‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 अक्टूबर। लौह पुरुष स्व. सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च आयोजन की तैयारियों के संबंध में बस्तर सांसद महेश कश्यप, जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने सर्किट हाऊस में समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर संभाग के छ: जिलों में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए जिले के नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
सांसद श्री कश्यप ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की योगदान को सम्मान देने के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र के छ: जिलों में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा जो कि बस्तर की एकता, सद्भाव और विकास का प्रतीक होगा, जनसहयोग से भव्य रूप में कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। सभी जिलों में यूनिटी मार्च का समापन जिला मुख्यालय में करने की चर्चा की गई। साथ ही बैठक में आयोजन कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, जनभागीदारी तथा विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि आयोजन में युवाओं, सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, सांस्कृतिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम क्षेत्र की पहचान बनेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा किया जाए ताकि आयोजन सफल और प्रेरणादायी बन सके।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थलों पर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा, दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जाए। इसके अलावा 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली रन फॉर यूनिटी में सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाए । साथ ही सभी कार्यक्रमों का भारत सरकार की पोर्टल पर अपलोड भी किया जाए ।
इस अवसर पर दंतेवाड़ा विधायक चैतराम आटामी, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, महापौर संजय पांडेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, कार्यक्रम के संयोजक, प्रभारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि,जिलों से आए जनप्रतिनिधि, जिलों के नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे ।