया। इस तीन मंजिला भवन में आयोजित विभिन्न गतिविधियों को देखने के साथ ही इसका लाभ उठा रहे लोगों से बातचीत भी की।
ग्रंथालय में लाला जगदलपुरी से जुड़ी वस्तुओं को बताया अनमोल धरोहर
ग्रंथालय में लाला जगदलपुरी की कृतियों के साथ ही दैनिक उपयोग में उपयोग की जाने वाली सामग्री को भी संग्रहित किया गया है। मुख्यमंत्री ने इन वस्तुओं को अमूल्य धरोहर बताया। उन्होंने इस अवसर पर लाला जगदलपुरी के परिजनों से भी भेंट की।
दिखी सीएम के साथ सेल्फी लेने की होड़
अपनी शानदार ऊर्जा से युवाओं को भी भौंचक्का करने वाले मुख्यमंत्री बास्तानार में अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से होकर सीधे एयरपोर्ट पहुंचे और वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्रंथालय पहुंचे। यहां शिलापट्टिका का अनावरण करने के साथ ही लाला जगदलपुरी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसके बाद वे जब यहां संचालित गतिविधियों को देखने के लिए भवन का भ्रमण करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच पहुंचे, तब ऐसे ऊर्जावान व्यक्ति के साथ सेल्फी लेने से युवा अपने आप को नहीं रोक सके और मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जताई। इसके बाद इन युवाओं में मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ दिखाई दी।
बच्चों ने अंग्रेजी में बताई ज्यामितीय संरचना
यहां छोटे-छोटे बच्चों ने अंग्रेजी में ज्यामितिय संरचनाओं के बारे में बताया। इसके साथ ही सौर मंडल के मॉडल के माध्यम से ग्रहों की स्थिति के साथ-साथ भारत के थ्री डी नक्शे में विभिन्न प्रदेशों की राजनैतिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में बताया।
बच्चों के सामने खेला लूडो
यहां बच्चों के अध्ययन के साथ साथ मनोरंजन के लिए भी भरपूर व्यवस्था की गई है। यहां बच्चों के मानसिक विकास के लिए अबेकस जैसी खेल गतिविधयां संचालित की जा रही है, वहीं मनोरंजन के लिए विशाल लूडो चार्ट भी बनाया गया है, जिसमें बच्चे गोटियों को आगे बढ़ाने के बजाए खुद आगे बढ़ते हैं। इस लूडो चार्ट को देखकर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भी दीपक बैज के साथ लूडो खेलने की इच्छा जताई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बस्तर जिले के किलेपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए । उन्होंने वहां आमसभा परिसर में ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ और ‘आमचो बस्तर’ की थीम पर बनाई गई आकर्षक रंगोली का अवलोकन किया। श्री बघेल ने रंगोली कलाकारों की इन कलाकृतियों, हाथों के हुनर की सराहना की। उन्होंने कहा कि रंगोली बनाने वाले इन कलाकारों के हाथों में जादू है, ऐसे कलाकारों के हुनर को आगे लाने बढ़ावा देना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 25 एवं 26 जनवरी को बस्तर जिला प्रवास के दौरान बास्तानार में लगभग 156 करोड़ 46 लाख रूपए के कुल 51 विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 25 जनवरी को बड़े किलेपाल में आयोजित आमसभा में लगभग 44 करोड़ 52 लाख रुपए के 10 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 111 करोड़ 93 लाख रुपए के 41 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल बड़े किलेपाल में आयोजित आमसभा के दौरान लगभग 7 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से बास्तानार में निर्मित 250 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास और इतनी ही लागत की बालिका छात्रावास, मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में लगभग 8 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित आडिटोरियम, लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत के मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में ट्रामा सेंटर का फेज-1 कार्य लगभग, 1 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से बकावंड में निर्मित 50 सीटर आदिवासी कन्या छात्रावास, लगभग 5 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से 90 गांवों में पेजयल के लिए सोलर ड्यूल पंप, 2 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से 55 गांवों में हाई मास्ट की स्थापना, लगभग 1 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत के डिमरापाल जगदलपुर में ट्रांजिट हॉस्टल और लगभग 1 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत के नानगुर में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया। इसके साथ ही करोड़ों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर सांसद दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, विधायक राजमन बेंजाम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र,आईजी पी सुंदरराज, मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
