बस्तर

अफीम की तस्करी करते 2 बंदी
01-Apr-2021 8:56 PM
 अफीम की तस्करी करते 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,1 अप्रैल। अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते हुए अन्तरराज्यीय तस्कर सहित 2 लोगों को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अफीम 230 ग्राम, मोबाईल 2 नग, नगद राशि 14,000/- रूपये बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति जगदलपुर में अवैध मादक पदार्थ अफीम का संग्रहण कर बिक्री करने की फिराक में है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस का टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

 टीम के द्वारा बोधघाट चौक में दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर पकड़ा गया। दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ पर अपना नाम मनीष कुमार चांडक निवासी जोधपुर राजस्थान और सुजीत उर्फ भोलू विश्वकर्मा निवासी जगदलपुर का होना बताया। जिनकी तलाशी लेने पर मनीष कुमार चांडक, सुजीत उर्फ भोलू दोनों के कब्जे से 230 ग्राम अवैध अफीम मिला, जिसके संबंध में पूछताछ पर दोनों ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया एवं बताये कि उक्त अफीम झारखंड गुमला से मंगाकर ग्राहक के तलाश में जगदलपुर बोधघाट चौक पर आना बताया।

 दोनों के विरूद्व थाना बोधघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई है। जब्त अफीम की अनुमानित कीमत - 46,000/- रूपये आंकी गई है । पूछताछ पर आरोपी मनीष कुमार ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से जगदलपुर में किराये के मकान में रहकर उक्त कार्य कर रहा था ।

सभी मकान मालिकों से बस्तर पुलिस अपील करती है कि अपने किरायेदारों की जानकारी निकटतम थाने में दें एवं किरायेदारो के गतिविधियों को तस्दीक करने के पश्चात् ही मकान किराये पर देवें एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें ।


अन्य पोस्ट