बस्तर

शादी का झांसा देकर रेप, बंदी
01-Apr-2021 9:01 PM
शादी का झांसा देकर रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,1 अप्रैल। बहला-फुसलाकर नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर रेप करने वाले एक व्यक्ति को परपा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है।

परपा थाना प्रभारी बी आर नाग ने बताया कि 29 मार्च को प्रार्थी ने थाना उपस्थित होकर बताया कि उसकी बेटी को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसला कर ले गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर एश्वर्य चंद्राकर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।

 मुखबिर एवं सायबर सेल जगदलपुर से जानकारी मिली कि गुम नाबालिग ग्राम बड़े आमाबाल थाना भानपुरी क्षेत्र में है। जानकारी मिलते ही तत्काल गठित टीम को ग्राम बड़े आमाबाल की ओर तत्काल रवाना किया गया, जो बड़े आमाबाल के खरियापारा पंहुचकर गुम नाबालिग को शामु कुमार बघेल के कब्जे से छुड़ाया गया। नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगा कर ले गया एवं बलात्कार किया है। बताने पर प्रकरण में धारा 366क, 376 भादवि, 06 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई तथा आरोपी शामु कुमार बघेल उर्फ गोलू उम्र 22 साल निवासी कालीपुर को पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उपरोक्त अपराध करना स्वीकार किया गया। जिस पर आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट