बस्तर

ग्रामीणों ने किया स्पंज आयरन फैक्ट्री का विरोध
01-Apr-2021 9:08 PM
 ग्रामीणों ने किया स्पंज आयरन फैक्ट्री का विरोध

जगदलपुर, 1 अप्रैल। बस्तर जिले के ग्राम पंचायत चपका में आदिवासियों का भारी विरोध दिखाई दे रहा है। ग्राम पंचायत चपका बस्तर का धार्मिक स्थान है, यहां भगवान शिव का प्राचीन मंदिर भी है, लोग दर्शन करने बड़े दूर दूर से आते हैं। इस स्थान पर रायपुर स्पंज आयरन की फैक्ट्री के लिए भूमि अधिग्रहण होना है। इस फैक्ट्री का क्षेत्र लगभग 100 एकड़ का होना था, जिसमें 45 एकड़ भूमि फैक्ट्री द्वारा ली जा चुकी है।

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ ग्राम पंचायत के लोगों ने फर्जी ग्रामसभा कर फैक्ट्री मालिक को भूमि की एनओसी दे दी है। यदि चपका में स्पंज आयरन फैक्ट्री लगेगी तो उसका  दूषित पानी काकड़ीघाट नदी से चित्रकोट तक बहेगा। फैक्ट्री के लगने से पर्यावरण व आम जनों को काफ़ी नुकसान होगा । जिसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण आदिवासी का धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री लगने की प्रकिया चालू की गई तो रोड पर हम सब ग्रामीण चक्काजाम करेंगे।

 


अन्य पोस्ट