जगदलपुर, 25 जनवरी। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 25 व 26 जनवरी दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान बड़े किलेपाल पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, राज्य हस्त शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, विधायक राजमन बेंजाम, कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर आदिवासी नृत्य दल के कलाकारों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।
जगदलपुर, 24 जनवरी। भाजपा नगर जगदलपुर मंडल द्वारा गुहा निषाद राज की कलश मय शोभायात्रा का स्वागत जगदलपुर के पैलेस रोड पर रविवार दोपहर 12 बजे किया गया। शोभायात्रा में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री केदार कश्यप उपस्थित थे।
प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि प्रभु निषादराज गुहा ने प्रभु श्रीराम के अवतार को पहचाना था और उन्होंने ही प्रभु राम को नैया से पार कराई थी। प्रभु श्री राम के अभिन्न मित्र निषादराज गुहा भी थे। वह भी अवतारित थे, जो निषाद समाज के होकर भी हम सबके हैं।
नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि गुहा निषाद राज की जयंती निषाद समाज के द्वारा पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। निषाद समाज अपने पौराणिक परंपरा का निर्वहन बड़े ही आत्मीयता और पारंपरिक मनाते हैं।
निषाद समाज के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ दंतेश्वरी मंदिर से शोभा यात्रा प्रभु गुहा निषादराज की प्रतिमा के साथ सुंदर झांकियों को लेकर निकाली गई । इस धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल भी शामिल हुआ। भाजपा नगर मंडल ने संजय बाजार चौक स्थित ओम ज्वेलर्स के सामने प्रभु गुहा निषाद राज की प्रतिमा में माल्यार्पण कर आरती की गई, व कलश धारकों के ऊपर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।
शोभायात्रा के स्वागत में मुख्य रूप से श्रीनिवास राव मद्दी,लछुराम कश्यप,योगेंद्र पांडेय,संजय पांडे,नरसिंग राव,मनोहर दत्त तिवारी, संग्राम सिंह राणा,अभय दीक्षित,प्रकाश झा, आशुतोष पाल,गणेश काले,पंकज आचार्य, लक्ष्मण झा, रोशन झा,मनोज जंगम,शैलेश श्रीवास्तव,जयराम दास आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 और 26 जनवरी दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे विकासखंड बास्तानार के ग्राम किलेपाल हवाई मार्ग से आएंगे। इसके उपरांत बस्तानार के दो आवासीय छात्रावासों का लोकार्पण और छात्रों से चर्चा करेंगे। इसके उपरांत किलेपाल में आयोजित आमसभा में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट में उनका आगमन होगा। इसके बाद वे लाला जगदलपुरी ई ग्रंथालय का लोकार्पण करेंगे।
यहां वे बस्तर के साहित्यकारों से चर्चा के बाद हाता ग्राउंड के जीर्णोद्धार कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे, रात्रि 7.45 से वे स्थानीय विश्राम भवन मेें विभिन्न समाज और संगठन प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल 26 जनवरी को सुबह 8.55 को सर्किट हाउस से लालबाग परेड मैदान के लिए रवाना होंगे। लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 10 बजे लालबाग मैदान से सिरहासार भवन के पास अमर शहीद जवान परिसर में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और मां दंतेश्वरी का दर्शन करेंगे। इसके बाद दलपत सागर में आयोजित नौकायन प्रतियोगिता और दलपत सागर के विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दलपत सागर के कार्यक्रम के उपरांत एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे जहां से वे विकासखंड बकावंड के ग्राम मंगनार के गौठान के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे। गोठान में बाड़ी योजना का अवलोकन एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे मंगनार से जिला कोंडागांव के लिए रवाना होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 24 जनवरी। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा,जय हिंद जैसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनेक बुलंद नारों के साथ किरंदुल हिन्द सेना समाजसेवी संगठन ने उनकी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन की।
यूपी बिहार भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संभागीय अध्यक्ष मनोज पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य साहू के निर्देशानुसार नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए वक्ता बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह, श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव दास, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शेख नजमुल, कलिंगा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष रवि कुमार दुर्गा ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं भारत की आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों, देश की आजादी में योगदान एवं उनकी जीवन गाथा का वर्णन किया।
कार्यक्रम का संचालन शंकर चौधरी ने किया। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष मनोज पटेल संभागीय मीडिया प्रभारी चंचल कुमार देवांगन श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र सक्सेना दीनानाथ ठाकुर सुजीत सरकार कृष्णा सिंह रामकृष्णा बैरागी शेखर दत्ता शेख आजाद एस एच अजहर शाहनवाज खान,रामा राव एवं हिन्द सेना के कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बकावंड, 24 जनवरी । जनपंद पंचायत बकावंण्ड के अन्तर्गत ग्राम तारापुर के गौठान में गोवर्धन पूजा एवं कलश पूजन के भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर वि. प्रा. के अध्यक्ष बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल व कलेक्टर रजत बंसल शामिल हुए। ग्रामीणों ने विधायक श्री बघेल व क्लेक्टर श्री बंसल को महुआ का टीका लगाकर स्वागत किया। इस दौरान दु पाईडल सुपोषण बर अभियान का जिक्र करते हुए सुपोषण दूर करने की जानकारी भी दी गई।
कलेक्टर ने आगे कहा कि बस्तर की दियारी के बारे में सुना था, आज यहा आकर देखा, लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। दियारी में गोवर्धन पूजा को गौठान में बनाया गया। बस्तर के इस परंपरा को कायम रखने के लिए बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लकेश्वकर बघेल की सोच को आगे बढ़ाते हुए मॉडल गौठान के रूप में लेंगे। श्री बंसल ने ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया कि ग्रामीणों का हर संभव सहयोग करेंगे।
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि यह हमारी पुरानी परंपरा है इसे फिर से शुरू किया गया है। गौठान में एकत्र होने वाले गोबर से ग्रामीण अच्छी आय अर्जित कर रहे है। चरवाहों को एक हजार रुपये तक रोजी मिल रही है। गौठान के समूह की महिलाओं ने फेसिंग बनाने और र्इंट बनाने की मशीन देने की मांग की है। जिसे उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में पहुँचे सभी किसानों को उड़द बीज का भी वितरण किया गया।
इस दौरान प्रदेश सचिव दिनेश यदु ,जिला महामंत्री अनिल पांडे,बालेश दुबे, जिला सदस्य खिऱमनी सेठिया ,जानकी राम भारती, आयतु राम, जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल,सोशल मीडिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, व अधिकारी सीईओ रवि साव, पंच, सचिव, समस्त कार्यकर्ता व ग्रामीण महिलाएं माताएं बच्चे उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर 24 जनवरी। जगदलपुर शहर स्थित दलपत सागर ने आज सम्भाग स्तरीय नौकयान प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर सफीरा साहू ने की। कार्यक्रम में नगर निगम के सभापति कविता साहू, कलेक्टर रजत बंसल ,आयुक्त नगर निगम प्रेम पटेल एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
अध्यक्ष एमआर निषाद ने दलपत सागर में नौकायान प्रतियोगिता के आयोजन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से दलपत सागर की साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण के कार्य को भी बढ़ावा मिलेगा। श्री निषाद ने कहा कि राज्य सरकार के सरोवर-धरोहर योजना के अंतर्गत राज्य के अन्य तालाबों की भांति दलपत सागर तालाब को भी विकसित किया जाएगा। जिसके माध्यम से यह तालाब पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होगा।
