बस्तर

नशे में धुत बुलेट सवार 2 युवकों पर जुर्माना
28-Mar-2021 3:29 PM
नशे में धुत बुलेट सवार  2 युवकों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 मार्च।
यातायात पुलिस ने शनिवार को बुलेट पर सवार होकर शहर मे  साइलेंसर से पटाखे छोडऩे व नशे में धुत बुलेट सवार 2 युवक को पकड़ा और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत  कार्रवाई भी की गई।   
यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया कि सूचना मिली कि शहर में बुलेट वाहन से साइलेंसर से फटाखा फोड़ते कुछ व्यक्ति घूम रहे हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक बस्तर दीपक झा एवं अति पुलिस अधीक्षक ओ.पी. शर्मा, के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक पंकज ठाकुर (यातायात) के मार्गदर्शन मे शिकायत पर शनिवार को  तस्दीक हेतु टीम रवाना किया। 

तस्दीक दौरान शहीद पार्क उषा पान भण्डार के पास बुलेट चालक को पकड़ा गया जो शराब के नशे में तेज रफ्तार एवं खतरनाक ढंग से अपने बुलेट क्रमांक सीजी-17- केके-6413 पर साइलेंसर से फटाखा फोड़ते शहर में उत्पात मचा रहा था जिसको पकडऩे उपरांत शासन द्वारा प्रदत्त ब्रीथएनालाईजर मशीन से चेक करने पर एल्कोहल की मात्रा पाया गया, जिसे मौके पर बुलेट वाहन जप्त कर धारा 185,184, 3/181, 112/183(1) 190(2) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।

न्यायालय द्वारा आरोपी वाहन चालक को 29,000/- अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। इसके अतिरिक्त नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 2 वाहन चालक पर कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को 10,000-10,000 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। 

यातायात पुलिस के द्वारा प्रतिदिन राष्ट्रीय राजमार्ग एवं शहरों में शराब के नशे में वाहन चलाने एवं यातायात नियमों कि अनदेखी  करने वालो पर  लगातार कार्यवाही की जा रही है और ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।
 


अन्य पोस्ट