बस्तर

सरपंच व पंचों ने की पटवारी को हटाने की मांग
01-Apr-2021 9:00 PM
 सरपंच व पंचों ने की पटवारी को हटाने की मांग

  मामला ग्राम पंचायत सरगीपाल का   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 1 अप्रैल। ग्राम पंचायत सरगीपाल की सरपंच व पंचों ने बस्तर कलेक्टर से पटवारी को हटाने लिखित शिकायत की है।

 ग्राम पंचायत सरगीपाल की सरपंच चंपा नाग ने शिकायत में बताया कि पटवारी जब से सरगीपाल में पदस्थ है, तब से उनके द्वारा शासकीय भूमि पर इनके रिश्तेदार एवं परिचित द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह पूर्व में भी कलेक्टर से इसकी शिकायत कर चुकी हंै, किंतु आज तक इस पर कार्यवाही नहीं की गई और ना ही इसकी जांच की गई है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोगों को मना करने पर धमकी भी उन्हें दी जा रही है।

उन्होंने मांग की है कि 9-10 वर्षों से जो लोग अपना मकान बनाकर रह रहे हैं, उन्हें स्थाई माना जाए। जो लोग खाली जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध रूप से कब्जा किए हैं उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने मांग की है कि वर्तमान पटवारी इस स्थान से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए, ताकि इस प्रकार के अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने पर रोक लग सके और नजूल सरकारी भूमि को बचाया जा सके।


अन्य पोस्ट