महापौर सफीरा साहू ने जगदलपुर शहर में आयोजित होने वाले इस नौकायान प्रतिगोगिता को महत्वपूर्ण बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि गढ़बो नवा जगदलपुर की तर्ज पर जगदलपुर शहर का स्वरुप भी बदलेगा। उन्होंने दलपत सागर की सौंदर्यीकरण एवं साफ सफाई के बेहतरीन कार्यों के लिए कलेक्टर रजत बंसल के प्रयासों की सराहना की। नगर निगम के सभापति कविता साहू ने कहा कि शहर में आयोजित होने वाले इस नौकायान प्रतिगोगिता एवं दलपत सागर ऐतिहासिक महत्व है। कलेक्टर रजत बंसल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुवे उपस्थित सभी लोंगो को बधाई एवं शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक नौकायान प्रतिगोगिता के समापन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढायेंगे।उन्होंने कहा की तालाब को सजीव रखने हेतु इस प्रकार के गतिविधियों का निरंतर आयोजन होना बहुत ही आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने तालाब को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने हेतु चलाये जा रहे स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के अभियान के सबन्ध में भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिगोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए एकल एवं युगल नौकायान प्रतिगोगिता आयोजित की गई है। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य, युवोदय के वालंटियर एवं बढ़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 24 जनवरी। स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती श्रमिक संगठन मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन एवं ब्लॉक कंाग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। किरंदुल ब्लॉक अध्यक्ष मृणाल राय व उपमहाप्रबंधक बीके माधव के मुख्य आतिथ्य में एमएमडब्ल्यूयू शाखा किरंदुल के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर उनके कार्यों को याद किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बोस की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्र्यापण कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए एमएमडब्ल्यू तदर्थ समिति के एके सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस हमेशा से ही युवाओं के आदर्श थे और रहेंगे। उनके देशभक्ति, त्याग और समर्पण के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि नारा जयहिंद हर भारतीयों के जुबान पर सदैव रहता है।
इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक भूपेन्द्र प्रसाद यादव, किंरदुल एमएमडब्ल्लयू तदर्थ समिति के सचिव व ब्लॉक अध्यक्ष एके सिंह, पूर्व अध्यक्ष तपन दास, जिला स्पोटर्स सेल अध्यक्ष बिप्लब मलिक, बबलू सिद्दकी, आयतु कश्यप, राकेश लाल, दिलीप सिंह, महेश मल्लाह, ओम कुमार साहु, राजेन्द्र यादव, बृजलाल तारम सहित यूनियन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बचेली/किरंदुल, 24 जनवरी। एनएमडीसी बीआईओएम किरंदुल परियोजना में बीके माधव ने उपमहाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया। इनका स्थानांतरण नगरनार स्टील प्लांट जगदलपुर से किरंदुल हुआ है। उन्होंने किरंदुल में कार्मिक विभाग के उपमहाप्रबंधक का कार्यभार संभाला। जिस पर परियोजना के प्रमुख व विभागों के अधिकारियों ने स्वागत करते उन्हें बधाई दी।
पटना से एमएससी, एमबीए, एलएलबी की शिक्षा ग्रहण करने वाले माधव वर्ष 2002 में एनएमडीसी बचेली ज्वाईन किया। 15 वर्ष सेवा देने के बाद सहायक महाप्रबंधक के पद पर रहते हुए 2017 में एमपी हीरा परियोजना में उपमहाप्रबंधक के पद पर स्थानांतरण हुआ।
उसके बाद वे नगरनार स्टील जगदलपुर में कार्यभार संभाला। उसके बाद अब उनका स्थानांतरण किरंदुल परियोजना में हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 25 एवं 26 जनवरी को बस्तर जिला प्रवास के दौरान 203 करोड़ 67 लाख रूपए से अधिक के 65 विकास कार्यों की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 जनवरी को बड़े किलेपाल में आयोजित आमसभा स्थल पर 150 करोड़ 46 लाख के 50 कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। जिनमें लगभग 38 करोड़ 52 लाख रुपए के 09 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 111 करोड़ 93 लाख रुपए के 41 विकास कार्यों का भूमि पूजन शामिल हैं।
