बस्तर

जगदलपुर, 1 अप्रैल । कलेक्टर रजत बंसल के द्वारा प्राकृतिक आपदाओं के कारण पीडि़त 12 परिवारों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। आर्थिक सहायता प्राप्त करने वालों में बकावण्ड तहसील के ग्राम बोरीगांव के बुधराम की मृत्यु तालाब के पानी में डूबने से बड़ी बहन सोना को, ग्राम बिजागुड़ापरा के लच्छु कश्यप की मृत्यु तालाब पानी में डूबने से पिता लखु को, ग्राम बड़े जिराखाल के टीकाराम की मृत्यु सांप काटने से पिता फूलचंद को, ग्राम छिन्दगांव के फरसूराम की मृत्यु सांप काटने से पिता संतोराम को, ग्राम लावागांव मोहलई के मंगरा की मृत्यु मारकंडी नदी के पानी में डूबने से पत्नी सुखदयी को, ग्राम छिन्दगांव के बीरसिंग की मृत्यु नाला पानी में डूबने से पुत्र मेघनाथ को, ग्राम बारदा के जदूनाथ की मृत्यु मधु मक्खी के काटने से पत्नी सपोड़ी को, तोकापाल विकासखण्ड के ग्राम पोटानार के जग्गू की मृत्यु नाला पानी में डूबने से पत्नी रामबती को और ग्राम कोण्डालूर के पतिराम की मृत्यु कुंआ पानी में डूबने से पत्नी फूलमती को एवं ग्राम घाटधनोरा के मानसाय की मृत्यु सांप काटने से पत्नी सोनी को, ग्राम नैननार के सुदर कश्यप की मृत्यु तालाब पानी में डूबने से पिता मुन्ना को, बस्तर विकासखण्ड के ग्राम देउरगांव के गोपाल की मृत्यु बाढ़ पानी में डूबने से पत्नी पदमनी को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।