श्री बघेल बड़े किलेपाल में आयोजित आमसभा के दौरान लगभग 7 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से बास्तानार में निर्मित 250 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास और इतनी ही लागत की बालिका छात्रावास, मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में लगभग 8 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित ऑडिटोरियम, पाहुरबेल से उड़िय़ापाल तक लगभग 2 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से निर्मित 6किलोमीटर लंबी सडक़, पाथरी से छिनारी तक लगभग 2 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित 4 किलोमीटर लंबी सडक़, मारीगुड़ा से मैलबेड़ा तक लगभग 2 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित 5.70 किलोमीटर लंबी सडक़, बड़े आरापुर से मटकोट तक लगभग 4 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित 4 किलोमीटर लंबी सडक़, लगभग 5 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से निर्मित 5 किलोमीटर लंबी मंडवा मार्ग, नियानार से मावलीपदर तक लगभग 12 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से निर्मित 12.80 किलोमीटर लंबी सडक़, लगभग 1 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से बिंता में निर्मित 50 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास, लगभग 1 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से बड़ांजी में निर्मित 50 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास, लगभग 1 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत के डिमरापाल जगदलपुर में ट्रांजिट हॉस्टल, लगभग 1 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत के नानगुर में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और लगभग 1 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से बकावंड में निर्मित 50 सीटर आदिवासी कन्या छात्रावास का लोकार्पण करेंगे।इसके साथ ही बोरपदर से बेलपुटी तक लगभग 4 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित 9.10 किलोमीटर लंबी सडक़, करपावंड से बेलपुटी तक लगभग 5 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित 12.10 किलोमीटर लंबी सडक़, करीतगांव से सरगीपाल तक लगभग 2 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से निर्मित 8.70 किलोमीटर लंबी सडक़, गारेंगा से चारगांव तक लगभग 14 करोड़ 94 लाख रुपए की सौगात देंगे।
लागत से निर्मित 24 किलोमीटर लंबी सडक़, बास्तानार से डब्बापारा तक लगभग 15 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से निर्मित 24.60 किलोमीटर लंबी सडक़, उलनार से छोटे बाड़म तक लगभग 3 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से निर्मित 11.4 किलोमीटर लंबी सडक़, सरगीपाल से नानगुर तक लगभग 5 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से निर्मित 16.80 किलोमीटर लंबी सडक़, धाराउर से मेंदरी तक लगभग 1 करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से निर्मित 9.56 किलोमीटर लंबी सडक़, उरमीगुड़ा से टेकामेटा तक लगभग 4 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित 9.40 किलोमीटर लंबी सडक़ निर्माण कार्य, लगभग 1 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग से मारीगुड़ापारा बालेंगा तक निर्मित 2.42 किलोमीटर लंबी सडक़ और राष्ट्रीय राजमार्ग से मुंडागुड़ा तक निर्मित 10.38 किलोमीटर लंबी सडक़ का जीर्णोद्धार, लगभग 1 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से माड़पाल से उपनपाल तक निर्मित 5.20 किलोमीटर लंबी सडक़ और गरावंड से माड़पाल तक निर्मित 6.40 किलोमीटर लंबी सडक़ का जीर्णोद्धार, उलनार-बजावंड मार्ग में लगभग 59 लाख रुपए की लागत से पुल, नगरनार, सरगीपाल, छापर भानपुरी, सिरिसगुड़ा, कोड़ेनार, बड़ांजी, बस्तर, लामकेर, रेटावंड, टलनार, सोनारपाल और बजावंड में लगभग 26.50-26.50 लाख रुपए की लागत से धान उपार्जन केन्द्रों में 500-500 मैट्रिक टन क्षमता का गोदाम और चबुतरा निर्माण, लगभग 5 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से 90 गांवों में पेजयल के लिए सोलर ड्यूल पंप, 2 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से 55 गांवों में हाई मास्ट की स्थापना का भूमिपूजन करेंगे। जगदलपुर में दलपत सागर में आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित करने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां लगभग 19 करोड़ 22 लाख रुपए के 10 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 34 करोड़ रुपए के 5 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री यहां लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से धरमपुरा में निर्मित 50 सीटर वर्किंग वूमन हॉस्टल, लगभग 1 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से पुराने विश्राम भवन का परिवर्द्धन कार्य, लगभग 4 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत के जगदलपुर में सेंट्रल लायब्रेरी, लगभग 1 करोड़ 79 लाख रुपए के जगदलपुर में निर्मित 50 सीटर बालक छात्रावास, लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत के सिटी ग्राउण्ड फुटबाल मैदान, 74 लाख रुपए से हाता ग्राउण्ड क्रिकेट मैदान, 9 लाख रुपए की लागत के एफआरपी पैड बोट, 7 लाख रुपए के काष्ठ बोट, का लोकार्पण, 5 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित उद्यानिकी महाविद्यालय, 2 लगभग 2 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से जगदलपुर में निर्मित बालक छात्रावास भवन, 20 लाख रुपए की लागत से परपा और आड़ावाल में निर्मित हरिहर बस्तर बाजार और 6.50 लाख रुपए की लागत से लालबाग में निर्मित भूमगादी किसान विकास केन्द्र का लोकार्पण करेंगे।
यहां लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में सिंथेटिक टर्फ युक्त फुटबॉल ग्राउण्ड विथ रनिंग ट्रेक कार्य, लगभग 19 करोड़ रुपए की लागत से इतवारी बाजार में मल्टीलेवल पार्किंग सह वाणिज्यिक भवन, 25 लाख रुपए की लागत से दलपत सागर में उन्नयन कार्य का भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 जनवरी। शनिवार को एक सक्रिय नक्सली ने बस्तर पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। समर्पित नक्सली विभिन्न वारदातों में शामिल रहा है।
बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने बताया कि जिले के ग्राम चिकपाल निवासी सहदेव को बीते वर्ष 2012 से पहले नक्सलियों के कटेकल्याण एरिया कमेटी के सचिव और चेतना नाट्य मंडली प्रभारी दसमी कुहरामी ने सीएनएम में सदस्य के रूप में शामिल किया था। कुछ दिनों के बाद नक्सली लीडरों ने सहदेव को सीएनएम कमिटी का अध्यक्ष बना दिया। जिसके बाद सहदेव अतिरिक्त कटेकल्याण एरिया कमिटी के साथ मिलकर हत्या, लूट, आईईडी ब्लास्ट, मारपीट, आगजनी जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देने में शामिल था। लेकिन सहदेव बीते कुछ वर्षों से नक्सलियों के नापाक मंसूबों से परेशान चल रहा था। जिसके बाद सहदेव ने नक्सलियों की खोखली और विकास विरोधी विचारधारा से त्रस्त होकर, बस्तर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आम्चो बस्तर आम्चो पुलिस के तहत बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बताया गया कि आत्मसमर्पित नक्सली के सर पर शासन ने 1 लाख रुपये इनाम घोषित कर रखा था। बस्तर पुलिस अधीक्षक ने आत्मसमर्पित नक्सली को दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया है। वहीं आत्मसमर्पित नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं मिलने की घोषणा की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने आज शहर में मध्यप्रदेश की अवैध शराब तस्करी करने वाले दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उक्त आरोपियों से पुलिस ने कुल 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमती एक लाख अस्सी हजार रुपए एवं बिना नंबर सफेद रंग की मोपेड वाहन व दो नग मोबाईल भी बरामद किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि 22जनवरी कि रात्रि में थाना कोतवाली पुलिस को शहर में अवैध शराब तस्करी करने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तैयार कर समुंद चौक पर नाकेबंदी किया गया। जहाँ पर एक सफेद रंग की बिना नंबर कि वाहन में दो व्यक्ति आते मिले जिनके पास से पुलिस ने बोरी में भरा 100 नग व एक कार्टून में 50 नग अंग्रेजी शराब पाया। गाड़ी में सवार पेलसिंग बघेल उम्र 31 वर्ष निवास टिकरा धनोरा एवं मोहन राम कश्यप उम्र 25 वर्ष निवासी टिकरा धनोरा से पूछताछ करने पर बताये कि टूनटून गुप्ता के द्वारा मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब मंगवाकर बिक्री करना स्वीकार किया। पुलिस ने पेलसिंग के मेमोरण्डम कथन के आधार पर ग्राम टिकरा धनोरा के घर से 27 पेटी शराब, कुल 1350 नग पौवा जिसमें मध्यप्रदेश धारजिला का स्टीकर लगा सीलबंद को छिपाना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल जुमला मात्रा 270 लीटर गोवा विस्की, कीमती एक लाख अस्सी हजार रुपए एवं बिना नंबर सफेद रंग का मोपेड व दो नग मोबाईल के सात उक्त आरोपी क गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकरी एक्ट के तहत कार्यवाई कर विवेचना में लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बकावंड, 23 जनवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बकावंड के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 125 वीं जयंती ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराम बिसाई के नेतृत्व में मनाई गई।
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराम बिसाई ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवन शैली पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन के कार्यक्रम पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने के साथ कार्यशैली बनाई गई।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मधु निषाद,युवा कांग्रेस ब्लॉक संयोजक मोना पाढ़ी,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विमल बिसाई,ब्लॉक महामंत्री नित्या चंद्राकर,बृज श्रीवास्तव,मोहन झाली,विजय गोपाल चंद्राकर,नारायण बघेल, झाडूराम बघेल, चिंगडू बघेल,जयदेव बघेल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आचार्य श्री महाश्रमण का जगदलपुर में दूसरा दिन, जैन समाज में उत्साह का माहौल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 जनवरी। आदमी दुनिया में सुखी कैसे बन सकता है सुखी कैसे रह सकता है इस प्रश्न का समाधान है कि अपने आप को तपाकर सुकुमारता को छोड़ो। जो व्यक्ति थोड़ी सी भी कठिनाई नहीं झेल सकता वह थोड़े में दुखी हो जाता है। और जो खुद को तपा लेता है भले कोई शारीरिक छोटी-मोटी कठिनाई हो या कोई वैचारिक उलझन हो, ऐसी स्थितियों को झेलने का सामथ्र्य रखता है, वह सुखी बन सकता है। हमारा रास्ता अच्छा होना चाहिए। उपरोक्त उद्गार अहिंसा के प्रणेता आचार्य श्री महाश्रमण जी ने धर्म सभा के दौरान व्यक्त किए।
आचार्य श्री का आज जगदलपुर प्रवास का द्वितीय दिवस। इतने वर्षों में पहली बार तेरापंथ के आचार्य का जगदलपुर में ससंघ पदार्पण पर संपूर्ण जैन समाज में एक विशेष उत्साह का माहौल है। अन्य समुदायों से भी बड़ी संख्या में लोग शांतिदूत के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण करने पहुंच रहे हैं।
गुरुदेव के सान्निध्य में आज तेरापंथ दर्शन कार्यशाला एवं शनिवार सायं 7 बजे से 8 बजे तक सामायिक भी समायोजित है। मंगल देशना देते हुए आचार्य श्री ने आगे कहा कि जो व्यक्ति कठिनाइयों से डर कर कार्य शुरू ही नहीं करता वह निम्न श्रेणी का होता है। कार्य शुरू कर दें और फिर डरकर जो उसे छोड़ दे वह मध्यम श्रेणी का और जो व्यक्ति कठिनाइयों में भी निष्ठा से कार्य करता है छोड़ता नहीं है और लक्ष्य तक पहुंचाता है वह उत्तम श्रेणी का होता है। कठिनाइयों को झेलेंगे तो जीवन में परिपक्वता, मजबूती आ पाएगी। सुविधावादी वृत्ति नहीं होनी चाहिए। कामनाओं का त्याग करो दुख भी खत्म हो जाएगा। जीवन में उपयोगिता का विकास हो यह जरूरी है।
तत्पश्चात जगदलपुर के सभी तेरापंथी परिवारों को आचार्य वर ने सम्यक्त्व दीक्षा प्रदान की। आचार्य वर के उद्बोधन से पूर्व मुख्यमुनि महावीर कुमार जी ने वक्तव्य में कहा- अहिंसा यात्रा का जगदलपुर में प्रवेश हुआ तो हर जाति, वर्ग का व्यक्ति आचार्य वर का स्वागत कर रहा था।
मुख्य नियोजिका साध्वी विश्रुत विभा जी ने कहा- आचार्य श्री महाश्रमण पहले आचार्य है, जो इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। तेरापंथ धर्मसंघ के इतिहास में एक नवीन पृष्ठ जुड़ गया है। जगदलपुर आए और यहां देखा कि धर्म की कितनी प्रभावना हो रही है। जगदलपुर वासी सौभाग्यशाली है, जो ऐसे जन-जन को आलोकित करने वाले महासूर्य स्वयं यहां पधारे हैं।
साध्वीवर्या संबुद्धयशा जी ने कहा कि गुरुदेव की साधना में ऊंचाई और आचरण में गहराई है। दिल्ली से शुरू हुई इस यात्रा में कितने राज्यों का स्पर्श करते हुए यहां जगदलपुर में आना हुआ है। सभी आचार्य श्री की सेवा-उपासना से अपने जीवन को धन्य बनाने का प्रयास करे। सभा में मुनि जिनेश कुमार जी ने भी वक्तव्य दिया। मंच संचालन मुनि दिनेश कुमार जी ने किया। आचार्य श्री का कल का संभावित प्रवास संस्कार गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, चिदैपदर में रहेगा।